बाईक और टेंपू की टक्कर में युवक की मौत, दूसरा घायल
चकिया थाना क्षेत्र के बाराघाट पुल पर देर रात सड़क दुर्घटना में एक 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं दूसरा साथी भी जिंदगी मौत से जूझ रहा है। बताया जाता है कि मधुबन थाना के भंगरुआ गाँव के नवल किशोर राय का 20 वर्षीय पुत्र अमरेंद्र कुमार और उसका दोस्त संजय कुमार दोनों देर रात किसी आवश्यक काम से बाईक से चकिया की ओर जा रहे थे।
इस दौरान टेंपो और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई और अमरेंद्र कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा दोस्त संजय कुमार का गंभीर हालत में निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते हैं चकिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ली है । वही आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया ।
source: दैनिक उजाला
0 Comments