Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

News

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के शुभ अवसर पर लायंस क्लब ऑफ़ चकिया

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री इन दो महान विभूतियों के जयंती के शुभ अवसर पर लायंस क्लब ऑफ़ चकिया एवं अनुमंडल प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया, जिसकी अगुवाई अनुमंडल पदाधिकारी श्री बृजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक श्री संजय कुमार, लायंस क्लब चकिया के संरक्षक अनिल यादव, अध्यक्ष सत्यम वत्स, सचिव विशाल जयसवाल ने किया। कार्यक्रम के पूर्व सभी ने प्रखंड कार्यालय स्थित महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर दौड़ प्रारंभ किए, जो चकिया के मुख्य मार्ग होते हुए केसरिया रोड के गौशाला में समाप्त हुआ। जहां सामाजिक दूरी बनाते हुए गोष्ठी का आयोजन गौशाला सचिव संदीप सुल्तानिया एवं निर्मल कुमार द्वारा किया गया।

गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी श्री बृजेश कुमार ने स्वच्छता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने केंद्र सरकार की योजना फिट इंडिया फ्रीडम रन दौड़ के महत्त्व प्रकट करते हुए अपने और आस-पड़ोस को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। साथ ही आगामी चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों को जागरूक किए। पुलिस उपाधीक्षक श्री संजय कुमार ने कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि गांधी जयंती के शुभ अवसर पर उनकी कर्मभूमि चंपारण में उनकी महानता एवं विचारों को प्रकट करने का अवसर मिला है। अतिथियों का स्वागत लायंस अनिल यादव, गौशाला सचिव संदीप सुल्तानिया, संचालन सत्यम वत्स ने किया। कार्यक्रम के दौरान मेहसी से डॉक्टर शमा परवीन, मोहम्मद रब्बानी खान एवं चकिया के प्रसिद्ध व्यवसायी श्री संजय गुप्ता को उपस्थित अधिकारियों द्वारा लायंस क्लब का सदस्यता ग्रहण कराया गया।

दौड़ कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडीएसओ अरुण सिंह, चकिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, कल्याणपुर के एम ओ विजय सिंह सहित चकिया के प्रबुद्ध नागरिकों में दयाशंकर बजाज, संदीप तुलसियान, संजय मोदी उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में लायंस ओम प्रकाश कुमार, कुंवर संदीप, डाॅ. संदीप कुमार, रवि प्रकाश, अभिषेक त्रिपाठी, राम पुकार पासवान एवं सत्यम द्विवेदी के साथ-साथ युवा संघर्ष शक्ति के मुन्ना गुप्ता, रौशन कुमार, सचिन राज, सूरज कुमार एवं दीपक कुमार की अहम भूमिका रही।

Chakia Corona Update banner

मिले 48 पॉजिटिव केस, कोरोना से एक की हुई मौत

 पूर्वी चंपारण में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी दिखने लगी है। जहां प्रतिदिन जांच की संख्या को बढ़ाया जा रहा है, वहीं कोरोना से संक्रमित लोग अपेक्षाकृत कम मिल रहे हैं। मंगलवार को 8201 सैंपल की जांच में 48 पॉजिटिव केस मिले। वहीं, जांच में 49 संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके साथ ही जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6192 हो गई है। जबकि 5656 मरीजों ने कोरोना को मात देने में कामयाबी पाई है। मंगलवार को रिकवरी रेट 91.3 फीसद दर्ज किया गया।

वहीं, एक्टिव केस 508 प्रतिवेदित हुई है। इनमें 23 मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। जबकि 475 संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं, 10 मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर पर रेफर किया गया है। इस बीच कोरोना से एक मरीज की मौत की भी सूचना है। जिले में अब तक कोरोना से 31 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जांच की गति को और तेज कर दिया है। अब तक 276327 सैंपल की जांच हो चुकी है। इनमें एंटिजेन रैपिड टेस्ट किट से 248693, ट्रू-नेट से 8541 तथा आरटी-पीसीआर से 19093 सैंपल की जांच शामिल हैं।

नए संक्रमितों की प्रखंडवार स्थिति :

मोतिहारी अर्बन 18, अरेराज 08, छौड़ादानों 03, मोतिहारी ग्रामीण 03, रक्सौल 03, केसरिया 03, मेहसी 02, तुरकौलिया 01, चकिया 01, सुगौली 01, पहाड़पुर 01, पकड़ीदयाल 01, ढाका 01, घोड़ासहन 01, डंकन 01 ।

फिट इंडिया फ्रीडम रन – लायन्स क्लब, अनुमंडल प्रशासन चकिया

लायन्स क्लब ऑफ चकिया एवम् अनुमंडल प्रशासन चकिया के संयुक्त तत्वाधान में “फिट इंडिया फ्रीडम रन” का आयोजन किया गया जिसकी अगुआई अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार एवं प्रबंधन क्लब अध्यक्ष लायन् सत्यम वत्स ने किया।

कार्यक्रम को जागरूकता अभियान के रूप आयोजित किया गया जिसमें शरीर के प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने एवं स्वस्थ रहने की बातें अनुमंडल अधिकारी बृजेश कुमार द्वारा कही गई।वही क्लब संरक्षक अनिल यादव द्वारा प्रतिदिन दौड़ लगाने एवं व्यायाम करने का आग्रह उपस्थित लोगों को बीच किया। यह दौड़ चकिया थाना से प्रारंभ होकर सुभाष चौक होते हुए रूप महल कैंपस के निकट संपन्न हुआ ।लायन् सत्यम वत्स ने दौड़ में शामिल युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एवं कला संस्कृति विभाग ने 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ रहने के लिए ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ के तहत रन का आयोजन कराने का निर्देश दिया था वही सचिव विशाल जायसवाल ने कहा कि कॉरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव हेतु रोज योग प्राणायाम का अहम महत्व है।

मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी पवन पासवान, सहायक विद्युत अभियंता वसीम रजा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अब्दुल कयूम, सीओ राजकिशोर साह, चकिया थाना से दरोगा धर्मेन्द्र कुमार, केसरिया एमओ अरुण सिंह के साथ साथ लायन्स क्लब चकिया से कोसाध्यक्ष कुंवर संदीप, ओमप्रकाश कुमार, डॉ संदीप कुमार, राम पुकार पासवान, सत्यम द्विवेदी, रवि प्रकाश एवम् अभिषेक त्रिपाठी उपस्थित रहे वही युवा संघर्ष शक्ति से मुना सिंह, संतोष सिंह, मुना गुप्ता एवम् रौशन कुमार की भूमिका रही।

People in Locomotive Engine

सप्तक्रांति एक्सप्रेस से फुट प्लेटिग कर हुई स्पीड की जांच

मुजफ्फरपुर – नरकटियागंज रेलखंड पर मेन लाइन ट्रैक के उन्नयन कार्य संपन्न होने के बाद सहायक मंडल अभियंता अर्जुन सिंह के नेतृत्व में शनिवार को सप्तक्रांति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन से बापूधाम मोतिहारी से नरकटियागंज स्टेशन तक मेन लाइन के स्पीड का ट्रायल कर जांच की गई। जांच के दौरान स्पीड दोगुना होने लायक पाया गया।

यहां बता दें कि कोरोना काल में मंडल अभियंता श्री सिंह के नेतृत्व में इंजीनियरिग विभाग के कर्मी मेन लाइन ट्रैक के मजबूतीकरण एवं उन्नयन कार्य में लगे हुए थे। कार्य समाप्ति के बाद लाइन के स्पीड का ट्रायल किया गया। अब रेल गाड़ियों के परिचालन में समय की बचत होगी और आम यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे। स्पीड ट्रायल के दौरान मंडल अभियंता के साथ इंजीनियरिग विभाग के कई कर्मी मौजूद थे।


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु लायंस क्लब ऑफ चकिया द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु लायंस क्लब ऑफ चकिया द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया

अभियान का उद्घाटन नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी श्री राधेश्याम मिश्रा ने नगर पंचायत परिसर में सभी लायंस के सदस्यों के साथ वृक्षारोपण कर किए। वृक्षारोपण कार्य मुख्य रूप से मधुबन रोड, मोतिहारी रोड में रूपमहल प्रवेश द्वार, मुजफ्फरपुर रोड में पावर हाउस चौक, केसरिया रोड के डीपीटीएस कॉलेज, साहेबगंज रोड में नगर पंचायत परिसर में किया गया। वृक्ष में चंपा, आंवला एवं नीम के पौधा शामिल था।

सभी पौधों की सुरक्षा एवं उसे जीवंत रखने हेतु बांस का बना हुआ गेवियन भी लगाया गया। वृक्षारोपण अभियान में संरक्षक अनिल यादव, अध्यक्ष सत्यम वत्स, सचिव विशाल जयसवाल, कोषाध्यक्ष कुंवर संदीप, संस्थापक सदस्यों में ओम प्रकाश कुमार, डॉ संदीप कुमार, रवि प्रकाश गुप्ता, सत्यम द्विवेदी एवं राम पुकार पासवान शामिल रहे। अभियान समाप्ति के उपरांत सभी सदस्यों ने लगाए गए पौधों का समय-समय पर देख-भाल कोराई-निराई एवं ध्यान रखने की प्रतिज्ञा लिया।

ऑनलाइन शिक्षा V/S गरीबी

ऑनलाइन शिक्षा बनी गरीबों की मजबूरी

फ़ोटो सौजन्य: गूगल इमेज

कोरोना महामारी ने ऑनलाइन शिक्षा एक सामान्य बात बना है। सरकार भी इसे जोड़ो शोरों से जमीन पर लाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। मगर हकीकत यह है कि ऐसे कई परिवार हैं, जिनके पास स्मार्टफोन खरीदने के पैसे नहीं है। ये लैपटॉप तो दूर की बात हैं। यही नहीं इंटरनेट की कम रफ्तार भी बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में बाधा बन रहा है। जबकि स्कूल बंद होने के कारण इंटरनेट तक पहुंच बच्चों के लिए सबसे अहम चीज हो गई है, जिससे वे अपनी पढ़ाई से जुड़े रहें। इसी वजह से कई गरीब या कम आय वाले परिवार सस्ता या फिर सेकंड हैंड स्मार्टफोन खरीद रहे हैं। स्कूल जाने वाले 24 करोड़ बच्चों की वजह से कम कीमत वाले स्मार्ट फोन उद्योग के लिए नए ग्राहक वरदान साबित हुआ है। उद्योग से जुड़े जानकारों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में इस्तेमाल हो चुके हैंडसेट की बिक्री बढ़ी है। लेकिन इसके साथ ही डिजिटल डिवाइड भी बढ़ रही है।

गौरतलब है कि चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है। मगर आबादी के बड़े हिस्से के पास आज भी सस्ते या हलकी क्वालिटी के ऐसे फोन मौजूद हैं। बहुत से परिवारों के लिए स्मार्टफोन एक नई चीज है। फिलहाल दौर ऐसा कि शिक्षक व्हाट्स ऐप के जरिए घर पर किए जाने वाला सबक दे रहे हैं। या फिर वर्चुअल क्लास ले रहे हैं। बहरहाल, स्मार्टफोन की कमी ऑनलाइन स्कूली शिक्षा के लिए एकमात्र बाधा नहीं है। धीमा इंटरनेट भी एक बड़ा मुद्दा है। इसीलिए अनेक जगहों पर खराब कनेक्शन, फोन की लागत और महंगे डाटा प्लान के अलावा स्क्रीन पर अत्यधिक समय बिताने की चिंताओं के बीच पढ़ाने के तरीके को वापस ऑफलाइन की तरफ जाने पर विचार करने पर मजबूर किया जाने लगा है। हाल ही में मानव संसाधन मंत्रालय ने ‘वन क्लास वन चैनल’ की शुरूआत की थी। इसके तहत बच्चों को पढ़ाने के लिए टीवी और रेडियो का सहारा लिया जा रहा है। मगर क्लास में पढ़ाई का कोई विकल्प नहीं है। कम से भारत में तो ऐसा ही है। ऑनलाइन शिक्षा होने के कारण गरीब परिवारों के लाखों बच्चों की पढ़ाई छूट गई है। हकीकत चिंताजनक है। मसलन, गैर सरकारी संस्था कैरिटास इंडिया की रिपोर्ट गौरतलब है। उसके 600 से अधिक प्रवासी श्रमिकों पर किए गए एक सर्वे में पता चला कि उनमें से 46 फीसदी परिवारों ने अपने बच्चों को पढ़ाना बंद कर दिया है।

शुशांत का केस सीबीआई ने दर्ज किया

सुशांत सिंह मामला: सीबीआई ने दर्ज किया FIR, स्पेशल टीम करेगी मामले की जांच

पटना: सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई एक्शन में आ गयी है। सीबीआई हेडक्वार्टर से मिल रही जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने इस मामले में नये सिरे से एफआईआर दर्ज कर लिया है। सीबीआई ने सुशांत मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम भी तैयार कर लिया है। यही टीम इस मामले की जांच करेगी।

CBI ने दर्ज किया FIR

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार के डीओपीटी यानि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग का पत्र कल शाम ही सीबीआई मुख्यालय पहुंच गया था। सूत्रों ने बताया कि आज निदेशक स्तर पर इस मामले की समीक्षा हुई। फिर ये तय किया है कि इस मामले की जांच के लिए तत्काल काम शुरू कर दिया जाये।इसके लिए आज ही मामले की सीबीआई में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। दरअसल राज्य सरकार द्वारा भेजे गये किसी भी मामले की जांच के लिए सीबीआई उस मामले का नये सिरे से एफआईआर दर्ज करती है और फिर जांच-पड़ताल शुरू करती है। लिहाजा सीबीआई ने सुशांत मामले में नये सिरे से एफआईआर दर्ज कर लिया है।

विशेष टीम बनी, कल बिहार आयेगी सीबीआई टीम

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए विशेष टीम बनायी गयी है। सीबीआई इस टीम में हत्या जैसे मामलों के एक्सपर्ट माने जाने वाले अधिकारियों को रखा गया है। गुजरात कैडर के अधिकारी मनोज शशिधर को सीबीआई ने सुशांत मामले की जांच के लिए बनी स्पेशल टीम का प्रमुख बनाया है। इस टीम में कई और अधिकारियों को शामिल किया गया है।

सबसे पहले बिहार आयेगी सीबीआई की टीम

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक एफआईआर दर्ज होने के बाद उनकी टीम सबसे पहले बिहार आयेगी। सीबीआई सबसे पहले बिहार पुलिस से वो सारे तथ्य लेगी जो उन्होंने अब तक एकत्र किये हैं। इसके बाद सीबीआई टीम मुंबई रवाना होगी और वहां जांच पड़ताल शुरू होगी।सीबीआई सूत्र बता रहे हैं कि कल उसकी टीम बिहार पहुंच सकती है।

हालांकि ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है और सुप्रीम कोर्ट को अगले सप्ताह इस पर सुनवाई करना है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बता दिया है कि सीबीआई से मामले की जांच कराने की बिहार सरकार की मांग स्वीकार कर ली गयी है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच पर कोई रोक नहीं लगायी है। लिहाजा सीबीआई अपना काम कर रही है।

जिलाधिकारी ने खुद संभाला लॉकडाउन की कमान

पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी 6 अगस्त 2020

जिला पदाधिकारी मोतिहारी श्री शीर्षत कपिल अशोक पुलिस अधीक्षक एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों ने लॉकडाउन के अनुपालन कराने हेतु आज कचहरी चौक , मीना बाजार , होशीला चौक ,मखिया जिरात, छतौनी चौक नगर का भ्रमण किया और लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूकता के तहत मास्क लगाने ,सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने हेतु लोगों से अपील की।

संक्रमण से बचाव हेतु घर में रहने की सलाह दी।जो लोग आवश्यक कार्य से बाहर निकले थे उन्हें आवश्यक कार्य कर तुरंत घर लौटने को कहा । जो लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकले थे जिलाधिकारी ने डीटीओ एमवीआई को निर्देश दिया अगले 10 दिनों तक लगातार चेकिंग अभियान चलाएं बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहनों का चार पहिया वाहन का एवं बिना मास्क लगाए लोगों से जुर्माने की राशि वसूल करें ।


एसडीओ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दंडाधिकारी को उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारीयों को दिया।

जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों का भी जायजा लिया और प्रतिदिन आशा वर्कर को उनके घर जाकर के उनका मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया ।जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन सख्ती से पालन कराने को कहा है। उन्होंने कहा जो पॉजिटिव है और होम आइसोलेशन में.रह रहे हैं। उसके घर पर पोस्टर चस्पा कर दें ।जिससे पता चल सके और आशा वर्कर उसका निगरानी कर सके।

उन्होंने डब्ल्यूएचओ के अधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। कंटेनमेंट जोन गायत्री नगर बेल बनमा के निरीक्षण के पश्चात नर्सिंग होम का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश संचालक को और डॉक्टर को दिया।

जिलाधिकारी ने शहर में स्थित पुस्तकालय भवन का भी निरीक्षण किया। लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने में जिलाधिकारी के साथ सहायक समाहर्ता ,पुलिस अधीक्षक श्री नवीन चंद्र झा जिला परिवहन पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं एसडीपीओ सदर एवं जिला के अन्य पदाधिकारी साथ में थे।

सौजन्य: जिलाधिकारी मोतिहारी फेसबुक पेज

स्वागत करो सियावर रामचंद्र जी का।

कल 9.35 को दिल्ली से अयोध्या जाएंगे पीएम मोदी

10.35 को लखनऊ पहुचेंगे

10.40 को हेलीकॉप्टर से अयोध्या जाएंगे

11.30 अयोध्या साकेत कॉलेज में

10.40 हनुमान गढ़ी दर्शन करेंगे

12.00 बजे राम जन्मभूमि पहुंचेंगे

10 मिनट रामलला का पूजन दर्शन

12.15 बजे पारिजात वृक्षारोपण करेंगे

12.30 भूमि पूजन की शुरुआत

12.40 आधारशिला की स्थापना

2.15 को साकेत कॉलेज रवाना

2.20 को लखनऊ रवाना होंगे

भूमि पूजन के बाद देश की जनता को संबोधित कर सकते है पीएम मोदी, मोहन भागवत भी करेंगे संबोधन

लखनऊ में लापता हो गए कोरोना पॉजिटिव

UP: बड़ी संख्या में लापता हुए कोरोना संक्रमित, तलाश में जुटी पुलिस

लखनऊः उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस उन कोरोना संक्रमितों की तलाश कर रही है जिन्होंने अपना गलत नाम पता देकर टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद लापता हो गये। स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी है और पुलिस खुला घूम रहे इन संक्रमितों की तलाश कर रही है।

सूत्रों के अनुसार 23 से 31 जुलाई के बीच 2290 लोगों ने अपनी कोरोना जांच कराया लेकिन अपना असली पता ठिकाना सरकारी रजिस्टर में अंकित नहीं कराया। रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने संपर्क करने की कोशिश की मगर असफल रहा। वहीं जिला प्रशासन ने इस संबंध में पुलिस की सर्विलांस सेल से संपर्क किया है जिसके बाद 1171 मरीज ढूंढ़ निकाले गये हैं जिन्हे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हालांकि अभी भी पुलिस लापता 1119 मरीजों की तलाश कर रही है।

लखनऊ जंक्शन