चकिया । विश्व हिंदू परिषद का कार्यालय नगर परिषद स्थित बीएलएस विद्यालयके निकट अवस्थित पतंजलि संस्थान परिसर में रविवार को खुला । उद्घाटन बतौर अतिथि विहिप के उमेश सिंह, विजय श्री, राजेंद्र सिंह, प्रभु प्रसाद, गोविंद गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर सामूहिक रूप से किया। इस दौरान कहा कि शहर में विहिप का कार्यालय खुल जाने से हिंदू समाज को लाभ मिलेगा। किसी प्रकार की परेशानी होने पर कार्यालय से सीधे संपर्क स्थापित किया जा सकेगा। संगठन का कार्य ज्यादा तेजी से होगा। विहिप नगर परिषद के लक्ष्य व उद्देश्य को मजबूती प्रदान करेगी। मौके पर अनिल कुमार चौधरी, बिपिन कुमार, नीरज यादव, मनीष खोका, नवीन गुप्ता, भोला सिंह, अजय सिंह, अमन गुप्ता, प्रभु प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।
कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरा पंचायत गढ़वा गांव के समीप नहर के बगल में बुधवार की रात एक किशोर की गला काट कर हत्या कर दी गई। नहर पर हत्या कर शव को घसीटते हुए मक्का के खेत में फेंक दिया गया । गला काटने के साथ ही शरीर के कई जगहों पर तेजधार हथियार का जख्म मिला है। मंगलवार को शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । किशोर की हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। किशोर की पहचान राजापुर मठिया निवासी अफसर मंसूरी के पुत्र शमशाद आलम ( 17 ) के रूप में हुई है। कोटवा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। वही एफएसएल की टीम ने कई सबूत इक्कठा किया ।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सदर 2 जितेश कुमार पाण्डेय, केसरिया सर्किल इंस्पेक्टर मुनीर आलम द्वारा पहुंच कर बारीकी से घटना की जांच की गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि किशोर बाहर से तीन दिन पूर्व ही घर आया था। वह गुजरात में रहकर नट बोल्ट के कम्पनी में काम करता था। पिता के मठिया चौक स्थित मुर्गा मीट दुकान से धंधा कर घर चला गया । बाद में वह घर से फिर चौक पर गया और भुजा अंडा खाया लेकिन घर नहीं पहुंचा। परिजन रात भर उसको खोजते रहे । पता नहीं चलने पर परिजन थाना में लापता होने का आवेदन देने की प्रक्रिया कर रहे थे इसी बीच शव मिलने की सूचना मिली । लोगों द्वारा इसकी सूचना थाना को दी गई। घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों पर कुछ भी कहने से इनकार कर रही है। मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया है । कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।