Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Crime

शुशांत का केस सीबीआई ने दर्ज किया

सुशांत सिंह मामला: सीबीआई ने दर्ज किया FIR, स्पेशल टीम करेगी मामले की जांच

पटना: सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई एक्शन में आ गयी है। सीबीआई हेडक्वार्टर से मिल रही जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने इस मामले में नये सिरे से एफआईआर दर्ज कर लिया है। सीबीआई ने सुशांत मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम भी तैयार कर लिया है। यही टीम इस मामले की जांच करेगी।

CBI ने दर्ज किया FIR

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार के डीओपीटी यानि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग का पत्र कल शाम ही सीबीआई मुख्यालय पहुंच गया था। सूत्रों ने बताया कि आज निदेशक स्तर पर इस मामले की समीक्षा हुई। फिर ये तय किया है कि इस मामले की जांच के लिए तत्काल काम शुरू कर दिया जाये।इसके लिए आज ही मामले की सीबीआई में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। दरअसल राज्य सरकार द्वारा भेजे गये किसी भी मामले की जांच के लिए सीबीआई उस मामले का नये सिरे से एफआईआर दर्ज करती है और फिर जांच-पड़ताल शुरू करती है। लिहाजा सीबीआई ने सुशांत मामले में नये सिरे से एफआईआर दर्ज कर लिया है।

विशेष टीम बनी, कल बिहार आयेगी सीबीआई टीम

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए विशेष टीम बनायी गयी है। सीबीआई इस टीम में हत्या जैसे मामलों के एक्सपर्ट माने जाने वाले अधिकारियों को रखा गया है। गुजरात कैडर के अधिकारी मनोज शशिधर को सीबीआई ने सुशांत मामले की जांच के लिए बनी स्पेशल टीम का प्रमुख बनाया है। इस टीम में कई और अधिकारियों को शामिल किया गया है।

सबसे पहले बिहार आयेगी सीबीआई की टीम

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक एफआईआर दर्ज होने के बाद उनकी टीम सबसे पहले बिहार आयेगी। सीबीआई सबसे पहले बिहार पुलिस से वो सारे तथ्य लेगी जो उन्होंने अब तक एकत्र किये हैं। इसके बाद सीबीआई टीम मुंबई रवाना होगी और वहां जांच पड़ताल शुरू होगी।सीबीआई सूत्र बता रहे हैं कि कल उसकी टीम बिहार पहुंच सकती है।

हालांकि ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है और सुप्रीम कोर्ट को अगले सप्ताह इस पर सुनवाई करना है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बता दिया है कि सीबीआई से मामले की जांच कराने की बिहार सरकार की मांग स्वीकार कर ली गयी है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच पर कोई रोक नहीं लगायी है। लिहाजा सीबीआई अपना काम कर रही है।

गुप्तेश्वर पांडेय ने लगाया सनसनीखेज आरोप

ऐक्टर सुशांत सिंह की मौत का मामला:

बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का सनसनीखेज आरोप – हमारे आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को जिस तरीके से मुंबई पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया है मुझे आशंका है कि अगर अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को वहां भेजते हैं तो उनको वहां काम करने नहीं दिया जाएगा बल्कि हाउसअरेस्ट अरेस्ट कर लिया जाएगा। पांडेय ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए आज सवेरे कहां है कि सुशांत सिंह राजपूत की तथाकथित आत्महत्या के अगले दिन मैंने मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमजीत सिंह ,जो मुझ से 2 साल आईपीएस अफसर है , को फोन किया और अपना परिचय देते हुए मैसेज भी भेजा . लिखा कि इस विषय में कुछ जानकारी चाहता हूं लेकिन 50 दिन बीतने के बावजूद न तो उन्होंने कोई जवाब दिया और ना ही पलट के कोई बात की है। यही स्थिति महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक की भी है। इतना ही नहीं, बिहार के अपर मुख्य सचिव रे महाराष्ट्र के अपर प्रमुख सचिव गृह से भी कोई बात नहीं कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि आज बिहार के एडवोकेट जनरल से बात करके तय करेंगे कि आगे क्या करना है.आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी के हाउस अरेस्ट का विरोध करते हुए हमने पत्र भेजा है लेकिन उसका भी कोई जवाब हमे नहीं मिला है.

फ़ाइल फोटो

बिहार पुलिस एसोसिएशन हुआ नाराज

फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा दर्ज एफआईआर की तफ्तीश करने मुंबई पहुंची बिहार पुलिस की टीम के साथ शुक्रवार की शाम जो कुछ हुआ उस पर बवाल मचा हुआ है। इस मामले में बिहार पुलिस एसोसिएशन ने कड़ी नाराजगी जताई है।

बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा है कि मुंबई पुलिस की एक कार्रवाई संघीय ढांचे के अनुकूल नहीं है। मृत्युंजय सिंह ने कहा है कि अपराध अनुसंधान के मामलों में एक राज्य की पुलिस दूसरे राज्य में जाते रहती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि दूसरे राज्य की पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया जाए या फिर सहयोग न किया जाए। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव की मांग

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव की मांगमुख्यमंत्री बिहार और केंद्रीय गृह मंत्री से की मांगसुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले की जांच सीबीआई से होसुशांत सिंह राजपूत के मौत में कई पहलू सामने आ रहे हैं।

डकैती कांड का आरोपित कचहरी चौक से धराया

चकिया थाने क बारागोविन्द गांव के रिटायर्ड कर्नल पुण्यदेव देव के घर डकैती में शामिल बदमाश को चकिया पुलिस ने कचहरी चौक से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूट की साड़ी व बैग बरामद किये गये। गिरफ्तार डकैत का नाम भुनटुन राय है, जो राजेपुर थाना क्षेत्र के मुरना पुर गांव का निवासी है। चकिया इंस्पेक्टर संजय कुमार का कहना है कि वह चार जिलों में तीस डकैती कांड में चार्जशीटेड है। पुलिस टीम उससे पूछताछ कर रही है। 06 मार्च की रात चकिया थाना के बारागोविन्द निवासी रिटायर्ड कर्नल पुण्यदेव देव के घर से डकैतों ने तीस लाख की सम्पत्ति लूटी थी। इस मामले में अज्ञात पर चकिया थाने में एफआईआर दर्ज की गयी थी। घटना के बाद पुलिस पूर्व में तीन डकैतों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज चुकी है। कचहरी चौक से धराया भुनटुन से पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वीचम्पारण, बेतिया जिलों में डकैती के कई मामले दर्ज है। तीस कांडों में उसके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है।

source: livehindustan.com

सेवानिवृत्त कर्नल के घर डकैती मामले में एक गिरफ्तार

चकिया थाना के बारा गोविन्द गांव निवासी रिटायर्ड कर्नल पूण्यदेव राय के घर में बीते छह मार्च को डाका डालकर दस लाख की संपति लूटने के साथ गृहस्वामी सहित उनके भाई अजय देव को बदमाशों ने जख्मी कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए राजेपुर निवासी ज्ञानचंद्र सहनी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूटी गई सेलफोन को पुलिस ने बरामद कर लिया है। चकिया डीएसपी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले में अब तक कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें राजेपुर निवासी बाबूलाल पासवान उर्फ बुढ़वा व सिकंदर सहनी को जेल भेज दिया गया है। वहीं लूटी गई कम्प्यूटर भी जब्त किया गया है। मामले में कम्प्यूटर पर पाए गए फिगर प्रिट निकाला जाएगा, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए न्यायालय को लिखा गया है। अनुमति मिलने के बाद सभी गिरफ्तार बदमाशों के फिगर प्रिट निकाला जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। चकिया के पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह लगातार छापेमारी कर रहे है। अब तक कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

source: jagran.com

पूजा में शामिल होने गया युवक लापता, प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के घासी पाकड़ गांव निवासी सरस्वती देवी ने अपने पुत्र कृष्णा साह 20 वर्ष का अपहरण कर लिए जाने की शंका व्यक्त करते हुए थाना में आवेदन देकर तीन ग्रामीणों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। कहा है कि रविवार को गांव में ही हो रहे पूजा में शामिल होने के लिए उक्त सभी लोग उसके पुत्र को बुला कर ले गए। वह अभी तक नहीं लौटा है। कहा कि आरोपितों ने पूर्व में उसके पुत्र को जान से मार देने की धमकी दी थी। 

source: bhaskar.com

मधुबन में टेंपो लूटकांड के आरोपी को भेजा गया जेल

मधुबन | पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर राजेपुर, फुलवरिया गांव से बिगन राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसकी गिरफ्तारी इसी के घर से की गई। बिगन 2013 के जितौरा टैंपू लूट कांड का मुख्य आरोपी है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था। 

source: bhaskar.com

Exit mobile version