Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Author: apventure

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों ने निकाली रैली, वोट करने के लिए किया गया प्रेरित

बाबूलाल साह कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान रैली निकाली गई व विद्यालय परिसर में पेंटिंग प्रतियोगिता तथा निर्वाचक साक्षरता क्लब कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के शिक्षक व छात्राओं से शपथ पत्र लिया गया। रैली विद्यालय परिसर से प्रभारी प्रधानाध्यापिका एकता वर्मा के नेतृत्व में निकाली गई। जो शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण की। इस दौरान शामिल बच्चों ने “पहले मतदान, फिर जलपान, “सत्य व ईमान से सरकार बने मतदान से” आदि गगनभेदी नारे लगाए। रैली में शिक्षक मृगेंद्र कुमार सिंह, प्रेम कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद, जगन्नाथ प्रसाद ,ममता मिश्रा सहित अन्य शिक्षक अभिभावक शामिल हुए। वहीं विद्यालय में निर्वाचक साक्षरता क्लब के तहत नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सुनील कुमार श्रीवास्तव एवं वरीय शिक्षक सह नोडल पदाधिकारी मृगेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में छात्राओं को मतदान के लिए प्रेरित करने पर बल दिया गया। मतदान से संबंधित विषयों पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम चित्रांगदा, द्वितीय संजना कुमारी व तृतीय सलोनी कुमारी रही। इस बाबत प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने बताया कि सफल छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। 

मतदान करने के लिए शपथ पत्र के साथ छात्राएं व शिक्षक। 

source: bhaskar.com

सेवानिवृत्त कर्नल के घर डकैती मामले में एक गिरफ्तार

चकिया थाना के बारा गोविन्द गांव निवासी रिटायर्ड कर्नल पूण्यदेव राय के घर में बीते छह मार्च को डाका डालकर दस लाख की संपति लूटने के साथ गृहस्वामी सहित उनके भाई अजय देव को बदमाशों ने जख्मी कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए राजेपुर निवासी ज्ञानचंद्र सहनी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूटी गई सेलफोन को पुलिस ने बरामद कर लिया है। चकिया डीएसपी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले में अब तक कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें राजेपुर निवासी बाबूलाल पासवान उर्फ बुढ़वा व सिकंदर सहनी को जेल भेज दिया गया है। वहीं लूटी गई कम्प्यूटर भी जब्त किया गया है। मामले में कम्प्यूटर पर पाए गए फिगर प्रिट निकाला जाएगा, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए न्यायालय को लिखा गया है। अनुमति मिलने के बाद सभी गिरफ्तार बदमाशों के फिगर प्रिट निकाला जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। चकिया के पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह लगातार छापेमारी कर रहे है। अब तक कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

source: jagran.com

रोजगार की संभावनाओं पर लगाया विराम : मेहसी

मेहसी । देश में लीची के सर्वाधिक उत्पादन को ले मेहसी का नाम शीर्ष पर आज भी चमक रहा है। इसे संजोए रखने के लिए काम भी हो रहे हैं। इस पर शोध भी हो रहे हैं। हर बार नए पौधे भी लगते हैं। लीची के साथ शहद उत्पादन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस दिशा में कृषि विभाग द्वारा उद्यान के माध्यम से किसानों के बीच शहद संग्रह के लिए उपकरण भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। किसान इससे जुड़ भी रहे हैं। विभाग मदद के साथ अनुदान भी दे रहा है। वैज्ञानिक प्रशिक्षण दे रहे हैं। पुरुष के साथ-साथ महिला किसानों को भी प्रोत्साहित कर शहद संग्रह को रोजगार से जोड़ने की कवायद तेज हो गई है। हालांकि, मधु प्रशोधन शुरू नहीं हो पाने का दर्द शहद उत्पादन से जुड़े किसानों के चेहरे पर सीधे दिख जा रहे हैं। जो निर्माण के 17 वर्ष बाद भी चालू नहीं हो सका। कई अधिकारी आए और गए, लेकिन किसी ने उस कंपनी को खोजने की जहमत नहीं दिखाई, जिसे चेक के माध्यम से भुगतान किया गया। विधान परिषद में मामला उठा लेकिन, नतीजा ढाक के तीन पात। बीच के समय में एक कंपनी ने मशीन भी लगाए। उम्मीद जगी और करीब दस हजार लोगों को रोजगार से जोड़ने की संभावनाएं प्रबल हो गई। दुर्भाग्य यह कि केंद्र में ताले लटक गए और उम्मीदें पूरी नहीं हुई। मेहसी से शशिभूषण कुमार की रपट। दस हजार लोगों को मिलेगा रोजगार हम खड़े हैं पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र स्थित लीची उत्पादक क्षेत्र लीचीपुरम मेहसी में शहद उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए डेढ़ दशक पूर्व 11.17 लाख की लागत से बने मधु प्रशोधन संयंत्र के पास। तब इसके स्थापना का उद्देश्य शहद उत्पादन को बढ़ावा के साथ-साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना था। यह नगर पंचायत के वार्ड एक से चार के परिक्षेत्र के केंद्र में स्थापित है। आगे बढ़े तो मधु प्रशोधन के बंद पड़े भवन के आसपास शहद के उत्पादन व व्यवसाय से जुड़े आनंदी ठाकुर, योगेंद्र मिश्रा व कपिलदेव शुक्ला मिले। इनके मन में इसके शुरू नहीं होने की कशक समझी जा सकती है। आनंदी ठाकुर कहते हैं इसके निर्माण से यह आस जगी थी कि अब मेहसी देश की पटल पर लीची के साथ शहद के उत्पादन के लिए भी चर्चित होगा। रोजगार बढ़ेंगे। लोगों की माली हालत बदलेगी। साथ ही समाज की सूरत भी..। योगेंद्र मिश्रा कहते हैं इसके निर्माण के समय यह समझा जाता था कि दस हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा। लेकिन, होनी को कुछ और मंजूर था। यह भी चर्चा रही कि मशीन की आपूर्ति करने वाली कंपनी का भुगतान का पैसा लेकर चंपत हो गई। बाद में एक मशीन पहुंची जो आज तक चली नहीं। तो जिम्मेदार कौन है..। और क्या कार्रवाई हुई यह आज भी यक्ष प्रश्न बना हुआ है। कपिलदेव शुक्ला का भी दर्द कुछ इस तरह का ही है। कहते हैं अगर यह शुरू हो गया होता तो आज मेहसी देश के पटल पर अपनी अलग पहचान बनाता। रोजगार की तलाश में युवाओं को भटकने की विवशता नहीं होगी। हरियाणा की कंपनी को मिली थी मशीन लगाने की जिम्मेदारी


इस परियोजना में उपयोग होने वाली मशीनों को उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा की एक कंपनी का चयन किया गया। मशीन आने में देरी होने पर जब पड़ताल हुई तो कंपनी ने एक मशीन भेज दी, वह भी खराब। लोगों कि शिकायत पर जब जिला प्रशासन ने कंपनी की खोज शुरू की तो पता चला कि हरियाणा में इस तरह की कोई कंपनी ही नहीं है। इस बीच मशीन लगाने पहुंचे कंपनी का चीफ एक्सक्यूटिव अजय परासर भी बिना मशीन लगाए फरार हो गए। चेक से कंपनी को भुगतान किए जाने के बाद भी इस दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। संभावानों को भांप जिलाधिकारी ने शुरू की थी पहल मेहसी में मधु प्रशोधन की अपार संभावनाओं को देखते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी दीपक कुमार ने शहद प्लांट लगाने की पहल शुरू की थी। जिलाधिकारी हीरालाल ने पहल को आगे बढ़ाते हुए वर्ष 2003 में मशीन की आपूर्ति के लिए निविदा निकाली। तब जिलाधिकारी एस शिवकुमार के कार्यकाल में हरियाणा की एपीजी इंस्ट्रीज, टिंबर मार्केट सहारनपुर रोड यमुनानगर की संगम इंजीनियरिग व‌र्क्स का चयन मेहसी में प्रोसेसिग प्लांट स्थापित करने के लिए किया गया। कंपनी ने कुछ दिन बाद मशीन गिराया और चालू करने के लिए 10 केवीए के जेनरेटर की बात कही, जिसे लगाया गया, लेकिन कंपनी का एक्सक्यूटिव परासर भुगतान ले बिना मशीन चालू कराए फरार हो चुका था। विधान परिषद में भी गूंजा मामला घोटाला के रूप में इस प्रकरण के सामने आने के बाद विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय ने 01 जून 2004 को विधान परिषद में इस मामले को उठाया। विधान परिषद के सभापति द्वारा भेजे गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव को पटना से 122 किलोमीटर मेहसी पहुंचने पर एक वर्ष नौ माह लग गए। 23 मार्च 2006 को इसके मेहसी पहुंचने के साथ प्रशासन में थोड़ी-सी हलचल दिखी। लेकिन, कहावत ढाक के तीन पात वाली साबित हुई। लोग नाउम्मीद हो चुके थे। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। सरकारी बाबू की ठसक देख लोगों ने भी चुप्पी साध ली। स्वयंसेवी संस्था को मिली जिम्मेदारी जांच का मामला शांत होने के बाद जिला प्रशासन ने खादी ग्रामोद्योग के विशेषज्ञों को बुलाकर इस मशीन को प्रारंभ कराने का भी प्रयास किया, लेकिन विशेषज्ञों ने इसे नकारा घोषित कर दिया। बाद में 2008-09 में जिला प्रशासन ने वत्स भारती नामक स्वयंसेवी संस्था को मशीन चलाने की जिम्मेदारी सौंपी। संस्था ने प्रखंड मुख्यालय में स्थापित भवन पर बड़े अक्षरों में अपना नाम तो लिखवा दिया, लेकिन मशीन को चालू करने की दिशा में कोई पहल नहीं हुई। 17 वर्षो के लंबे इंतजार के बाद भी प्रोसेसिग प्लांट के चालू होने की आशा आज भी शहद उत्पादकों में दिख रही हैं। शहद उत्पादक इस प्रकरण में उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग भी जिलाधिकारी रमण कुमार से की है।

source: jagran.com

अभाविप ने प्राचार्य को छात्रों की समस्या से कराया अवगत

एसआरएपी कॉलेज की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिष्टमंडल ने शनिवार को प्राचार्य से मिलकर उन्हें छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें विश्वविद्यालय से स्नातक तृतीय खंड के टीआर के आने में देरी होना सहित अन्य समस्याएं थी। प्राचार्य ने बताया कि विज्ञान तथा कला का टीआर कॉलेज में उपलब्ध है। वाणिज्य का टीआर जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। शिष्टमण्डल में कॉलेज प्रतिनिधि एवं नगर सह मंत्री अमित शर्मा, कॉलेज अध्यक्ष आशुतोष कुमार, छात्रसंघ कोषाध्यक्ष बृजराज, मंत्री श्रीकांत गुप्ता, राहुल गुप्ता, नवीन कुमार, महासचिव सौरभ पांडेय, आनंद सिंह, सुजीत शर्मा थे। 

source: bhaskar.com

बाइक की ठोकर से साइकिल सवार घायल

चकिया| शहर के मुजफ्फरपुर रोड में आरएम पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार ने एक साइकिल सवार को ठोकर मार दिया। जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि बाइक सवार घटनास्थल पर गाड़ी छोड़ भाग निकला। घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। उसकी पहचान शशिकांत शर्मा ग्राम परसौ नी खेम निवासी के रूप में की गई है। 

source: bhaskar.com

पूजा में शामिल होने गया युवक लापता, प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के घासी पाकड़ गांव निवासी सरस्वती देवी ने अपने पुत्र कृष्णा साह 20 वर्ष का अपहरण कर लिए जाने की शंका व्यक्त करते हुए थाना में आवेदन देकर तीन ग्रामीणों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। कहा है कि रविवार को गांव में ही हो रहे पूजा में शामिल होने के लिए उक्त सभी लोग उसके पुत्र को बुला कर ले गए। वह अभी तक नहीं लौटा है। कहा कि आरोपितों ने पूर्व में उसके पुत्र को जान से मार देने की धमकी दी थी। 

source: bhaskar.com

नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा

अनुमंडल क्षेत्र के वृंदावन परसौनी गांव अवस्थित कैलाश आश्रम परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी महायज्ञ हेतु बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 1100 महिलाओं ने भाग लिया। यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर चकिया नगर भ्रमण करते हुए बारा घाट गंडक नदी पहुंचा। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भर जल यात्रा वापस यज्ञ स्थल पहुंच कर समाप्त हो गई। इस यज्ञ के मुख्य आचार्य के रूप में सीताराम दास शास्त्री,जबकि जल यात्रा को सफल बनाने में प्रमोद कुमार कुशवाहा, अच्छेलाल प्रसाद, सत्येंद्र सिंह, अरुण बैठा, महेश यादव, विजय कुशवाहा, चंद्रिका सिंह, अमीर राय, सुरेश सिंह, रामनिवास शाह, रूपन सिंह, राजेश्वर सिंह, प्रदीप राय, विनय राम, रामविलास साह, भागल, रामेश्वर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे। इस महायज्ञ में संत समागम प्रवचन, रभंडारा सहित मेला का भी आयोजन किया गया है। 
महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा में शामिल लोग। 

source: bhaskar.com

विनय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से नाराज लोगों ने एनएच व एसएच को पांच घंटे तक किया जाम

रामपुर खजुरिया पंचायत के पूर्व सरपंच पुत्र विनय गिरि की हत्या को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ब्रेन हेम्ब्रेज बताए जाने की खबर सुनते ही क्षेत्र के लोग आक्रोशित होकर सड़क पर उतर गए। सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को दस बजे दिन में एनएच 28 पथ को दुबौली बांध व खजुरिया मलंग बाबा के मंदिर के समीप एवं राज्य मार्ग 74 को खजुरिया चौक के समीप के साथ ही चौक के इर्द गिर्द सभी लिंक पथों को करीब पांच घंटे तक जाम कर दिया। इससे वाहनों की लंबी कतार खजुरिया चौक से करीब आठ आठ किमी चारो दिशाओं में लग गई। प्रदर्शनकारी घटना की सीबीआई से जांच कराने के साथ जाम स्थल पर डीएम व एसपी की बुलाने की मांग कर रहे थे। जाम के करीब चार घंटे बाद चकिया डीएसपी शैलेन्द्र कुमार पहुंचे। जहां उन्हें भी प्रदर्शनकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। उन्होंने लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया। वही डीएसपी के कहने पर ग्रामीणों ने उन्हें एक आवेदन दिया। जिसे अपने हाथों एसपी को देने के साथ अविलंब कार्रवाई करने की आश्वासन दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन व सदर अस्पताल के सीएस हत्याकांड की लीपा पोती कर रही हैं। मामले को रफा-दफा करने में विभाग जुटी है। इस हत्याकांड की जानकारी पुलिस को पता है, की हत्यारा कौन है। मगर मामले को ठंंडे बस्ते में बंद करना चाहती है। विनय को पहले से हार्ड या बीपी की कोई शिकायत नहीं थी। विनय की हत्या हुई है और विभाग हत्यारे को बचा रही है।

source: bhaskar.com

गौशाला परिसर में समारोह आयोजित कर एसडीओ को दी गई विदाई

शहर के केसरिया रोड स्थित गौशाला परिसर में मंगलवार को विदाई समारोह आयोजित कर निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी संजय सिंह को विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संदीप सुल्तानिया सहित अन्य ने एसडीओ को स्मृति चिह्न, अंग वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया। कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण व स्थापना का क्रम चलता रहता है। लेकिन निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी ने गौशाला के सर्वांगीण विकास में बड़ा योगदान दिया, जो भुलाया नहीं जा सकता है। मौके पर प्रदीप अग्रवाल, टुन्ना पाठक, प्रेम चनानी, गोपाल रूंगटा, संदीप तुलस्यान, बिहारीलाल तुलस्यान, विजय तोदी, भरत तुलस्यान, पवन चनानी, अनमोल मोदी, सहित अन्य मौजूद थे ।

source: bhaskar.com

मधुबन में टेंपो लूटकांड के आरोपी को भेजा गया जेल

मधुबन | पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर राजेपुर, फुलवरिया गांव से बिगन राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसकी गिरफ्तारी इसी के घर से की गई। बिगन 2013 के जितौरा टैंपू लूट कांड का मुख्य आरोपी है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था। 

source: bhaskar.com