एनएच 27 पर पलटा मध निषेध का स्कार्पियो, चालक गंभीर
चकिया थाना क्षेत्र के बैशाहा एनएच 27 पर स्थित एसआरएपी कॉलेज के पास शनिवार को मधुबन उत्पाद विभाग की स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। इस घटना में चालक संतोष कुमार के अलावा गृहरक्षक कुंदन कुमार, बाला लखिन्द्र, और बिन्देश्वर प्रसाद समेत कुल चार लोग घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर 112 वाहन ने सभी घायलों को चकिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इलाज के दौरान चिकित्सक ने चालक संतोष कुमार को बेहतर उपचार के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। बताया गया कि स्कार्पियो (बीआर30एजी9246) शनिवार को तेल लेने मुख्यालय जा रही थी, तभी यह अनियंत्रित होकर पलट गई। अनुमंडल अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक डॉ. राजीव ने कहा कि चालक को मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच भेजा गया है, जबकि अन्य तीन घायलों का इलाज जारी है।
0 Comments