Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

News

Chakia News Graphic Banner

वृंदावन तालाब में एक साथ तीन युवतियों के शव मिलने से मचा हड़कंप

चकिया और कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बीच स्थित वृंदावन तालाब में एक साथ तीन युवतियों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पहले पुलिस ने इसे दो थाना क्षेत्रों के बीच का मामला मानते हुए जांच में देरी की, जिससे काफी समय तक तीनों शव पानी में ही पड़े रहे। जब एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के आदेश दिए, तब शनिवार को तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया। घटना के बाद कुछ लोग तीनों युवतियों की हत्या की आशंका जता रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि यह हादसा या आत्महत्या हो सकती है। कुछ का कहना है कि शव पानी में बहकर यहां आए हैं। इस तालाब में वर्षों से पानी भरा हुआ है।

बड़ा सवाल यह है कि तालाब के आसपास न तो शमशान घाट है और न ही कब्रिस्तान, तो फिर तीनों युवतियों के शव कहां से आए? मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं, कुछ पुलिसकर्मी यह भी मानते हैं कि शवों की स्थिति देखकर लगता है कि ये किसी समय मिट्टी में दफनाए गए थे, जो अब पानी में तैरने लगे हैं। हालांकि, मामले की स्पष्टता एफएसएल टीम की रिपोर्ट के बाद ही संभव होगी, क्योंकि तीनों शव पूरी तरह सड़ चुके हैं और इन्हें पहचानना काफी मुश्किल है।

source: दैनिक उजाला

फाइलेरिया की दवा खाने 1 से दो दर्जन बच्चे बीमार

चकिया प्रखंड क्षेत्र के एनपीएस उच्चीडीह में फाइलेरिया की दवा खाने से लगभग दो दर्जन बच्चे बीमार हो गए। दवा खाने के साथ बच्चों के बेहोश में होने की सिलसिला शुरू हो जाने से ने स्कूल में हड़कंप मच गया। एंबुलेंस ने से सभी बच्चों को स्थानीय रेफरल हो अस्पताल में भर्ती कराया गया।

स्कूल के प्रभारी प्रधान शिक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि मध्यांतर के बाद बच्चों को भोजन कराने के बाद बच्चों को स्थानीय आशा कार्यकर्ता के द्वारा फाइलेरिया की दवा मो खिलाई गई। दवा खाने के बाद सबसे पहले वर्ग 4 के छात्र शुभम कुमार व वर्ग 5 की छात्रा अंशु कुमारी को चक्कर के साथ उल्टी आना शुरू हुआ, धीरे धीरे करीब दो दर्जन बच्चों को चक्कर वि आने लगी। प्रधान शिक्षक ने बताया कि व स्थानीय रेफरल अस्पताल को सूचित किया गया, अस्पताल से ऐन वक्त पर पहुंचे एंबुलेंस से सभी बच्चों को बुलाया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में बच्चों का इलाज कराया गया।

source: hindustan

क्रिकेट: सासाराम ने छपरा को हरा पहुंचा सेमीफाईनल

चकिया । स्थानीय गांधी मैदान में चकिया क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में खेले जा रहे सात दिवसीय चकिया चैम्पियंस न्स ट्राफी टेनिस क्रिकेट टूनार्मेन्ट का उद्घाटन को का मुकाबला छपरा बनाम सासाराम क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक श्याम बाबू ना प्रसाद यादव ने फीता काट कर किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। सरकार भी खेल को बढ़ावा दे रही है। ना खेल में भी कैरियर है। इसके माध्यम से । यश व धन दोनों कमाया जा सकता है। जरूरत है समर्पण के भावना से खेलने की। साथ ही कहा कि चकिया शहर क की पहचान फुटबॉल आदि खेलों से है । अधिक्तर खेलो का सफल संचालन से कराने वाले पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सह भाजपा नेता हरजीत सिंह राजू को के निकट भविष्य में फुटबॉल टूनामेंट आयोजित कराने के लिए जिम्मेवारी दी तथा पुरा सहयोग देने का आश्वासन दिवा । इस घोषणा से मौजूद खेल प्रेमियों ने तालियों के गड़गड़ाहट से स्वागत किया। वहीं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरजीत सिंह ने अपना विचार व्यक्त किया । पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने विधायक को जबकि अन्य आगत अतिथियों को टुनार्मेन्ट आयोजन समिति के मोदाऊद आलम तथा रम्भू कुमार ने अंग वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया। साथ ही विधायक रनर व विनर के लिए रखे कप का अनावरण के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टॉस छपरा की टीम ने जीती तथा पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। इस तरह बैटिंग के लिए उतरी सासाराम टीम ने निर्धारित 20 वोवर में 224 रन बना टीम पावेलियन लौट गई। वहीं जवाब में उतरी छपरा की टीम बीस ओवर में मात्र 168 रन ही बना सकी। इस प्रकार 56 रन से सासाराम की टीम ने जीत का सेहरा अपने नाम कर लिया तथा सेमीफ इनल में प्रवेश कर गई । वहीं मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सासाराम के खिलाड़ी रवि को गोविंद कुमार ओझा ने देकर सम्मानित किया। एम्पायर के रूप में मोसेराजुल होदा उर्फ टुल्लू एवं हरप्रीत सिंह सलूजा उर्फ प्रिंस तथा एनाउंसर कामेन्टेटर की जवाबदेही युवा भाजपा नेता रोहित सिंह तथा स्कोरर के रूप में रजत श्रीवास्तव ने निभाई। कार्यक्रम की शुरूआत करने से पहले स्कूली बच्चों द्वारा बैंड बाजा के साथ मार्च पास्ट निकाला गया। इस दौरान बच्चें अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज ले रखे थे तथा ग्राउंड का भ्रमण किया। छपरा टीम को विलंब से आने व एक खिलाड़ी द्वारा खेल नियम के विरुद्ध आउट होने पर बैट जमीन पर पटकने के लिए पेनाल्टी भरना पड़ा। मौके पर टीआईएस प्रिंसिपल अखिलेश कुमार सिंह वार्ड पार्षद विशाल कुमार, समाजसेवी मो फिरदौस, पवन, मोनू सहित अन्य मौजूद थे। साथ ही रविवार को दरभंगा बनाम पटना क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा।

प्रसूता के साथ अस्पताल पहुंची महिला को एंबुलेंस ने कुचला, मौत

Ambulance crushes woman who reached hospital with her pregnant woman, dies

चकिया नगर परिषद स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार प्रसूता का इलाज कराने पहुंची महिला को 102 एंबुलेंस ने कुचल दिया। घटना शनिवार सुबह पौने आठ बजे के करीब की बताई जाती है । घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला थाना क्षेत्र के परसौनी खेम निवासी भिखारी राम की पैंसठ वर्षीय पत्नी फुलेश्वरी देवी बताई जाती है। घटना की सूचना पर अस्पताल परिसर में काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय उक्त महिला एएनएम हास्टल के सामने फर्श पर बैठी थी । उसी समय बीआर01 पीपी 0488 नंबर की एंबुलेंस ने उसे कुचल दिया।

घटना के बाद एंबुलेंस का चालक फरार हो गया। जिसकी पहचान बेतिया निवासी डब्लू कुमार के रूप में हुई है। दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस जेन प्लस एजेंसी की बताई जाती है । अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी डॉ चंदन कुमार ने बताया कि एंबुलेंस को पीछे करने के दौरान महिला हादसे का शिकार हो गई । उसकी चपेट में आ गई। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि चालक की लापरवाही के कारण घटना हुई है। चालक ने शोर मचाने पर भी ध्यान नहीं दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी कार्रवाई के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पर लोककल्याण फाउंडेशन मोतिहारी के डॉ मुन्ना सिंह कोषाध्यक्ष डॉ अंगेश कुमार ने परिजनों से मिल कर सांत्वना दी।

source: दैनिक उजाला

विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

चकिया में जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने 39 लीटर विदेशी शराब के साथ संलिप्त दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गुरुवार को अमरनाथ ट्रेन ससमय स्टेशन पर रूकी इस दौरान जीआरपी व आरपीएफ संयुक्त रूप से स्टेशन परिसर में चेकिंग कर रही थी इसी क्रम में दो अलग-अलग बैग के साथ ट्रेन से दो व्यक्ति उतर कर संदिग्धावस्था में बाहर निकलने के फिराक में थे। इस दौरान चेकिंग दल द्वारा दोनों यात्री को रोक कर बैग की तलाशी ली इस क्रम में छुपा कर रखा गया दोनों के बैग से एक एक कार्टून 750 एम एल का रॉयल स्टेज ब्रांड की शराब बरामद किया। दोनों यात्रियों को शराब रखने के मामले में हिरासत में ले लिया।

पकड़े गए तस्कर में एक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव तेनुआ निवासी मन्नू कुमार जबकि दूसरे की पहचान कोटवा थाना के गांव जसौली निवासी विकास कुमार के रूप में बताई गई है। बताया गया है कि हिरासत में लिये गये दोनों संलिप्त व्यक्ति असम में रह कर नौकरी आदि करते थे वहां से अमरनाथ ट्रेन से घर आने के दौरान भारी मात्रा में रॉयल स्टेज ब्रांड की विदेशी शराब अपने साथ ला रहे थे की जीआरपी व आरपीएफ के जाल में फंस गए। मामला यह हुआ कि घर जाने के बदले पकड़े गए दोनों यात्रियों को हवालात जाना पड़ा। घर आने की सारी खुशियां काफुर बन कर हवा में उड़ गई । इस बाबत आरपीएफ सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार झा ने बताया कि बरामद शराब को जब्त कर मध निषेध अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

source: दैनिक उजाला

दोस्त की बाइक लेकर फरार हुआ युवक

चकिया थाना क्षेत्र में दोस्त द्वारा अपने ही दोस्त से बाइक मांग कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर थाना क्षेत्र के रामडीहा निवासी इमरान आलम अंसारी पिता मो गुफरान अंसारी ने एक मामला दर्ज कराया है। जिसमे बताया गया है कि अपनी स्प्लेंडर बाइक से किसी काम से बाजार आये थे ।

उक्त स्थान पर उनका दोस्त केसरिया नगर पंचायत के वार्ड 9 पांडे टोला निवासी प्रताप मिश्रा पिता लवकेश मिश्रा ने उनसे जरूरी काम बताकर दस मिनट के लिए बाइक मांगी। काफी देर तक वापस नही लौटने पर जब दोस्त को फोन लगाया तो बार बार उसका फोन काट दिया। जिसके बाद थक हारकर दोस्त के खिलाफ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

source: दैनिक उजाला

केसरिया: मंदिर कमिटी ने महाशिवरात्रिपूजन के लिए की बैठक

केसरिया बाबा केशर नाथ महादेव मंदिर प्रांगन मे अगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पूजन एवं भव्य झांकी जूलुस निकालने हेतु एक बैठक कि
इस बैठक के अध्यक्षता पूर्व वार्ड पार्षद शम्भू महतो एवं संचालन पैक्स अध्यक्ष विशुराज सिंह ने किया। बैठक मे एक नय महाशिवरात्रि कमिटी का गठन भी किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार पाठक कार्यकारी अध्यक्ष ऋतुराज शर्मा उपाध्यक्ष रवि जायसवाल, रामकुमार गिरी कोषाध्यक्ष रंजन कुमार गुप्ता महासचिव कृष्णा कुमार,तेज कुमार सिंह मिडिया प्रभारी गौरव जायसवाल, प्रभाष सिंह प्रवक्ता धनंजय सिंह, रिषभ राज सिंह, बिनोद कुमार सिंह, ब्रजेश सहनी को मनोनीत किया गया। बैठक के दौरान आए हुए सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बातें रखीं जिसमें बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी प्रत्येक पंचायतों सहित केसरिया मुख्य बाजार मे बड़ी धूमधाम से बाबा भोलेनाथ के शिव बराती मे शिवतांडव, हाथी, रथ, घोड़े, उँट, बैंड बाजा, शहनाई के साथ झांकी एवं शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

वही पर नय कमिटी में संरक्षक हेतु पूर्व शिक्षक विश्वनाथ सिंह अध्यक्ष, गुड्डू सिंह, सुबोध कुशवाहा, रंजन सिंह, संजय जायसवाल, रमन सिंह, रवि सिंह, अंशु सिंह, गुंजन सिंह, विराज सिंह, दिपु सिंह, दीनानाथ पाठक, शम्भू महतो, बिरेंद्र यादव पूर्व मुखिया, अविनाश सिंह, पंकज सिंह, बिकास सिंह, अरविंद सिंह, चंदन कुमार, शम्भू कुंवर को मनोनीत किया गया। साथ में अगली बैठक 29 दिसम्बर रविवार को रखी गई है जिसमें और भी महाशिवरात्रि हेतु बिचार विमर्श की जाएगी । इस बैठक अरुण सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, राकेश कुमार रत्न, चंदन श्रीवास्तव, नंदकिशोर पाण्डेय, नागेन्द्र साह, मंजीत कुमार धीरज, गुड्डू श्रीवास्तव, सुबोध कुमार, राकेश पाठक, अवध मिश्रा, उज्वल कुमार, नितेश मिश्रा, अमरेन्द्र कुमार, दिनेश पाण्डेय सतेन्द्र पाण्डेय इत्यादि उपस्थित थे ।

source: दैनिक उजाला

150 क्षय रोगियों को दिया गया पोषण पैकेट

चकिया परसौनी खेम स्थित टोल प्लाजा में क्यूब रूट्स फाउंडेशन और टोल प्लाजा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को क्षय रोगियों के बीच पोषण पैकेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान 150 क्षय रोगियों को पोषण पैकेट दिए गए। यह वितरण कार्यक्रम चकिया, मेहसी, पिपराकोठी तथा कोटवा में आयोजित किया गया । क्यूब रूट्स फाउंडेशन व टोल प्लाजा द्वारा प्रधानमंत्री क्षय रोग मुक्त भारत योजना के अंतर्गत यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर 2024 को शुरू किया गया था।

इसका उद्देश्य क्षय रोगियों को उचित पोषण प्रदान करना है ।पोषण पैकेट में उच्च गुणवत्ता वाले आहार शामिल होते हैं जो मरीजों की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम के दौरान टोल प्लाजा प्रबंधक सरोज कुमार, ट्रैफिक एवं सुरक्षा प्रबंधक विवेक सिंह सहित स्थानीय अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी रही ।

source: दैनिक उजाला

पिस्टल के बल पर अपराधियों ने गैस गोदाम से पैसा लूटा

बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार को जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में एक गैस गोदाम में पिस्टल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह लूट घटना केसरिया थाना क्षेत्र के गवन्द्री में संचालित मेसर्स शर्मा इंडेन ग्रामीण वितरक नामक गैस एजेंसी के गोदाम में हुई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम गैस गोदाम का गेटकीपर संजीव कुमार दिनभर की बिक्री का हिसाब कर रहा था। तभी एक ही पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधी तेजी से गोदाम पहुंचे और पिस्टल दिखाकर गेटकीपर से साढ़े सात हजार रुपए लूट लिए।

source: सुदामा न्यूज