Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Community

समाज सुधारक के साथ-साथ महान संत थे रविदास

अनुमंडल क्षेत्र के कोयला बेलवा बाजार पर शुक्रवार को संत रविदास की 642वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन अंबेडकर विचार मंच के नेता डॉ प्रो बिंदा राम, महात्मा रामदास, महात्मा भरत दास (नेपाल) आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान वक्ताओं ने संत रविदास की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक समाज सुधारक के साथ-साथ महान संत भी थे। उन्होंने अपने जीवन काल में कई कठिनाइयों का सामना किया। परंतु वे सत्यमार्ग पर चलते रहे। अपने विचारों से विचलित नहीं हुए। उन्होंने अपने संदेश में कहा था कि कोई जाति से महान नहीं होता। बल्कि अपने कर्म निष्ठा व सत्यनिष्ठा से बड़ा होता है। मौके पर मनोज कुमार, पवन राम, दिनेश राम, राजकिशोर कुमार, डा जयगोविंद कुमार, रामबली राम, रामदासजी, सोनू कुमार आदि भी थे। 

source: Bhaskar.com

सामाजिक एकता बनाने में युवाओं की अहम भूमिका

चकिया नप के प्रोफेसर कॉलोनी में भूमिहार- ब्राह्मण एकता मंच का सम्मेलन सम्पन्न हो गया। सम्मेलन में इस समाज के कमजोर लोगों के लिए आरक्षण की मांग सरकार से की गयी। वक्ताओं ने कहा कि आपसी रंजिश को भुला कर समाज की एकता को बनाये रखने में आज के युवा वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका है। कहा कि आजादी के बाद बिहार का नेतृत्व समाज के ही राज्य के प्रथम मुख्य मंत्री श्रीकृष्ण सिंह ने किया था। समाज के उस समय के गौरव को फिर से स्थापित करने की जरूरत है। इसके लिए खास कर युवा पीढ़ी को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि आज हमारे लोग को लोग अच्छे नजरिया से नहीं देखते , इस कमी को भी हमे अपने आप मे ढूंढ़ना होगा। सम्मेलन में वक्ताओं ने समाज में दहेज मुक्त शादी, समाज के कमजोर लोगों के उत्थान व सभी विवादों को आपस में सुलझाने की ओर तत्पर रहते हुए समाज की एकता बन हर हाल में बनाये रखने के लिए सार्थक प्रयास सभी को करने को कहा। समाज के कमजोर परिवार के मेधावी छात्र छात्राओं को सहयोग देकर आगे बढ़ाने पर भी विचार किया गया। अध्यक्षता आलोक शर्मा व संचालन आदित्य मानस ने किया। कार्यक्रम को मंच के राष्ट्रीय संयोजक संजय मिश्रा, प्रवक्ता बल्लभ बादशाह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रजेश गुरु, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष वाल्मीकि , जिला उपाध्यक्ष बबलू ठाकुर, मानस मर्मज्ञ संजय रमण, राजीव चौधरी व अन्य ने संबोधित किया। मौके पर प्रशांत कुमार, प्रदीप सिंह, संजय चौधरी, रंजीत सिंह, टुनटुन कुमार, अमरेश ओझा, धीरज तिवारी, पंकज तिवारी आदि थे।
source