Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Community

Chakia News Graphic Banner

सामाजिक कार्यकर्ता सह प्रमुख नारायण किशोर प्रसाद जी की दसवीं पुण्यतिथि मनाई गई


केसरिया प्रखंड के 20 वर्षों तक रहने वाले प्रमुख लोक नायक कहे जाने वाले स्वर्गीय कॉमरेड नारायण किशोर प्रसाद दसवीं पुण्यतिथि मनाई गई । केसरिया प्रखंड परिसर स्थित स्वर्गीय नारायण किशोर प्रसाद जी के प्रतिमा पर उनके छोटे पुत्र कौशल किशोर एवं उनके चाहने वालों के द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित की गई। तत्पश्चात इनके पैतृक आवास फूल तकिया में प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित किया गया । कानू हलवाई विकास मंच के तत्वाधान से पूर्व प्रमुख सह समाजसेवी स्वर्गीय नारायण किशोर प्रसाद जी की पुण्यतिथि मनाई गई।

जिसमें मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री सह वर्तमान मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता थे।स्वर्गीय नारायण किशोर प्रसाद जी के दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर कानू एवं हलवाई विकास मंच के तत्वाधान से केसरिया स्थित सम्राट अशोक भवन में बड़े ही धूमधाम से पूर्व प्रमुख नारायण किशोर प्रसाद जी की पुण्यतिथि मनाई गई । जिसकी अध्यक्षता पूर्व शिक्षक सीताराम यादव एवं मंच संचालन मोतिहारी के पूर्व मेयर भोला गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार कुंदन कुमार गुप्ता एवं राकेश कुमार र ने संयुक्त रूप से किया ।

इस कार्यक्रम में केसरिया के पूर्व चेयर मैन एवं वर्तमान मेयर पति वार्ड पार्षद रजनीश पाठक उर्फ रिंकू पाठक, भाजपा नेता प्रकाश अस्थाना, शंभू प्रसाद गुप्ता, आनंद सिंह, केसरिया के वर्तमान उप मेयर पति सह वार्ड पार्षद श्याम बाबू प्रसाद, कम्युनिस्ट पार्टी के नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह, नेजाम खां पूर्व, जिला पार्षद सह राजद नेत्री पूनम देवी, मुख्तार प्रसाद, विनोद गुप्ता, सुभाष प्रसाद, जन सुराज के नेता सह फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिला मंत्री सुरेंद्र प्रसाद, राजपुर के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, जन सुराज नेता रामशरण यादव, केसरिया के महाराजा मिष्ठान प्रतिष्ठान के मालिक मुकेश कुमार, रविंद्र सिंह बेरुआर, केसरिया के पूर्व मुखिया राजकुमार प्रसाद, प्रफुल्ल कुंवर, राजद नेता अवधेश यादव, लव कुमार यादव एवं अन्य हजारों लोगों ने पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व प्रमुख स्व नारायण किशोर प्रसाद जी को श्रद्धांजलि स्वरुप पुष्प सुमन अर्पित किया।

सभी महानुभावों ने प्रमुख जी के सिद्धांत एवं जनमानस को किए गए भलाई हेतु कार्य शैली को याद किया। सभी लोगों ने एक सुर में कहा कि ऐसे महान लोग कोई कोई सदी में जन्म लेते हैं, जो निस्वार्थ लोगों के भलाई के लिए जात पात धर्म भेदभाव से ऊपर उठकर हमेशा तत्पर रहते हैं। ऐसे हीं थे हमारे प्रमुख स्वर्गीय नारायण किशोर प्रसाद ।

Chakia News Graphic Banner

खुले में हो रही मांस-मछली की बिक्री, प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई

शहर में नियमों का उल्लंघन करते हुए खुले में मांस और मछली की बिक्री की जा रही है। इस समस्या का सबसे अधिक प्रभाव रूपमहल सिनेमा हॉल के पास देखने को मिल रहा है। यह महत्वपूर्ण सड़क रोजाना हजारों लोगों द्वारा रेलवे स्टेशन जाने के लिए उपयोग की जाती है। वहीं, मुजफ्फरपुर रोड पर चकिया थाना के समीप भी कई लोग अपने कार्यों के सिलसिले में आते हैं और इस स्थिति का सामना कर रहे हैं। चकिया थाना के निकट खुले में मछलियों की बिक्री हो रही है, जबकि शहर के अन्य सड़कों और चौक-चौराहों पर भी मांस-मछली की दुकानें बिना लाइसेंस के संचालित हो रही हैं।

यहां तक कि कई स्थलों पर मंदिरों के निकट भी मांस और मछली की बिक्री हो रही है, लेकिन जिम्मेदारों द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में खुले में मांस और मछली की बिक्री से संक्रमण का खतरा भी बना रहता है, और बकरे तथा मुर्गे के मांस से उठने वाली दुर्गंध लोगों को परेशान करती है। मछली रखने के लिए जो बर्तन में पानी भरकर रखा जाता है, वह सड़क पर बहा दिया जाता है जिससे आसपास की स्वच्छता पर असर पड़ता है। दुकानों के संचालक इन स्थितियों की अनदेखी कर रहे हैं, जबरदस्त तरीके से नियमों को उल्लंघन करते हुए मांस बिक्री का कारोबार कर रहे हैं।

सड़क किनारे बकरे और मुर्गे की दुकानें गुमटियों और स्थायी स्थानों से चलाई जा रही हैं। हैरत की बात यह है कि कुछ दुकानदार बीमार बकरों और मुर्गों का मांस बेचकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। साफ-सफाई की कोई भी चिंता नहीं दिखाई दे रही है जिससे वहां से गुजरने वाली महिलाओं को नाक बंद कर चलना पड़ता है। शाकाहारी लोगों का हाल तो और खराब हो जाता है।

सभी व्यवस्थाओं की अनदेखी पुलिस, नगर परिषद और पशुपालन विभाग के संरक्षण में हो रही है, जिसके कारण खुले में मांस बेचने का कारोबार प्रारंभ है। खुले में जानवरों को काटना और बेचने पर प्रतिबंध होते हुए भी इसका उल्लंघन हो रहा है। बुरा तो यह कि बिक रहे जानवरों की स्वास्थ्य जांच भी नहीं हो रही है। दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर टाट आदि लगाकर मांस को छुपाने की भी व्यवस्था नहीं की जा रही है, जबकि यह आवश्यक है।

कानून के अनुसार, 1960 के प्रिवेंशन ऑफ क्रूएल्टी टू एनिमल एक्ट के तहत अवैध रूप से मांस की दुकानें लगाना और पशुओं के प्रति हिंसा करना प्रतिबंधित है। इन नियमों को लागू करने वाले विभिन्न विभागों को शक्ति प्रदान की गई है, लेकिन उन शक्तियों का उपयोग नहीं किया जा रहा है। बिना लाइसेंस वाले दुकानों को नगर परिषद बंद कर सकती है या फुटपाथ से हटा सकती है। नियम स्पष्ट हैं कि बिना अनुज्ञप्ति के मांस की दुकानें नहीं चलनी चाहिए, मांस को खुले में नहीं बेचा जाना चाहिए और काटे गए जानवरों के अवशेष को व्यवस्थित रूप से disposing किया जाना चाहिए। औजारों को संक्रमण रहित करने के बाद ही जानवरों को काटने की प्रक्रिया अपनानी चाहिए, परंतु अफसोस कि यह सब कहीं दिखाई नहीं दे रहा है।

source: दैनिक उजाला

Farmer training cum material program organized

किसान प्रशिक्षण सह उपादान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चकिया में रबी महाअभियान के अंतर्गत मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित ट्रायसम भवन में एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण एवं उपादान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, प्रखंड के किसान और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। बीएओ ने जानकारी दी कि कम लागत में अधिक उपज के लिए जीरो टिलेज विधि से गेहूं की बुवाई अत्यधिक लाभकारी हो सकती है।

इसके साथ ही, सूक्ष्म सिंचाई विधियों पर जोर देते हुए बताया गया कि इन तकनीकों से पानी की खपत में कमी आती है और फसलों की सही समय पर सिंचाई सुनिश्चित होती है। दूसरी ओर, तोरी एवं सरसों की उन्नत खेती, समेकित कृषि प्रणाली, और आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग एवं रखरखाव पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। किसानों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर और कृषि संबंधी समस्याओं के समाधान की चर्चा की गई। बीएओ ने बताया कि मानकों पर खरे उतरने वाले किसानों को अनुदानित दर पर गेहूं के बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में सहकारिता पदाधिकारी, कृषि सलाहकार, कृषि समन्वयक और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Source: दैनिक उजाला

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के शुभ अवसर पर लायंस क्लब ऑफ़ चकिया

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री इन दो महान विभूतियों के जयंती के शुभ अवसर पर लायंस क्लब ऑफ़ चकिया एवं अनुमंडल प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया, जिसकी अगुवाई अनुमंडल पदाधिकारी श्री बृजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक श्री संजय कुमार, लायंस क्लब चकिया के संरक्षक अनिल यादव, अध्यक्ष सत्यम वत्स, सचिव विशाल जयसवाल ने किया। कार्यक्रम के पूर्व सभी ने प्रखंड कार्यालय स्थित महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर दौड़ प्रारंभ किए, जो चकिया के मुख्य मार्ग होते हुए केसरिया रोड के गौशाला में समाप्त हुआ। जहां सामाजिक दूरी बनाते हुए गोष्ठी का आयोजन गौशाला सचिव संदीप सुल्तानिया एवं निर्मल कुमार द्वारा किया गया।

गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी श्री बृजेश कुमार ने स्वच्छता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने केंद्र सरकार की योजना फिट इंडिया फ्रीडम रन दौड़ के महत्त्व प्रकट करते हुए अपने और आस-पड़ोस को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। साथ ही आगामी चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों को जागरूक किए। पुलिस उपाधीक्षक श्री संजय कुमार ने कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि गांधी जयंती के शुभ अवसर पर उनकी कर्मभूमि चंपारण में उनकी महानता एवं विचारों को प्रकट करने का अवसर मिला है। अतिथियों का स्वागत लायंस अनिल यादव, गौशाला सचिव संदीप सुल्तानिया, संचालन सत्यम वत्स ने किया। कार्यक्रम के दौरान मेहसी से डॉक्टर शमा परवीन, मोहम्मद रब्बानी खान एवं चकिया के प्रसिद्ध व्यवसायी श्री संजय गुप्ता को उपस्थित अधिकारियों द्वारा लायंस क्लब का सदस्यता ग्रहण कराया गया।

दौड़ कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडीएसओ अरुण सिंह, चकिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, कल्याणपुर के एम ओ विजय सिंह सहित चकिया के प्रबुद्ध नागरिकों में दयाशंकर बजाज, संदीप तुलसियान, संजय मोदी उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में लायंस ओम प्रकाश कुमार, कुंवर संदीप, डाॅ. संदीप कुमार, रवि प्रकाश, अभिषेक त्रिपाठी, राम पुकार पासवान एवं सत्यम द्विवेदी के साथ-साथ युवा संघर्ष शक्ति के मुन्ना गुप्ता, रौशन कुमार, सचिन राज, सूरज कुमार एवं दीपक कुमार की अहम भूमिका रही।

1 / 6

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने दी बधाई।

मुख्यमंत्री जी ने ईद-उल-उजहा (बकरीद) की बधाई एवं शुभकामनायें दी।

उन्होंने कहा की ईद-उल-अजहा का त्योहार असीम आस्था का त्योहार है। खुदा के हुक्म पर बड़ी से बड़ी कुर्बानी के लिए तैयार रहना इस त्योहार का आदर्श हैं

भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा

अनुमंडल क्षेत्र के वृंदावन चौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर में हो रहे (दुर्गा पूजा) चैत्र नवरात्र को लेकर शुक्रवार को गाजे-बाजे, हाथी -घोड़ा, रथ के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 1051 कन्याओं ने भाग लिया। कलश यात्रा पूजा स्थल से शुरू होकर फुलवरिया, माधोपुर गांव का भ्रमण करते हुए बलि बेलवा नहर पहुंची। जहां आचार्य संजय कुमार ओझा के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं ने जलबोझी किया। जल भर कर यात्रा वापस पूजा स्थल पहुंची।
पूजा व जल यात्रा को सफल बनाने में श्रीदुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अवधेश कुमार साह, सचिव हरेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार साह, व्यवस्थापक रामनरेश साह व उजाला कुमार, बृज राज कुमार, हरेन्द्र प्रसाद, हरिकिशोर साह, नवल प्रसाद, रवि कुमार, रंजीत गोस्वामी, शशिकांत पांडेय, भूखल सिंह सहित विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य शामिल थे।
ज्ञात हो कि पूजा की शुरुआत इस वर्ष से हुई है। मेला में विभिन्न प्रकार के झूला सहित अन्य मनोरंजन के साधन का भी आयोजन किया गया है। 

चकिया में नवरात्र पूजा के दौरान निकाली गई कलश यात्रा में शामिल लोग। 

गौशाला परिसर में समारोह आयोजित कर एसडीओ को दी गई विदाई

शहर के केसरिया रोड स्थित गौशाला परिसर में मंगलवार को विदाई समारोह आयोजित कर निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी संजय सिंह को विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संदीप सुल्तानिया सहित अन्य ने एसडीओ को स्मृति चिह्न, अंग वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया। कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण व स्थापना का क्रम चलता रहता है। लेकिन निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी ने गौशाला के सर्वांगीण विकास में बड़ा योगदान दिया, जो भुलाया नहीं जा सकता है। मौके पर प्रदीप अग्रवाल, टुन्ना पाठक, प्रेम चनानी, गोपाल रूंगटा, संदीप तुलस्यान, बिहारीलाल तुलस्यान, विजय तोदी, भरत तुलस्यान, पवन चनानी, अनमोल मोदी, सहित अन्य मौजूद थे ।

source: bhaskar.com

विष्णु महायज्ञ को लेकर निकली भव्य शोभा यात्रा

अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत वृंदावन पंचायत के नरदरवा गांव स्थित मातारानी धाम मंदिर परिसर में रविवार से शुरु होने वाले ग्यारह दिवसीय श्री श्री 108 विष्णु लक्ष्मी महायज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। बाजे गाजे व हाथी घोड़े के साथ इसका नेतृत्व यज्ञ के मुख्य कर्ता उमेश सिंह ने किया। 

इस शोभा यात्रा मे 1051 कलश के साथ कन्या व महिला श्रद्धालु भी शामिल थी। शोभायात्रा बूढ़ी गंडक नदी स्थित बारा घाट पहुंची तथा वहां जल लेकर वापस यज्ञस्थल पर वापस पहुंची। जलबोझी के समय आचार्य मिथिलेश दास ने वैदिक मंत्रोचारण कर जलबोझी कराया। यज्ञ आगामी तीन मार्च तक चलेगा। यज्ञ में बेतिया से आये रामायणी दास विभिन्न धार्मिक विषयों पर प्रवचन देंगे। इसके अलावे रात्रि में वैशाली से आये रासलीला मंडली के कलाकारों द्वारा रासलीला कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। 

यज्ञ स्थल पर दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने व खाने- पीने के लिए निशुल्क भंडारे साथ- साथ अन्य सुविधा का इंतजाम किया गया है। यज्ञ स्थल के पास मेला का भी आयोजन किया गया है। मेले मे खाने- पीने व काष्ठ आदि की बनी जरूरत की सामग्री समेत खिलौना आदि की दुकानें लगी हैं। मेला में मनोरंजन अन्य साधन भी मौजूद रहेंगे। मौके पर चंदन कुमार सिंह ,राजेश शर्मा, विजय किशोर सिंह, राम बाबू सिंह ,चंद्रका सिंह, अंगद राय सहित अन्य लोग शामिल थे। 

source: Bhaskar.com

व्यापार मंडल कार्यालय में लगाया सुझाव पेटी, पीएम के नाम डाल सकेंगे सुझाव

भारत के मन की बात पीएम के साथ कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को शहर के मुजफ्फरपुर रोड स्थित व्यापार मंडल परिसर में किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय कार्यालय से आया सुझाव पेटिका रखा गया। इस सुझाव पेटिका में विधायक श्याम बाबू यादव ने सुझाव पर्ची रख कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विधायक ने कहा कि सुझाव पेटीका परिसर में रखा गया है। इसमें आमजन अपने-अपने मन की बात व सुझाव स्थानीय समस्या व राष्ट्रहित आदि के संबंध में सुझाव लिख कर डाल सकते हैं। यह सुझाव पेटीका विधानसभा अन्तर्गत पीपरा, मेहसी, तेतरिया व राजेपुर आदि सार्वजनिक स्थानों पर रखा जाएगा। पेटीका में रखा सुझाव पर्ची सीधे प्रधानमंत्री तक जाएगा। मौके पर नगर अध्यक्ष श्यामा तोदी, प्रखंड प्रमुख अशोक शर्मा, रोहित सिंह, प्रदीप साह, संजय चौधरी, शिव कुमार सिंह, रविंद्र सिंह, नरेश साह, विशाल कुमार सहित अन्य लोगों ने सुझाव पर्ची रखा। 

सुझाव पेटी में पर्ची डालते पीपरा विधायक व उपस्थित अन्य लोग।

source: Bhaskar.com

बिहार दिव्यांग संघ 26 फरवरी को एसडीएम के समक्ष करेगा प्रदर्शन

अनुमंडल के दिव्यांगजन आगामी 26 फरवरी को विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए बिहार दिव्यांग संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने देते हुए बताया कि संघ के निर्देशानुसार सभी अनुमंडल मुख्यालयों के समक्ष 26 फरवरी को प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रदर्शन के लिए एसडीएम से अनुमति के लिए आवेदन दिया गया है। उन्होंने कहा कि काफी दिनों से बिहार प्रदेश में दिव्यांगजनों को केंद्र व व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का समुचित लाभ नहीं प्राप्त हो पा रहा है। सरकारी नौकरियों में मिलने वाले आरक्षण का अक्षरशः अनुपालन भी नही हो रहा है। पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत संचालित मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशनकार्ड, जनवितरण प्रणाली की अनुज्ञप्ति, आजीविका प्रोत्साहन जैसी योजनाओं में भागीदारी व लाभ नहीं मिल रहा है।

इससे सूबे के दिव्यांग जनों में क्षोभ व्याप्त है। इन समस्याओं को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। चकिया प्रखंड अध्यक्ष विक्की कुमार ने बताया कि इस धरना व प्रदर्शन के कार्यक्रम में अनुमंडल से सैकड़ों महिला व पुरुष दिव्यांग भाग लेंगे। संघ दिव्यांगो की एकजुटता को लेकर कृतसंकलिप्त है।

source: Bhaskar.com

Exit mobile version