Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Accident

Chakia News Graphic Banner

बरमदिया की महिला की कोलकाता में ट्रेन से कटकर मौत

चकिया थाना क्षेत्र की बरमदिया वार्ड 2 निवासी महिला की कोलकाता के श्रीरामपुर स्टेशन पर रेल से कट कर मौत हो गई।मृतक महिला स्व संजय कुमार पैंतालीस वर्षीय पत्नी अस्तुरन देवी बताई जाती है । मृतका कोलकाता से सब्जी का व्यापार करती थी । घटना शनिवार की बताई जाती है. सब्जी लोड करने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई । जिससे उसकी मौत हो गई।प्रशासन द्वारा मृतका का पोस्टमार्टम कोलकाता में कराया गया।जिसके बाद सोमवार सुबह एंबुलेंस से उसका शव चकिया थाना स्थित बरमदिया उसके घर पहुंचा। मृतका को एक दिव्यांग पुत्र हैं । उसकी दो पुत्रियां हैं जिसमें एक की शादी हो चुकी है। दुसरी पुत्री की शादी अगले माह होनी थी । महिला की मौत से पूरे परिवार के सामने बड़ा संकट आ खड़ा हुआ है।

Source: दैनिक उजाला

Chakia News Graphic Banner

विशुनपुर में अज्ञात वाहन के ठोकर से वृद्ध महिला की मौत

कोटवा प्रखंड के भोपतपुर थाना के विशुनपुर भगाड़ी गांव में रविवार की संध्या अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान उक्त गांव के बूटाई यादव की पत्नी मरछाई देवी उर्फ मूर्ति देवी (74) के रुप में हुई है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज कर पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है । मृत महिला के परिजनों द्वारा थाना में अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है महिला अपने घर के समीप सड़क पार कर रही थी। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। घायल अवस्था में महिला को इलाज के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को तत्काल कब्जे में ले लिया गया। सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन शव के दाह संस्कार में लगे हुए हैं। थानाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार विक्की ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। अभी तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

source: दैनिक उजाला

Chakia News Graphic Banner

सड़क दुर्घटना: तीन की मौत | चकिया की खबर


पिपरा थाना क्षेत्र के बखरी बजार समिप शनिवार कि देर रात अज्ञात वाहन कि ठोकर लगने से बाइक सवार एक बालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद तीनों को स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चकिया पहुंचाया। जहां दो लोगों की मौत हो गई।गंभीर रूप से घायल बालक को बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया ।

मृतकों कि पहचान मोतिपुर थाना के महवल कोहियो गाँव निवासी नंद किशोर प्रसाद कुशवाहा 35 वर्ष एवं उनके मित्र उसी गाँव के जितेंद्र सिंह 38 वर्ष व उनके पुत्र सुजीत कुमार 7 वर्ष के रूप में किया गई है। घटना कि सुचना पर पीपरा पुलिस घटना स्थल पहुँची तथा मृतको के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है । जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया ।घटना कि पुष्टि थाना अध्यक्षे अम्बेस कुमार ने किया है। मिली जानकारी के अनुसार तीनो मृतक एक वाईक पर सवार होकर विशुनपुरो गाँव से बरात जा रहे थे । ईसी क्रम मे बखरी बजार समिप अज्ञात वाहन ने वाईक मे ठोकर मार दी।

source: दैनिक उजाला – जिला संवादाता

बूढ़ी गंडक नदी से एक अज्ञात शव बरामद

चकिया थाना क्षेत्र के बूढ़ीगंडक नदी के बाराघाट पुल के नीचे नदी में एनडीआरएफ की टीम को एक अज्ञात युवती का शव मिला है। शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। मृत युवती लाल रंग की सलवार व समीज पहनी हुई है। इसकी जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने दी। वहीं बताया जाता है कि एनडीआरएफ की दस जवान एक महिला के शव को ढूढ़ने उक्त नदी में गयी थी जहां पर एक अज्ञात युवती का शव पुल के नीचे मिला है। बताया जाता है कि जिस नवविवाहिता का शव एनडीआरएफ के जवान ढूढ़ने गए थे। उस महिला का मायका बरमदिया गांव में है। शादी बीते साल माधोपुर गांव में हुआ था। महिला का मेहसी में भी घर है वह वही रहती थी। ससुराल वालों ने महिला के गुम होने संबंधी आवेदन पांच दिन पूर्व में दिया था ।मेहसी पुलिस मामला दर्ज कर महिला के ससुराल वाले के अनुरोध पर एनडीआरएफ की टीम को बुला कर महिला का शव नदी में शव ढूंढ़ रहे थे। इसी बीच अज्ञात युवती का शव एनडीआरएफ के जवान को मिला । इसकी जानकारी एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने दी।

source: livehindustan

Chakia News Graphic Banner

केसरिया: नयागांव के युवक की हरियाणा में हुई मौत

थाना क्षेत्र के नयागांव के एक नवयुवक की रविवार को हरियाणा के गुरुगाव में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। मंगलवार को शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया।देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई। ग्रामीणों ने नम आंखों से विदाई दी। उसका दाह संस्कार कर दिया गया। मृतक नयागाँव के मदन पासवान का 22 वर्षीय रितिक कुमार बताया जाता है।

परिजनों ने बताया कि दिल्ली के नजदीक गुरुगावां में रह कर किसी निजी कम्पनी में काम करता है। गत रविवार को गुरुगावां में शाम को बाइक से समान खरीदने बाजार जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रहे बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई। रितिक बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे मौजुद लोगों ने अस्पताल पहुँचाया लेकिन अस्पताल में वह दम तोड़ दिया। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। अभी शादी भी नहीं हुई थी। घर का बड़ा चिराग ही बुझ गया यह कह कर उसके पिता बार बार बेहोश हो जाते थे। पुरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।

Source: bhaskar.com

सुंदरापुर में करंट लगने से युवक की हुई मौत

केसरिया थाना क्षेत्र के सुंदरापुर गांव में सोमवार को बिजली का करंट लगने से ललन साह नामक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

बताया जाता है कि ललन साह का आटा चक्की मशीन बिजली से संचालित होता है। सोमवार की सुबह जब ललन साह ग्राहक का गेंहू तौलने के लिए तराजू टांग रहे थे तो तराजू में ही करंट आ गया। जिसके संपर्क में आते ही उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। ललन साह अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। उसकी छह संतान हैं। जिसमें तीन पुत्र व तीन पुत्री शामिल है। जो छोटे छोटे हैं। उसकी पत्नी अमरावती देवी का रो रो कर बुरा हाल है। वह रोते रोते बेहोश हो जा रही थी। पूरा गांव इस घटना से मर्माहत है। इस हृदय विदारक घटना को सुनकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी ।

तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से दो की मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

मेहसी में राजमार्ग 28 पर बथना गांव के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से घटनास्थल पर ही बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे व अज्ञात वाहन को पकड़ने की मांग को लेकर शव को राजमार्ग पर रखकर जाम कर दिया।

मेहसी में राजमार्ग 28 पर बथना गांव के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से घटनास्थल पर ही बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे व अज्ञात वाहन को पकड़ने की मांग को लेकर शव को राजमार्ग पर रखकर जाम कर दिया। जिससे दोनों लेन में आवागमन बाधित हो गई। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस बल ने लोगो को समझ बुझा कर शांत किया व जाम को हटवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक करवाई पूरी करने के बाद अंत्यपरीक्षण हेतु मोतिहारी भेजा। मृतक की पहचान बथना गांव निवासी मुस्तफा (18) व केसरिया थाना क्षेत्र के कुशहर गांव निवासी मोहम्मद मुमताज (19) वर्ष के रूप में की गई है। घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बाइक से किसी कार्य हेतु मेहसी आ रहे थे। इसी बीच मुजफ्फरपुर से मोतिहारी की तरफ तीव्र गति से जा रही अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है। दो बाइको की टक्कर चार घायल कुण्डवाचैनपुर, संस : कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर मिडिल स्कूल के पास छह बजे के करीब दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। गांव के लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों चालक कई फीट उड़कर जमीन पर गिरे। ग्रामीणों की सूचना पर कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने पहुंच कर चारों घायलों को घोड़ासहन अस्पताल पहुंचाया जहां से तीन को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया है। घायलों में मनीष कुमार एवं विनय शर्मा घोड़ासहन थाना क्षेत्र के महदेवा का जबकि राजन कुमार एवं उपेंद्र सोनी नेपाल के कटहरिया का है। चारो कुछ भी बताने की कि स्थिति मे नहीं थे। पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि सभी घायलों को नजदीकी घोड़ासहन अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

नाइट्रोजन गैस के रिसाव से पटना में अफरा तफरी

पटना के मीठापुर के निकट बर्फ फैक्ट्री में विस्फोट
नाइट्रोजन गैस हुआ लीक
मौके पर भारी अफरातफरी
लोगो को सांस लेने में हो रही दिक्कत
इलाके के लोगो ने एरिया खाली किया।

चकिया में बस की ठोकर से मां-बेटी की मौत, पति व पुत्री घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना क्षेत्र के बनरझूला चौक के समीप गुरुवार को पंजाब की एक बस ने बाइक सवार एक ही परिवार के चार लोगों को रौंद दिया। इससे बाइक सवार मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिता पुत्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। सड़क पर शव बिखरे होने के कारण करीब आधा घंटे तक राजमार्ग जाम रहा। बताया जाता है कि कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के छोटी हरदिया निवासी सदरुल अंसारी का पुत्र शकील अंसारी अपाची बाइक से पत्नी शबनम खातून व दो पुत्रियों के साथ अपनी ससुराल वैशाली जिला के गोरौल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उक्त स्थान पर जैसे ही एनएच 104 में जाने के लिए बाइक को टर्न किया कि पीछे से आ रही हरगोबिद कंपनी की बस (पीबी 13 ए आर 0375) ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे वे तथा उनकी दुधमुंही बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए तथा उनकी पत्नी शबनम खातून व बड़ी पुत्री ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घायल शकील व उनकी दुधमुंही बच्ची को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। यहां उपस्थित चिकित्सकों ने शकील की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। वही बच्ची का चकिया में ही इलाज किया जा रहा हैं। बताया जाता है कि शकील दिल्ली में सिलाई का काम करता है। लॉक डाउन के दौरान वह ससुराल में रह रहा था। वहां से आज अपनी पत्नी व दो पुत्री को लेकर घर लौट रहा था कि दुर्घटना का शिकार हो गया। पुलिस ने मृतक मां बेटी की शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।

source: Jagran

आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने किया चार लाख रुपए मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चार जिलों में वज्रपात से आठ लोगों की मृत्यु पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवार के साथ हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया। वज्रपात से शेखपुरा और जमुई में तीन-तीन तथा सीवान और बेगूसराय में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में सभी सतर्क रहें। 

10 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट

बिहार में मॉनसून की सक्रियता लगातार बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में राज्य के पूर्वी भाग में भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मॉनसून की अक्षीय रेखा के पटना और वाराणसी से गुजरने और पूर्वी उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश तक एक ट्रफ रेखा बनने की वजह से राज्य के दस जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की स्थिति बनी है। 

साथ ही सूबे के अनेक भाग में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। जिन जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की स्थिति  बन सकती है उनमें सारण, सीवान, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, खगड़िया, समस्तीपुर, सुपौल अररिया, किशनगंज शामिल हैं। गुरुवार को शिवहर, सीतामढी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली समेत कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। राज्य में सबसे ज्यादा बारिश कटिहार में 100 मिमी, बालतारा में 80 मिमी, ठाकुरगंज, बेलसंड और बीहपुर में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई। पूर्णिया में भी 29.5 मिमी बारिश हुई। पटना में दोपहर बाद बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी मानसून की सक्रियता बिहार में बने रहने के आसार हैं।

ऐसा रहा पारा
गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि गया का 33.9, भागलपुर का 33.6 और पूर्णिया का 32.2 डिग्री सेल्सियस रहा। शुक्रवार को पटना समेत इन चारों शहरों में बारिश के आसार हैं।