सामाजिक कार्यकर्ता सह प्रमुख नारायण किशोर प्रसाद जी की दसवीं पुण्यतिथि मनाई गई
केसरिया प्रखंड के 20 वर्षों तक रहने वाले प्रमुख लोक नायक कहे जाने वाले स्वर्गीय कॉमरेड नारायण किशोर प्रसाद दसवीं पुण्यतिथि मनाई गई । केसरिया प्रखंड परिसर स्थित स्वर्गीय नारायण किशोर प्रसाद जी के प्रतिमा पर उनके छोटे पुत्र कौशल किशोर एवं उनके चाहने वालों के द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित की गई। तत्पश्चात इनके पैतृक आवास फूल तकिया में प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित किया गया । कानू हलवाई विकास मंच के तत्वाधान से पूर्व प्रमुख सह समाजसेवी स्वर्गीय नारायण किशोर प्रसाद जी की पुण्यतिथि मनाई गई।
जिसमें मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री सह वर्तमान मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता थे।स्वर्गीय नारायण किशोर प्रसाद जी के दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर कानू एवं हलवाई विकास मंच के तत्वाधान से केसरिया स्थित सम्राट अशोक भवन में बड़े ही धूमधाम से पूर्व प्रमुख नारायण किशोर प्रसाद जी की पुण्यतिथि मनाई गई । जिसकी अध्यक्षता पूर्व शिक्षक सीताराम यादव एवं मंच संचालन मोतिहारी के पूर्व मेयर भोला गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार कुंदन कुमार गुप्ता एवं राकेश कुमार र ने संयुक्त रूप से किया ।
इस कार्यक्रम में केसरिया के पूर्व चेयर मैन एवं वर्तमान मेयर पति वार्ड पार्षद रजनीश पाठक उर्फ रिंकू पाठक, भाजपा नेता प्रकाश अस्थाना, शंभू प्रसाद गुप्ता, आनंद सिंह, केसरिया के वर्तमान उप मेयर पति सह वार्ड पार्षद श्याम बाबू प्रसाद, कम्युनिस्ट पार्टी के नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह, नेजाम खां पूर्व, जिला पार्षद सह राजद नेत्री पूनम देवी, मुख्तार प्रसाद, विनोद गुप्ता, सुभाष प्रसाद, जन सुराज के नेता सह फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिला मंत्री सुरेंद्र प्रसाद, राजपुर के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, जन सुराज नेता रामशरण यादव, केसरिया के महाराजा मिष्ठान प्रतिष्ठान के मालिक मुकेश कुमार, रविंद्र सिंह बेरुआर, केसरिया के पूर्व मुखिया राजकुमार प्रसाद, प्रफुल्ल कुंवर, राजद नेता अवधेश यादव, लव कुमार यादव एवं अन्य हजारों लोगों ने पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व प्रमुख स्व नारायण किशोर प्रसाद जी को श्रद्धांजलि स्वरुप पुष्प सुमन अर्पित किया।
सभी महानुभावों ने प्रमुख जी के सिद्धांत एवं जनमानस को किए गए भलाई हेतु कार्य शैली को याद किया। सभी लोगों ने एक सुर में कहा कि ऐसे महान लोग कोई कोई सदी में जन्म लेते हैं, जो निस्वार्थ लोगों के भलाई के लिए जात पात धर्म भेदभाव से ऊपर उठकर हमेशा तत्पर रहते हैं। ऐसे हीं थे हमारे प्रमुख स्वर्गीय नारायण किशोर प्रसाद ।