Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Community

केसरिया: मंदिर कमिटी ने महाशिवरात्रिपूजन के लिए की बैठक

केसरिया बाबा केशर नाथ महादेव मंदिर प्रांगन मे अगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पूजन एवं भव्य झांकी जूलुस निकालने हेतु एक बैठक कि
इस बैठक के अध्यक्षता पूर्व वार्ड पार्षद शम्भू महतो एवं संचालन पैक्स अध्यक्ष विशुराज सिंह ने किया। बैठक मे एक नय महाशिवरात्रि कमिटी का गठन भी किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार पाठक कार्यकारी अध्यक्ष ऋतुराज शर्मा उपाध्यक्ष रवि जायसवाल, रामकुमार गिरी कोषाध्यक्ष रंजन कुमार गुप्ता महासचिव कृष्णा कुमार,तेज कुमार सिंह मिडिया प्रभारी गौरव जायसवाल, प्रभाष सिंह प्रवक्ता धनंजय सिंह, रिषभ राज सिंह, बिनोद कुमार सिंह, ब्रजेश सहनी को मनोनीत किया गया। बैठक के दौरान आए हुए सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बातें रखीं जिसमें बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी प्रत्येक पंचायतों सहित केसरिया मुख्य बाजार मे बड़ी धूमधाम से बाबा भोलेनाथ के शिव बराती मे शिवतांडव, हाथी, रथ, घोड़े, उँट, बैंड बाजा, शहनाई के साथ झांकी एवं शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

वही पर नय कमिटी में संरक्षक हेतु पूर्व शिक्षक विश्वनाथ सिंह अध्यक्ष, गुड्डू सिंह, सुबोध कुशवाहा, रंजन सिंह, संजय जायसवाल, रमन सिंह, रवि सिंह, अंशु सिंह, गुंजन सिंह, विराज सिंह, दिपु सिंह, दीनानाथ पाठक, शम्भू महतो, बिरेंद्र यादव पूर्व मुखिया, अविनाश सिंह, पंकज सिंह, बिकास सिंह, अरविंद सिंह, चंदन कुमार, शम्भू कुंवर को मनोनीत किया गया। साथ में अगली बैठक 29 दिसम्बर रविवार को रखी गई है जिसमें और भी महाशिवरात्रि हेतु बिचार विमर्श की जाएगी । इस बैठक अरुण सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, राकेश कुमार रत्न, चंदन श्रीवास्तव, नंदकिशोर पाण्डेय, नागेन्द्र साह, मंजीत कुमार धीरज, गुड्डू श्रीवास्तव, सुबोध कुमार, राकेश पाठक, अवध मिश्रा, उज्वल कुमार, नितेश मिश्रा, अमरेन्द्र कुमार, दिनेश पाण्डेय सतेन्द्र पाण्डेय इत्यादि उपस्थित थे ।

source: दैनिक उजाला

150 क्षय रोगियों को दिया गया पोषण पैकेट

चकिया परसौनी खेम स्थित टोल प्लाजा में क्यूब रूट्स फाउंडेशन और टोल प्लाजा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को क्षय रोगियों के बीच पोषण पैकेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान 150 क्षय रोगियों को पोषण पैकेट दिए गए। यह वितरण कार्यक्रम चकिया, मेहसी, पिपराकोठी तथा कोटवा में आयोजित किया गया । क्यूब रूट्स फाउंडेशन व टोल प्लाजा द्वारा प्रधानमंत्री क्षय रोग मुक्त भारत योजना के अंतर्गत यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर 2024 को शुरू किया गया था।

इसका उद्देश्य क्षय रोगियों को उचित पोषण प्रदान करना है ।पोषण पैकेट में उच्च गुणवत्ता वाले आहार शामिल होते हैं जो मरीजों की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम के दौरान टोल प्लाजा प्रबंधक सरोज कुमार, ट्रैफिक एवं सुरक्षा प्रबंधक विवेक सिंह सहित स्थानीय अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी रही ।

source: दैनिक उजाला

Chakia News Graphic Banner

एड्स रोग के खिलाफ जन-जागरूकता

चकिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित एस् आरएपी महाविद्यालय परिसर से मंगलवार को एड्स रोग के खिलाफ जन-जागरूकता को लेकर महा- विद्यालय ईकाई के एन एस एस एवं हिंदू यूनिवर्स फाउंडेशन नीदरलैंड के संयुक्त तत्वाधान में रैली निकाली गई । जिसका नेतृत्व हिंदी विभागाध्यक्ष सह एन एस एस प्रभारी रंजीत कुमार दिनकर एवं रमाकांत पांडेय द्वारा की गई । यह जागरूकता रैली महाविद्यालय परिसर से बैनर आदि के साथ निकाली गई जो गांव बरमदिया एवं स्टेशन रोड समेत अन्य मार्गों से होते हुए पूनः महा- विद्यालय परिसर पहुंच समाप्त हुई। रैली परिभ्रमण के दौरान शामिल व्याख्याता तथा महाविद्यालय कर्मी व विधार्थी आदि एड्स विरुद्ध एवं बचाव के लिए स्लोगन लिखित तख्तियां हाथों में ले रखे थे तथा जन-जागरूकता को गगनभेदी नारा भी लगाया गया ।

वहीं रैली समापन के बाद व्याख्यान भवन में पूर्व T लेकर एक प्राचोक विहार समिति, पटना कुलपति सह प्राचार्य डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में एड्स होने के कारणो तथा रोकथाम एवं उपचार विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि एड्स बरती जा रही लापरवाही व अज्ञानता के कारण महामारी की तरह फैल रही है । झिजक को छोड़ परिवार व समाज में रोग के होने के मुख्य कारणों के प्रति जागरूकता पैदा करने पर बल दिया । साथ ही कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार दिनकर ने कहा कि यह एक लाईलाज बीमारी है जो संक्रमित निडील एवं रक्त के आदान-प्रदान आदि से भी हो सकता है सावधानी बरतने से बचा जा सकता है।

वहीं डॉ अंगद मिश्रा, ड- आर सनौवर अली डॉ सुमन लाल यादव, डॉ रमन, डॉ दिलीप कुमार सहित अन्य ने भी व्याख्यान प्रस्तुत किया। मौके पर चंदन कुमार, कमलेश प्रसाद यादव, कुमार रोशन पांडेय , यासमीन खातून, तबस्सुम खातून, रूपम कुमारी, मुनिता कुमारी, सूरज कुमार, अंजली कुमारी, गोल्डी कुमारी सहित बड़ी संख्या में कालेज कर्मी व विधार्थी तथा गणमान्य मौजूद थे।

Source: दैनिक उजाला

Chakia News Graphic Banner

सामाजिक कार्यकर्ता सह प्रमुख नारायण किशोर प्रसाद जी की दसवीं पुण्यतिथि मनाई गई


केसरिया प्रखंड के 20 वर्षों तक रहने वाले प्रमुख लोक नायक कहे जाने वाले स्वर्गीय कॉमरेड नारायण किशोर प्रसाद दसवीं पुण्यतिथि मनाई गई । केसरिया प्रखंड परिसर स्थित स्वर्गीय नारायण किशोर प्रसाद जी के प्रतिमा पर उनके छोटे पुत्र कौशल किशोर एवं उनके चाहने वालों के द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित की गई। तत्पश्चात इनके पैतृक आवास फूल तकिया में प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित किया गया । कानू हलवाई विकास मंच के तत्वाधान से पूर्व प्रमुख सह समाजसेवी स्वर्गीय नारायण किशोर प्रसाद जी की पुण्यतिथि मनाई गई।

जिसमें मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री सह वर्तमान मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता थे।स्वर्गीय नारायण किशोर प्रसाद जी के दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर कानू एवं हलवाई विकास मंच के तत्वाधान से केसरिया स्थित सम्राट अशोक भवन में बड़े ही धूमधाम से पूर्व प्रमुख नारायण किशोर प्रसाद जी की पुण्यतिथि मनाई गई । जिसकी अध्यक्षता पूर्व शिक्षक सीताराम यादव एवं मंच संचालन मोतिहारी के पूर्व मेयर भोला गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार कुंदन कुमार गुप्ता एवं राकेश कुमार र ने संयुक्त रूप से किया ।

इस कार्यक्रम में केसरिया के पूर्व चेयर मैन एवं वर्तमान मेयर पति वार्ड पार्षद रजनीश पाठक उर्फ रिंकू पाठक, भाजपा नेता प्रकाश अस्थाना, शंभू प्रसाद गुप्ता, आनंद सिंह, केसरिया के वर्तमान उप मेयर पति सह वार्ड पार्षद श्याम बाबू प्रसाद, कम्युनिस्ट पार्टी के नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह, नेजाम खां पूर्व, जिला पार्षद सह राजद नेत्री पूनम देवी, मुख्तार प्रसाद, विनोद गुप्ता, सुभाष प्रसाद, जन सुराज के नेता सह फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिला मंत्री सुरेंद्र प्रसाद, राजपुर के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, जन सुराज नेता रामशरण यादव, केसरिया के महाराजा मिष्ठान प्रतिष्ठान के मालिक मुकेश कुमार, रविंद्र सिंह बेरुआर, केसरिया के पूर्व मुखिया राजकुमार प्रसाद, प्रफुल्ल कुंवर, राजद नेता अवधेश यादव, लव कुमार यादव एवं अन्य हजारों लोगों ने पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व प्रमुख स्व नारायण किशोर प्रसाद जी को श्रद्धांजलि स्वरुप पुष्प सुमन अर्पित किया।

सभी महानुभावों ने प्रमुख जी के सिद्धांत एवं जनमानस को किए गए भलाई हेतु कार्य शैली को याद किया। सभी लोगों ने एक सुर में कहा कि ऐसे महान लोग कोई कोई सदी में जन्म लेते हैं, जो निस्वार्थ लोगों के भलाई के लिए जात पात धर्म भेदभाव से ऊपर उठकर हमेशा तत्पर रहते हैं। ऐसे हीं थे हमारे प्रमुख स्वर्गीय नारायण किशोर प्रसाद ।

Chakia News Graphic Banner

खुले में हो रही मांस-मछली की बिक्री, प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई

शहर में नियमों का उल्लंघन करते हुए खुले में मांस और मछली की बिक्री की जा रही है। इस समस्या का सबसे अधिक प्रभाव रूपमहल सिनेमा हॉल के पास देखने को मिल रहा है। यह महत्वपूर्ण सड़क रोजाना हजारों लोगों द्वारा रेलवे स्टेशन जाने के लिए उपयोग की जाती है। वहीं, मुजफ्फरपुर रोड पर चकिया थाना के समीप भी कई लोग अपने कार्यों के सिलसिले में आते हैं और इस स्थिति का सामना कर रहे हैं। चकिया थाना के निकट खुले में मछलियों की बिक्री हो रही है, जबकि शहर के अन्य सड़कों और चौक-चौराहों पर भी मांस-मछली की दुकानें बिना लाइसेंस के संचालित हो रही हैं।

यहां तक कि कई स्थलों पर मंदिरों के निकट भी मांस और मछली की बिक्री हो रही है, लेकिन जिम्मेदारों द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में खुले में मांस और मछली की बिक्री से संक्रमण का खतरा भी बना रहता है, और बकरे तथा मुर्गे के मांस से उठने वाली दुर्गंध लोगों को परेशान करती है। मछली रखने के लिए जो बर्तन में पानी भरकर रखा जाता है, वह सड़क पर बहा दिया जाता है जिससे आसपास की स्वच्छता पर असर पड़ता है। दुकानों के संचालक इन स्थितियों की अनदेखी कर रहे हैं, जबरदस्त तरीके से नियमों को उल्लंघन करते हुए मांस बिक्री का कारोबार कर रहे हैं।

सड़क किनारे बकरे और मुर्गे की दुकानें गुमटियों और स्थायी स्थानों से चलाई जा रही हैं। हैरत की बात यह है कि कुछ दुकानदार बीमार बकरों और मुर्गों का मांस बेचकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। साफ-सफाई की कोई भी चिंता नहीं दिखाई दे रही है जिससे वहां से गुजरने वाली महिलाओं को नाक बंद कर चलना पड़ता है। शाकाहारी लोगों का हाल तो और खराब हो जाता है।

सभी व्यवस्थाओं की अनदेखी पुलिस, नगर परिषद और पशुपालन विभाग के संरक्षण में हो रही है, जिसके कारण खुले में मांस बेचने का कारोबार प्रारंभ है। खुले में जानवरों को काटना और बेचने पर प्रतिबंध होते हुए भी इसका उल्लंघन हो रहा है। बुरा तो यह कि बिक रहे जानवरों की स्वास्थ्य जांच भी नहीं हो रही है। दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर टाट आदि लगाकर मांस को छुपाने की भी व्यवस्था नहीं की जा रही है, जबकि यह आवश्यक है।

कानून के अनुसार, 1960 के प्रिवेंशन ऑफ क्रूएल्टी टू एनिमल एक्ट के तहत अवैध रूप से मांस की दुकानें लगाना और पशुओं के प्रति हिंसा करना प्रतिबंधित है। इन नियमों को लागू करने वाले विभिन्न विभागों को शक्ति प्रदान की गई है, लेकिन उन शक्तियों का उपयोग नहीं किया जा रहा है। बिना लाइसेंस वाले दुकानों को नगर परिषद बंद कर सकती है या फुटपाथ से हटा सकती है। नियम स्पष्ट हैं कि बिना अनुज्ञप्ति के मांस की दुकानें नहीं चलनी चाहिए, मांस को खुले में नहीं बेचा जाना चाहिए और काटे गए जानवरों के अवशेष को व्यवस्थित रूप से disposing किया जाना चाहिए। औजारों को संक्रमण रहित करने के बाद ही जानवरों को काटने की प्रक्रिया अपनानी चाहिए, परंतु अफसोस कि यह सब कहीं दिखाई नहीं दे रहा है।

source: दैनिक उजाला

Farmer training cum material program organized

किसान प्रशिक्षण सह उपादान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चकिया में रबी महाअभियान के अंतर्गत मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित ट्रायसम भवन में एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण एवं उपादान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, प्रखंड के किसान और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। बीएओ ने जानकारी दी कि कम लागत में अधिक उपज के लिए जीरो टिलेज विधि से गेहूं की बुवाई अत्यधिक लाभकारी हो सकती है।

इसके साथ ही, सूक्ष्म सिंचाई विधियों पर जोर देते हुए बताया गया कि इन तकनीकों से पानी की खपत में कमी आती है और फसलों की सही समय पर सिंचाई सुनिश्चित होती है। दूसरी ओर, तोरी एवं सरसों की उन्नत खेती, समेकित कृषि प्रणाली, और आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग एवं रखरखाव पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। किसानों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर और कृषि संबंधी समस्याओं के समाधान की चर्चा की गई। बीएओ ने बताया कि मानकों पर खरे उतरने वाले किसानों को अनुदानित दर पर गेहूं के बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में सहकारिता पदाधिकारी, कृषि सलाहकार, कृषि समन्वयक और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Source: दैनिक उजाला

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के शुभ अवसर पर लायंस क्लब ऑफ़ चकिया

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री इन दो महान विभूतियों के जयंती के शुभ अवसर पर लायंस क्लब ऑफ़ चकिया एवं अनुमंडल प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया, जिसकी अगुवाई अनुमंडल पदाधिकारी श्री बृजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक श्री संजय कुमार, लायंस क्लब चकिया के संरक्षक अनिल यादव, अध्यक्ष सत्यम वत्स, सचिव विशाल जयसवाल ने किया। कार्यक्रम के पूर्व सभी ने प्रखंड कार्यालय स्थित महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर दौड़ प्रारंभ किए, जो चकिया के मुख्य मार्ग होते हुए केसरिया रोड के गौशाला में समाप्त हुआ। जहां सामाजिक दूरी बनाते हुए गोष्ठी का आयोजन गौशाला सचिव संदीप सुल्तानिया एवं निर्मल कुमार द्वारा किया गया।

गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी श्री बृजेश कुमार ने स्वच्छता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने केंद्र सरकार की योजना फिट इंडिया फ्रीडम रन दौड़ के महत्त्व प्रकट करते हुए अपने और आस-पड़ोस को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। साथ ही आगामी चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों को जागरूक किए। पुलिस उपाधीक्षक श्री संजय कुमार ने कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि गांधी जयंती के शुभ अवसर पर उनकी कर्मभूमि चंपारण में उनकी महानता एवं विचारों को प्रकट करने का अवसर मिला है। अतिथियों का स्वागत लायंस अनिल यादव, गौशाला सचिव संदीप सुल्तानिया, संचालन सत्यम वत्स ने किया। कार्यक्रम के दौरान मेहसी से डॉक्टर शमा परवीन, मोहम्मद रब्बानी खान एवं चकिया के प्रसिद्ध व्यवसायी श्री संजय गुप्ता को उपस्थित अधिकारियों द्वारा लायंस क्लब का सदस्यता ग्रहण कराया गया।

दौड़ कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडीएसओ अरुण सिंह, चकिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, कल्याणपुर के एम ओ विजय सिंह सहित चकिया के प्रबुद्ध नागरिकों में दयाशंकर बजाज, संदीप तुलसियान, संजय मोदी उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में लायंस ओम प्रकाश कुमार, कुंवर संदीप, डाॅ. संदीप कुमार, रवि प्रकाश, अभिषेक त्रिपाठी, राम पुकार पासवान एवं सत्यम द्विवेदी के साथ-साथ युवा संघर्ष शक्ति के मुन्ना गुप्ता, रौशन कुमार, सचिन राज, सूरज कुमार एवं दीपक कुमार की अहम भूमिका रही।

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने दी बधाई।

मुख्यमंत्री जी ने ईद-उल-उजहा (बकरीद) की बधाई एवं शुभकामनायें दी।

उन्होंने कहा की ईद-उल-अजहा का त्योहार असीम आस्था का त्योहार है। खुदा के हुक्म पर बड़ी से बड़ी कुर्बानी के लिए तैयार रहना इस त्योहार का आदर्श हैं

भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा

अनुमंडल क्षेत्र के वृंदावन चौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर में हो रहे (दुर्गा पूजा) चैत्र नवरात्र को लेकर शुक्रवार को गाजे-बाजे, हाथी -घोड़ा, रथ के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 1051 कन्याओं ने भाग लिया। कलश यात्रा पूजा स्थल से शुरू होकर फुलवरिया, माधोपुर गांव का भ्रमण करते हुए बलि बेलवा नहर पहुंची। जहां आचार्य संजय कुमार ओझा के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं ने जलबोझी किया। जल भर कर यात्रा वापस पूजा स्थल पहुंची।
पूजा व जल यात्रा को सफल बनाने में श्रीदुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अवधेश कुमार साह, सचिव हरेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार साह, व्यवस्थापक रामनरेश साह व उजाला कुमार, बृज राज कुमार, हरेन्द्र प्रसाद, हरिकिशोर साह, नवल प्रसाद, रवि कुमार, रंजीत गोस्वामी, शशिकांत पांडेय, भूखल सिंह सहित विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य शामिल थे।
ज्ञात हो कि पूजा की शुरुआत इस वर्ष से हुई है। मेला में विभिन्न प्रकार के झूला सहित अन्य मनोरंजन के साधन का भी आयोजन किया गया है। 

चकिया में नवरात्र पूजा के दौरान निकाली गई कलश यात्रा में शामिल लोग। 

गौशाला परिसर में समारोह आयोजित कर एसडीओ को दी गई विदाई

शहर के केसरिया रोड स्थित गौशाला परिसर में मंगलवार को विदाई समारोह आयोजित कर निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी संजय सिंह को विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संदीप सुल्तानिया सहित अन्य ने एसडीओ को स्मृति चिह्न, अंग वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया। कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण व स्थापना का क्रम चलता रहता है। लेकिन निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी ने गौशाला के सर्वांगीण विकास में बड़ा योगदान दिया, जो भुलाया नहीं जा सकता है। मौके पर प्रदीप अग्रवाल, टुन्ना पाठक, प्रेम चनानी, गोपाल रूंगटा, संदीप तुलस्यान, बिहारीलाल तुलस्यान, विजय तोदी, भरत तुलस्यान, पवन चनानी, अनमोल मोदी, सहित अन्य मौजूद थे ।

source: bhaskar.com