Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

मधुमक्खी व मत्स्य पालन से किसानों की बढ़ेगी आय

केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने रविवार को चकिया के बैशाहा में किसानों को खेती से अधिकाधिक लाभ मिलने के उपायों पर चर्चा की तथा इसके उपाय भी बताए। उन्होंने कहा कि आज करीब पन्द्रह हजार किसान अलग-अलग तरीके का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पांच सौ महिलाएं मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण लेकर अपना और परिवार का जीविकोपार्जन कर रही हैं। उन्होंने किसानों से धान व गेहूं के साथ इन अच्छी आमदनी वाले फसल के उत्पादन की भी बात कही। उन्होंने कहा कि बांस लगा कर भी किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा मधुमक्खी तथा मत्स्य पालन में भी अपार संभावनाएं हैं।

जिले भर में 150 लोग मधुमक्खी तथा 400 लोग मत्स्य पालन कर अपनी आजीविका बखूबी चला रहे हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार की जानकारी पिपरा कोठी स्थित केन्द्र से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध केन्द्र खोलने पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि किसानों के हितों के लिए सरकार दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना पर कार्यरत हैं। इसके तहत हर खेत को बिजली के खंभे से जोड़ने का प्रावधान है। दिसंबर 2019 तक सभी खेतों को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।इस बिजली के लिए किसानों को न्यूनतम 85 पैसे प्रति यूनिट ही देने होंगे।

इस दौरान उन्होंने राजकिशोर ठाकुर के घर से बूढ़ी गंडक बांध तक सड़क निर्माण की बात भी कही। इसके साथ ही प्रखंड के बलोचक कोन्हिया टोला से अहिरौलिया होते हुए नगर जाने वाले मार्ग पर 1200 मीटर पीसीसी सड़क के निर्माण का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक श्यामबाबू यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कृषि मंत्री ने वैशाहा गांव मे जल्द ही दुग्ध सेन्टर खोलने की बात कही। पीड़ित परिवार से मिले कृषि मंत्री: इस दौरान केन्द्रीय मंत्री बैशाहा गांव में घटित दर्दनाक घटना से आहत परिवार से मिले और सात्वना दी। उन्होंने परिवार को जिविकोपार्जन हेतू पांच बकरीयां भी उपलब्ध कराई। ाृतका धनवंती की सास मधु देवी को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने उपस्थित क्षेत्रीय विधायक से हर संभव सहायता देने की बात भी कही। बीते शुक्रवार बैशाहा गांव में एक महिला और उसके तीन अबोध बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। मौके पर रोहित सिंह, नीरज सिंह, मनोज सहनी, राजा सहनी, काशी सहनी सहित अन्य मौजूद रहे।

Source: livehindustan

0 Comments

There are no comments yet

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.