Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Author: Chakia

चकिया सीओ निकले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

चकिया अंचलाधिकारी का बुधवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आया हैं। वे बुखार व सर्दी खांसी से पीड़ित होने के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में कोविड 19 की एंटीजन किट से जांच कराए थे। इसकी जानकारी अंचलाधिकारी ने दी। पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में ही आइसोलेट कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को रेफरल अस्पताल में एंटीजन किट से 28 लोगों की जांच की गई, जिसमें अंचलाधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। सीओ का पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों, कर्मचारियों,जनप्रतिनिधियों व आमजनों में हड़कंप मचा हुआ हैं।

स्थानीय विधायक श्यामबाबू यादव भी बाढ़ राहत कार्य को लेकर लगातार उनके संपर्क में रहे हैं। उन्होंने विधायक व बीडीओ अब्दुल कयूम के साथ बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत का वितरण किया है। वितरण से लौटने के बाद उनको पता चला कि रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। सीओ के पॉजिटिव होने की सूचना के बाद स्थानीय विधायक, बीडीओ, सीओ के संपर्क में आए कर्मचारियों व सीओ के परिवार के सदस्यों की जांच कराई जाएगी।

source: Jagran

भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा

अनुमंडल क्षेत्र के वृंदावन चौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर में हो रहे (दुर्गा पूजा) चैत्र नवरात्र को लेकर शुक्रवार को गाजे-बाजे, हाथी -घोड़ा, रथ के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 1051 कन्याओं ने भाग लिया। कलश यात्रा पूजा स्थल से शुरू होकर फुलवरिया, माधोपुर गांव का भ्रमण करते हुए बलि बेलवा नहर पहुंची। जहां आचार्य संजय कुमार ओझा के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं ने जलबोझी किया। जल भर कर यात्रा वापस पूजा स्थल पहुंची।
पूजा व जल यात्रा को सफल बनाने में श्रीदुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अवधेश कुमार साह, सचिव हरेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार साह, व्यवस्थापक रामनरेश साह व उजाला कुमार, बृज राज कुमार, हरेन्द्र प्रसाद, हरिकिशोर साह, नवल प्रसाद, रवि कुमार, रंजीत गोस्वामी, शशिकांत पांडेय, भूखल सिंह सहित विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य शामिल थे।
ज्ञात हो कि पूजा की शुरुआत इस वर्ष से हुई है। मेला में विभिन्न प्रकार के झूला सहित अन्य मनोरंजन के साधन का भी आयोजन किया गया है। 

चकिया में नवरात्र पूजा के दौरान निकाली गई कलश यात्रा में शामिल लोग। 

13 अप्रैल तक आर्म्स जमा करेंगे लाइसेंसधारी लोग

थाना क्षेत्र में कुल 85 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी हैं। जिसमें शुक्रवार तक 16 अनुज्ञप्तिधारियों ने अपना शस्त्र थाना में जमा करा दिया है।

इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि बचे अनुज्ञप्तिधारी 13 अप्रैल तक शस्त्र जमा कराएं, नहीं तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। 

डकैती कांड का आरोपित कचहरी चौक से धराया

चकिया थाने क बारागोविन्द गांव के रिटायर्ड कर्नल पुण्यदेव देव के घर डकैती में शामिल बदमाश को चकिया पुलिस ने कचहरी चौक से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूट की साड़ी व बैग बरामद किये गये। गिरफ्तार डकैत का नाम भुनटुन राय है, जो राजेपुर थाना क्षेत्र के मुरना पुर गांव का निवासी है। चकिया इंस्पेक्टर संजय कुमार का कहना है कि वह चार जिलों में तीस डकैती कांड में चार्जशीटेड है। पुलिस टीम उससे पूछताछ कर रही है। 06 मार्च की रात चकिया थाना के बारागोविन्द निवासी रिटायर्ड कर्नल पुण्यदेव देव के घर से डकैतों ने तीस लाख की सम्पत्ति लूटी थी। इस मामले में अज्ञात पर चकिया थाने में एफआईआर दर्ज की गयी थी। घटना के बाद पुलिस पूर्व में तीन डकैतों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज चुकी है। कचहरी चौक से धराया भुनटुन से पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वीचम्पारण, बेतिया जिलों में डकैती के कई मामले दर्ज है। तीस कांडों में उसके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है।

source: livehindustan.com