चकिया और कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बीच स्थित वृंदावन तालाब में एक साथ तीन युवतियों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पहले पुलिस ने इसे दो थाना क्षेत्रों के बीच का मामला मानते हुए जांच में देरी की, जिससे काफी समय तक तीनों शव पानी में ही पड़े रहे। जब एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के आदेश दिए, तब शनिवार को तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया। घटना के बाद कुछ लोग तीनों युवतियों की हत्या की आशंका जता रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि यह हादसा या आत्महत्या हो सकती है। कुछ का कहना है कि शव पानी में बहकर यहां आए हैं। इस तालाब में वर्षों से पानी भरा हुआ है।
बड़ा सवाल यह है कि तालाब के आसपास न तो शमशान घाट है और न ही कब्रिस्तान, तो फिर तीनों युवतियों के शव कहां से आए? मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं, कुछ पुलिसकर्मी यह भी मानते हैं कि शवों की स्थिति देखकर लगता है कि ये किसी समय मिट्टी में दफनाए गए थे, जो अब पानी में तैरने लगे हैं। हालांकि, मामले की स्पष्टता एफएसएल टीम की रिपोर्ट के बाद ही संभव होगी, क्योंकि तीनों शव पूरी तरह सड़ चुके हैं और इन्हें पहचानना काफी मुश्किल है।
केसरिया महोत्सव की तैयारियों के सिलसिले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक श्री स्वर्ण प्रभात ने आगामी केसरिया महोत्सव के लिए निर्धारित स्थल, जो पिछले साल भी उपयोग में लाया गया था, का दौरा कर स्थिति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने समारोह में आने वाली भीड़ को देखते हुए भीड़ नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी चकिया को आवश्यक निर्देश दिए।
महोत्सव में शामिल होने वाले विशेष अतिथियों की सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें हेलीपैड का निर्माण और आयोजन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था भी शामिल थी। जिलाधिकारी ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर आगमन और निकास की अलग-अलग व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का भी सुझाव दिया और विभिन्न स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाने की आवश्यकता पर बल दिया। पीतांबर चौक और लाला छापर की ओर से आने वाले मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती का आदेश भी दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि चूंकि आयोजन का समय कम रह गया है, इसलिए सभी कार्यों पर ध्यान देते हुए उन्हें समय सीमा के भीतर पूरा किया जाना चाहिए। इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आयोजन की रूपरेखा, स्थल, मंच, प्रकाश व्यवस्था, विभिन्न विभागों के स्टॉल, पार्किंग और कलाकारों के चयन जैसे मुद्दों पर अनुमंडल पदाधिकारी चकिया और अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की।