Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

News

बाइक की ठोकर से साइकिल सवार घायल

चकिया| शहर के मुजफ्फरपुर रोड में आरएम पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार ने एक साइकिल सवार को ठोकर मार दिया। जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि बाइक सवार घटनास्थल पर गाड़ी छोड़ भाग निकला। घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। उसकी पहचान शशिकांत शर्मा ग्राम परसौ नी खेम निवासी के रूप में की गई है। 

source: bhaskar.com

पूजा में शामिल होने गया युवक लापता, प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के घासी पाकड़ गांव निवासी सरस्वती देवी ने अपने पुत्र कृष्णा साह 20 वर्ष का अपहरण कर लिए जाने की शंका व्यक्त करते हुए थाना में आवेदन देकर तीन ग्रामीणों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। कहा है कि रविवार को गांव में ही हो रहे पूजा में शामिल होने के लिए उक्त सभी लोग उसके पुत्र को बुला कर ले गए। वह अभी तक नहीं लौटा है। कहा कि आरोपितों ने पूर्व में उसके पुत्र को जान से मार देने की धमकी दी थी। 

source: bhaskar.com

नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा

अनुमंडल क्षेत्र के वृंदावन परसौनी गांव अवस्थित कैलाश आश्रम परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी महायज्ञ हेतु बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 1100 महिलाओं ने भाग लिया। यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर चकिया नगर भ्रमण करते हुए बारा घाट गंडक नदी पहुंचा। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भर जल यात्रा वापस यज्ञ स्थल पहुंच कर समाप्त हो गई। इस यज्ञ के मुख्य आचार्य के रूप में सीताराम दास शास्त्री,जबकि जल यात्रा को सफल बनाने में प्रमोद कुमार कुशवाहा, अच्छेलाल प्रसाद, सत्येंद्र सिंह, अरुण बैठा, महेश यादव, विजय कुशवाहा, चंद्रिका सिंह, अमीर राय, सुरेश सिंह, रामनिवास शाह, रूपन सिंह, राजेश्वर सिंह, प्रदीप राय, विनय राम, रामविलास साह, भागल, रामेश्वर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे। इस महायज्ञ में संत समागम प्रवचन, रभंडारा सहित मेला का भी आयोजन किया गया है। 
महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा में शामिल लोग। 

source: bhaskar.com

विनय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से नाराज लोगों ने एनएच व एसएच को पांच घंटे तक किया जाम

रामपुर खजुरिया पंचायत के पूर्व सरपंच पुत्र विनय गिरि की हत्या को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ब्रेन हेम्ब्रेज बताए जाने की खबर सुनते ही क्षेत्र के लोग आक्रोशित होकर सड़क पर उतर गए। सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को दस बजे दिन में एनएच 28 पथ को दुबौली बांध व खजुरिया मलंग बाबा के मंदिर के समीप एवं राज्य मार्ग 74 को खजुरिया चौक के समीप के साथ ही चौक के इर्द गिर्द सभी लिंक पथों को करीब पांच घंटे तक जाम कर दिया। इससे वाहनों की लंबी कतार खजुरिया चौक से करीब आठ आठ किमी चारो दिशाओं में लग गई। प्रदर्शनकारी घटना की सीबीआई से जांच कराने के साथ जाम स्थल पर डीएम व एसपी की बुलाने की मांग कर रहे थे। जाम के करीब चार घंटे बाद चकिया डीएसपी शैलेन्द्र कुमार पहुंचे। जहां उन्हें भी प्रदर्शनकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। उन्होंने लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया। वही डीएसपी के कहने पर ग्रामीणों ने उन्हें एक आवेदन दिया। जिसे अपने हाथों एसपी को देने के साथ अविलंब कार्रवाई करने की आश्वासन दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन व सदर अस्पताल के सीएस हत्याकांड की लीपा पोती कर रही हैं। मामले को रफा-दफा करने में विभाग जुटी है। इस हत्याकांड की जानकारी पुलिस को पता है, की हत्यारा कौन है। मगर मामले को ठंंडे बस्ते में बंद करना चाहती है। विनय को पहले से हार्ड या बीपी की कोई शिकायत नहीं थी। विनय की हत्या हुई है और विभाग हत्यारे को बचा रही है।

source: bhaskar.com

गौशाला परिसर में समारोह आयोजित कर एसडीओ को दी गई विदाई

शहर के केसरिया रोड स्थित गौशाला परिसर में मंगलवार को विदाई समारोह आयोजित कर निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी संजय सिंह को विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संदीप सुल्तानिया सहित अन्य ने एसडीओ को स्मृति चिह्न, अंग वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया। कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण व स्थापना का क्रम चलता रहता है। लेकिन निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी ने गौशाला के सर्वांगीण विकास में बड़ा योगदान दिया, जो भुलाया नहीं जा सकता है। मौके पर प्रदीप अग्रवाल, टुन्ना पाठक, प्रेम चनानी, गोपाल रूंगटा, संदीप तुलस्यान, बिहारीलाल तुलस्यान, विजय तोदी, भरत तुलस्यान, पवन चनानी, अनमोल मोदी, सहित अन्य मौजूद थे ।

source: bhaskar.com

मधुबन में टेंपो लूटकांड के आरोपी को भेजा गया जेल

मधुबन | पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर राजेपुर, फुलवरिया गांव से बिगन राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसकी गिरफ्तारी इसी के घर से की गई। बिगन 2013 के जितौरा टैंपू लूट कांड का मुख्य आरोपी है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था। 

source: bhaskar.com

3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में किसानों को सिखाए मशरूम की खेती के तरीके

मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ट्राइसेम भवन में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को समापन हुआ। प्रशिक्षण विज्ञान अनुसंधान केंद्र पीपराकोठी से आए वैज्ञानिकों ने दिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चकिया, मेहसी, तेतरिया, कल्याणपुर आदि के 26 शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर रवि रंजन झा ने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि बिना जमीन के ही वाटिकल स्थान व घर आदि में मशरूम की खेती आसानी से की जा सकती है। मशरूम में पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व पाया जाता है। जिसमें एनिमिया सहित अन्य रोगों से लड़ने के लिए प्रतिरक्षात्मक क्षमता पाया जाता है। ओएस्टर प्रजाति मशरूम के लिए अप्रैल से जुलाई व वटन प्रजाति के मशरूम के लिए नवम्बर से फरवरी माह का मौसम अनुकूल माना जाता है। मौके पर अरविंद कुमार सिंह, कार्यक्रम प्रभारी गौरव कुमार सहित अन्य मौजूद थे। 

source: bhaskar.com

मेहसी विधायक ने सड़क का किया शिलान्यास

मेहसी एनएच 28 से मिर्जापुर होते रमपुरवा ढाला तक 1.83 किलोमीटर पक्की सड़क का शिलान्यास बुधवार को स्थानीय विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव ने किया। इस सड़क के निर्माण होने से मिर्जापुर, उझीलपुर, रमपुरवा, इब्राहिमपुर, तेतरिया, मधुवन सहित कई गांवों को लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर विधायक ने बताया कि लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है। मेहसी प्रखंड सहित तेतरिया, मधुवन आदि क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। मौके पर भाजपा नेता अजय कुमार सिंह, मखिया कपिल मुनि सहनी, रामदयाल सहनी, पप्पू सिंह, संतोष सिंह, गोलू खेलानी, ओमप्रकाश यादव, पारस सिंह आदि रहे। 

सड़क का शिलान्यास करते विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव।

source: bhaskar.com

महिलाएं रोजगार प्राप्त कर विकास की लिख रहीं गाथा : राधामोहन

जब तक महिला सशक्त नहीं होंगी, तब तक देश व समाज का समुचित विकास नहीं होगा। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते ही देश की आधी आबादी को सशक्त करने का संकल्प लिया और दीनदयाल अंत्योदय योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त किया है। आज महिलाएं स्वयं सहायता समूह से स्वरोजगार प्राप्त कर समाज में अपने विकास की गाथा लिख रही हैं। उक्त बातें केंद्रीय कृषि मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राधामोहन सिंह ने सोमवार को राष्ट्रीय शहरी एवं ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित महिला सम्मेलन के दौरान कही। आगे कहा कि सरकार ने घर- घर बिजली, गैस कनेक्शन व तेजी से शौचालय घर का निर्माण कराया है जिससे समाज मे बड़ा बदलाव आया है। जिले में गठित स्वयं सहायता समूह को रिवाल्विंग फंड से 38 करोड़ प्रोत्साहन राशि दी गई है। किसान व पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए मठबनवारी मे दुग्ध प्लांट लगाया गया है। इसके माध्यम से पशुपालकों को दूध का उचित मूल्य मिलने लगा है। वहीं छोटे किसानों को साल मंे छह हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसकी शुरुआत दो-दो हजार के किस्त के माध्यम से शुरू कर दी गयी है। साथ ही स्वरोजगार, पशुपालन, मशरूम की खेती, मधुमक्खी पालन आदि की वैज्ञानिक विधि से करने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

14 स्वयं सहायता समूहों को दस-दस हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि का दिया गया चेक 

इस मौके से मंत्री ने नगर पंचायत अंतर्गत गठित 14 स्वयं सहायता समूहों के बीच दस- दस हजार का चक्र चालित प्रोत्साहन राशि चेक के रूप मे वितरित किया। कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक श्याम बाबू यादव व कल्याणपुर विधायक सचिंद्र सिंह ने भी सम्बोधित किया। वहीं कार्यक्रम मे प्रखंड के विभिन्न समूह से आई आजीविका व जीविका दीदियों ने अपने समूह स्तर से स्वच्छता, साक्षरता, स्वरोजगार के क्षेत्र में किये गए काम पर अपना-अपना विचार व्यक्त किया। वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, विधायक श्याम बाबू यादव, सचिन्द्र सिंह व अन्य ने किया। मौके पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद हरजीत सिंह राजू, वार्ड पार्षद रंजीत कुमार, नारायण दास ,छोटेलाल प्रसाद व पवन शराफ, श्यामा तोदी, रोहित सिंह, सुधीर मिश्रा, भोला शर्मा, रामानंद पटेल ,विशाल कुमार,स्टैनली पिल्लई,मोहन भार्गव, बबलू सिकारिया, नीरज यादव सहित अन्य मौजूद थे। 

source: bhaskar.com

कछुआ नदी पर पुल निर्माण से विकास की तेज होगी रफ्तार : मंत्री

सिसहनी स्थित कछुआ नदी पर पुल बन जाने से मधुबन व चिरैया विधानसभा के लोग सीधे लाभान्वित होंगे। इसके लिए पूर्व मंत्री स्व. सीताराम ¨सह ने भी प्रयास किया, पर पुल का निर्माण संभव नहीं हो सका। सूबे की सरकार ने इसके महत्व को देखते हुए पुल निर्माण की अनुमति दे दी है। अब पुल का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा। उक्त बातें सहकारिता मंत्री ई. राणा रणधीर ¨सह ने नाबार्ड से बनने जा रही तीन करोड़ की लागत से बनने जा रहे पुल का शिलान्यास करने के बाद कही। उन्होंने सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे मे भी विस्तृत रूप से जानकारी दी। कहा कि पुल के निर्माण होने से विकास की रफ्तार तेज होगी। साथ ही शिवहर-सीतामढ़ी से यह क्षेत्र सीधा जुड़ जाएगा। उन्होंने बच्चों को उचित शिक्षा देने की अपील की। सांसद रमा देवी ने कहा कि आज हम सिसहनी के जनता को पुल की मांग को पूरा करते हुए काफी खुश हैं। उन्होंने केंद्र द्धारा आयुष्मान योजना समेत कई योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। मौके पर पूर्व मुखिया विजय कुमार ¨सह, अशोक सिह, पूर्व जिप सदस्य मनोज जायसवाल, आकाश गुप्ता, अनिल प्रसाद, हरेंद्र ¨सह,गोपाल प्रसाद, रत्नेश ¨सह, सुरेंद्र प्रसाद, प्रखंड प्रमुख गीता देवी, नागेंद्र ¨सह, सुधाकर ¨सह, सुनील सहनी, संजय कुशवाहा, प्रेमशंकर पासवान, शुभम शमा, मनोज ¨सह, मनीष कुमार, भोला पासवान, रामनरेश प्रसाद मौजूद थे। मुखिया अखिलेश कुमार ने आगंतुकों को पंचायत की तरफ से स्वागत किया। 18 माह में पुल से आवागमन होगया प्रारंभ तीन करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल के निर्माण के लिए 18 माह का वक्त दिया गया है। कहा गया है कि 18 माह के बाद इसपुल से आवागमन प्रारंभ हो जाएगा।


संवेदक सह वैशाली कस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर मनीष कुमार ने दी। बताया कि पुल के निर्माण पर 3.11करोड़ खर्च होंगे। पहुंच पथ की लंबाई 350 मीटर होगी। 45 मीटर की तीन के तीन स्लेब होंगे। पुल के शिलान्यास होने से आम लोगों में खुशी है। बताया गया कि चार दशक से कछुआ नदी पर बने पुल सह स्लुईस गेट ध्वस्त हो गई थी। तब से सिसहनी, अजगरवा, अजगरी, परसौनी, बलुआ, डूमरी सहित दर्जनों गांवों के लोग लगातार ध्वस्त पुल के निर्माण की मांग कर रहे थे।

source: jagran.com