Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Election

पैक्स चुनाव में पुराने चेहरे पड़े नये चेहरों पर भारी

चकिया प्रखंड के सभी 12 पैक्सों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं । जिसमे बैसाहा से पंकज तिवारी, सागर से कन्हैया सिंह, भेरखिया से रामबाबू यादव, रामगढ़ महुआवा से भाग्यनारायण यादव, बेदिबन मधुबन से उदय कुमार गुप्ता, जमुनिया से रीमा कुमारी, हरपुर से संजीव कुमार सिंह, विशुनपुरा से राजेश्वर प्रसाद, मधुरापुर से संतोष कुमार, चकवारा से रमेश सिंह, महुअवा से किशुन सहनी और हरदियाबाद से अनिल सिंह विजयी घोषित किए गए हैं।

वहीं मेहसी प्रखंड के सभी सात पैक्सों का चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिया गया हैं। जिसमें हरपुर नाग पैक्स से पुषवंत कुमार, बखरी नाजिर से राजू कुमार, कोठिया हरिराम से सुजीत कुमार, झिटकहियां से अटल बिहारी, मिजापुर से भारत भूषण सिंह, महमदपुर मझौलीया से दिलीप कुमार कुशवाहा व राजेपुर से विनोद प्रसाद कुशवाहा विजयी हुए हैं। प्रखंड की कुल सात सीटों में छः पर निवर्तमान अध्यक्ष दुबारा सफल हुए हैं ।

Source: दैनिक उजाला

हॉन्गकॉन्ग ने कोरोना की वजह से चुनाव टाला।

हॉन्गकॉन्ग ने कोरोना महामारी की वजह से एक साल के लिए चुनाव टाला। वही बिहार में सत्ता में आने या बने रहने के लिए हमारे रहनुमाई नेता तथा सुशाशन व्यवस्था चुनाव के लिए अग्रसर हैं न स्वास्थ्य की चिंता हैं न लोगो का ध्यान। बाढ़ से कितनी आबादी त्रस्त है फिर भी इनको चुनाव का महापर्व मनाना हैं और कोई नही हैं काम बस चुनाव चुनाव करना हैं यही हैं एक काम।

आप अपनी राय दे चुनाव के लिए।

13 अप्रैल तक आर्म्स जमा करेंगे लाइसेंसधारी लोग

थाना क्षेत्र में कुल 85 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी हैं। जिसमें शुक्रवार तक 16 अनुज्ञप्तिधारियों ने अपना शस्त्र थाना में जमा करा दिया है।

इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि बचे अनुज्ञप्तिधारी 13 अप्रैल तक शस्त्र जमा कराएं, नहीं तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। 

Exit mobile version