Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

News

सत्तरघाट पुल के निर्माण कार्य को रैयतों ने रोका

केसरिया के समीप गंडक नदी पर सत्तरघाट पुल के निर्माण कार्य को रैयतों द्वारा सोमवार को पूर्ण रूप से बाधित कर दिया गया। उन्होंने पुल पर ही धरना देते हुए अपनी मांगों के समर्थन में उग्र प्रदर्शन किया। वे रैयतों की बकाए राशि का भुगतान एक साथ करने की मांग पर अड़े हुए हैं। कार्य बाधित होने की सूचना पर पहुंचे डीसीएलआर आदित्य कुमार झा ने प्रदर्शनकारियों से बात कर 28 फरवरी तक का समय मांगा। जबकि रैयतों ने कहा कि 28 तक हमलोग यहीं बैठेंगे। सभी का भुगतान कर दिया जाए और कार्य को पुन: सुचारू करा दिया जाएगा।

करीब 7 वर्ष पूर्व ही सड़क निर्माण कंपनी ने कार्य को शुरू कर दिया। उस व़क्त से लेकर आज तक रैयतों द्वारा अंचलाधिकारी कार्यालय से लेकर जिला भूअर्जन पदाधिकारी के कार्यालय का चक्कर लगाया जाता रहा। इतने लंबे अंतराल के बाद भी ढेकहा व सुंदरापुर गांव के 73 व्यक्तियों का भुगतान करीब 10 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान बाकी है।

मौके पर पहुंचे डीसीएलआर ने कहा कि अधिकारी परीक्षा कार्य में व्यस्त हैं। तीन दिन बाद गांव में ही बैठ कर मामले का निष्पादन कर जिला को सूचित कर दिया जाएगा। पैसे की जगह मिल गई बैसाखी पुल निर्माण को लेकर ढेकहा निवासी गोपाल महतो की भी भूमि अधिगृहित कर ली गई है। पैसे के भुगतान के लिए भागदौड़ के क्रम में सड़क दुर्घटना में पैर टूट गया। मात्र दस हजार के हिस्से के लिए पैर में स्टील डालने में करीब 40 हजार रुपये खर्च कर लिए।

बसंत ¨सह ढेकहा निवासी ने बताया कि करीब 6 माह से दिल्ली से नौकरी छोड़ घर पर बैठा हूं। लड़की की शादी भी तय कर लिया, पैसे के भुगतान के इंतजार में दिन तय नहीं हो पा रहा है।

कई ऐसे भी रैयत भी हैं जो अपनी ¨जदगी के आखिरी मुकाम पर आकर पैसे के लिए दौड़ लगा रहे हैं। इनमे 80 वर्षीय तेज प्रताप नरायन कुंअर, 82 वर्षीय सुदिष्ट ¨सह, 75 वर्षीय शिवपूजन ¨सह, 85 वर्षीय हरि महतो, 77 वर्षीय कैलाश पति कुंअर आदि शामिल हैं।

source: jagran.com

व्यापार मंडल कार्यालय में लगाया सुझाव पेटी, पीएम के नाम डाल सकेंगे सुझाव

भारत के मन की बात पीएम के साथ कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को शहर के मुजफ्फरपुर रोड स्थित व्यापार मंडल परिसर में किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय कार्यालय से आया सुझाव पेटिका रखा गया। इस सुझाव पेटिका में विधायक श्याम बाबू यादव ने सुझाव पर्ची रख कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विधायक ने कहा कि सुझाव पेटीका परिसर में रखा गया है। इसमें आमजन अपने-अपने मन की बात व सुझाव स्थानीय समस्या व राष्ट्रहित आदि के संबंध में सुझाव लिख कर डाल सकते हैं। यह सुझाव पेटीका विधानसभा अन्तर्गत पीपरा, मेहसी, तेतरिया व राजेपुर आदि सार्वजनिक स्थानों पर रखा जाएगा। पेटीका में रखा सुझाव पर्ची सीधे प्रधानमंत्री तक जाएगा। मौके पर नगर अध्यक्ष श्यामा तोदी, प्रखंड प्रमुख अशोक शर्मा, रोहित सिंह, प्रदीप साह, संजय चौधरी, शिव कुमार सिंह, रविंद्र सिंह, नरेश साह, विशाल कुमार सहित अन्य लोगों ने सुझाव पर्ची रखा। 

सुझाव पेटी में पर्ची डालते पीपरा विधायक व उपस्थित अन्य लोग।

source: Bhaskar.com

बिहार दिव्यांग संघ 26 फरवरी को एसडीएम के समक्ष करेगा प्रदर्शन

अनुमंडल के दिव्यांगजन आगामी 26 फरवरी को विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए बिहार दिव्यांग संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने देते हुए बताया कि संघ के निर्देशानुसार सभी अनुमंडल मुख्यालयों के समक्ष 26 फरवरी को प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रदर्शन के लिए एसडीएम से अनुमति के लिए आवेदन दिया गया है। उन्होंने कहा कि काफी दिनों से बिहार प्रदेश में दिव्यांगजनों को केंद्र व व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का समुचित लाभ नहीं प्राप्त हो पा रहा है। सरकारी नौकरियों में मिलने वाले आरक्षण का अक्षरशः अनुपालन भी नही हो रहा है। पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत संचालित मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशनकार्ड, जनवितरण प्रणाली की अनुज्ञप्ति, आजीविका प्रोत्साहन जैसी योजनाओं में भागीदारी व लाभ नहीं मिल रहा है।

इससे सूबे के दिव्यांग जनों में क्षोभ व्याप्त है। इन समस्याओं को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। चकिया प्रखंड अध्यक्ष विक्की कुमार ने बताया कि इस धरना व प्रदर्शन के कार्यक्रम में अनुमंडल से सैकड़ों महिला व पुरुष दिव्यांग भाग लेंगे। संघ दिव्यांगो की एकजुटता को लेकर कृतसंकलिप्त है।

source: Bhaskar.com

खेलकूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

लेवाना पब्लिक स्कूल में एक सम्मान समारोह आयोजित कर गत माह नगर पंचायत के तत्वाधान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में सफल विद्यालय के छात्र अमन कुमार, अभिषेक कुमार, सन्नी कुमार व आदित्य राज को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथि इंग्लैंड से आई शिक्षाविद लावेंडर राॅलस्टन शॉल व विद्यालय के निदेशक इंजीनियर सुशील कुमार तथा नव नियुक्त प्राचार्या आरती भदौरिया शर्मा ने देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होने के साथ-साथ जीवन अनुशासित भी होता है। बच्चों में अल्प आयु में ही खेल के प्रति रुचि डालने पर बल देते हुए कहा कि खेल में भी कैरियर है। इसके माध्यम से भी जीवन में उंचाई व शोहरत हासिल की जा सकती है। 

प्रतियोगिता में असफल रहे बच्चो का भी हौसला बढ़ाया। कहा कि असफलता ही सफलता की कड़ी है। लग्न व समर्पित होकर खेलेंगे तो कल के विजेता आप होंगे। विद्यालय के निदेशक ने कहा कि विद्यालय में पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है। यहां के बच्चे पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी कामयाबी का परचम लहरा सकते हैं। नवनियुक्त प्राचार्या ने कहा कि यहां के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत प्रतिभा को पंख लगाने की। 

यहां के बच्चे जिला लीग खेलकूद चैंपियनशिप एवं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होंगे। मौके पर चेयर पर्सन रानी शाह, सहायक निदेशक संतोष कुमार, प्रशासक वकील प्रसाद, अतिथि शिक्षिका वैरायटी एवं एलेक्सा (दोनों इंग्लैंड) व खेल शिक्षक जोहा अफजल व इंजीनियर जहांगीर आलम शांतनु, अमित मिश्रा सवा परवीन सहित अन्य मौजूद थे। 

चकिया में शिल्ड के साथ विजेता खिलाड़ी। 

source: Bhaskar.com

चकिया में बाइक से गिर कर वृद्ध की गई जान

शहर के सुभाष चौक पर शनिवार को एक बाइक सवार अपनी ही बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के जितौरा गोपालपुर गांव निवासी 62 वर्षीय विनोद प्रसाद वर्मा के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि सुबह पारिवारिक कार्य से वह शहर गया था। वह शहर के एक निजी विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्य करता था। मृतक अपने पीछे विवाहित दो पुत्र व पुत्री सहित पत्नी को छोड़ गया है। 


मेहसी में रेलवे ट्रैक के समीप मिला अज्ञात वृद्ध का शव 

मेहसी | मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर मेहसी रजुआ बखरी गांव के समीप रेलवे ट्रैक के पास से एक वृद्ध का शव शनिवार को पुलिस ने बरामद किया। शव की पहचान नहीं की जा सकी है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची मेहसी पुलिस ने अज्ञात शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। पुष्टि करते हुए मेहसी थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि शव किसी भिक्षुक का प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि संभवतः ट्रेन से गिरने से वृद्ध की मौत हुई है। 


source: Bhaskar.com

समाज सुधारक के साथ-साथ महान संत थे रविदास

अनुमंडल क्षेत्र के कोयला बेलवा बाजार पर शुक्रवार को संत रविदास की 642वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन अंबेडकर विचार मंच के नेता डॉ प्रो बिंदा राम, महात्मा रामदास, महात्मा भरत दास (नेपाल) आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान वक्ताओं ने संत रविदास की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक समाज सुधारक के साथ-साथ महान संत भी थे। उन्होंने अपने जीवन काल में कई कठिनाइयों का सामना किया। परंतु वे सत्यमार्ग पर चलते रहे। अपने विचारों से विचलित नहीं हुए। उन्होंने अपने संदेश में कहा था कि कोई जाति से महान नहीं होता। बल्कि अपने कर्म निष्ठा व सत्यनिष्ठा से बड़ा होता है। मौके पर मनोज कुमार, पवन राम, दिनेश राम, राजकिशोर कुमार, डा जयगोविंद कुमार, रामबली राम, रामदासजी, सोनू कुमार आदि भी थे। 

source: Bhaskar.com

कृषक कोल्ड स्टोर का उद्घाटन

शहर के बाईपास चौक स्थिति कृषक कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन गुरूवार को विधान पार्षद बबलू गुप्ता ने फीता काटकर किया। इस दौरान विधान पार्षद ने कहा कि देश को सबल बनाने मे किसानों की अहम भूमिका होती है। उत्तर बिहार का यह जिला कृषि बहुल क्षेत्र है। किसानों को अपने उत्पाद को संरक्षित व सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज की जरूरत पड़ती है। कोल्ड स्टोरेज के संचालक आलोक झा ने कहा कि छह हजार तीन सौ एमटी क्षमता वाला यह कोल्ड स्टोरेज अत्याधुनिक कूलिंग सिस्टम से लैस है। मौके पर कृष्ण कुमार सिंह, रविभूषण श्रीवास्तव,अजय देव, संजीव कुमार सिंह, किशोर सिंह, अब्दुल रहमान तथा पवन राज, रामेश्वर चौधरी, रघुनाथ प्रसाद सिंह, दिवाकर किशोर सिंह, विनय कुमार सिंह, रामबाबू सिंह सहित अन्य मौजूद थे। 

source: bhaskar.com

नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा

चकिया ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित निजी नर्सिंग होम में बुधवार की देर शाम प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। वहीं मौत से गुस्साए परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा मचाया । इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ की।

मृत महिला के परिजन शव को नर्सिंग होम के गेट पर रखकर हंगामा करने लगे। परिजन डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे। मरीज के परिजन घंटों हंगामा करते रहे। पुलिस भी विलंब से पहुंची।

घटना के बारे में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह दिलावरपुर निवासी निर्मला देवी पति अजय पंडित को दर्द होने पर परिजन चकिया ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे। वहीं डाक्टर ने स्थिति देखते हुए मरीज को ऑपरेशन कराने की बात कही। मृतक निर्मला देवी 21 वर्ष के जेठ विजय पंडित ने बताया कि मरीज के ऑपरेशन करने के बाद महिला को ब्लीडिंग अधिक होने लगी और उसकी मौत हो गई। वहीं नाराज परिजनों ने नर्सिंग होम की खिड़की व दरवाजे को तोड़ डाले और जमकर हंगामा मचाया। परिजन डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे।

इधर, डॉक्टर आसिफ हुसैन ने बताया कि महिला ने ऑपरेशन के बाद एक बच्ची को जन्म दिया। वहीं अचानक महिला का हार्ट चौक कर गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहूंची चकिया पुलिस ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया। उसके बाद परिजन चले गये । इधर महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

source: hindustanlive

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षाएं आज से शुरू

 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (bihar board) की मैट्रिक परीक्षा 2019 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बिहार बोर्ड के अनुसार, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 का आयोजन 21 फरवरी 2019 से 28 फरवरी 2019 तक किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए राज्य के 38 जिलों से 1660609 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में राज्यभर में बनाए गए 1418 परीक्षा केंद्रों में होगा।

इस बारे में समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 1660609 परीक्षार्थियों में कुल 824888 विद्यार्थी (428273 छात्राएं व 414615 छात्र) पूरी परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में शमिल होंगे। जबकि दूसरी पाली में 817721 विद्यार्थी (408802 छात्राएं व 408919 छात्र) शामिल होंगे।


माध्यमिक परीक्षा 2019 में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए निर्देश- 

1- विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने के समय से 10 मिनट पहले ही परीक्षा भवन में दाखिल होना होगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे शुरू होगी। इसलिए वे निर्धारित समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं।

2- उत्तरपुस्तिका व ओएमआर उत्तर पत्रक में परीक्षार्थी का नाम, रोल नं, रोल कोड, विषय कोड, विषय का नाम, पाली आदि की जानकारी पहले ही प्रिंटेड होगी। इसलिए परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से पहले अपने नाम और विषय का मिलान करने बाद ही परीक्षा शुरू करें।

3- किसी भी परीक्षार्थी को जूता मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित होगा। चप्प्ल पहन कर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे।

4- परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस  आदि का प्रयोग वर्जित है।

5- उत्तर पुस्तिका में व्हाइटनर, ब्लेड, इरेजर और नाखून आदि का इस्तेमाल वर्जित है। ऐसे करने वाले विद्यार्थी का परीक्षाफल अमान्य कर दिया जाएगा।

source: hindustanlive

अलग-अलग जगहों पर तीन की मौत

चकिया लाइन होटल पर ट्रक में सोये चालक की मौत हो गयी। उसका नाम त्रिलोक सिंह था जो जालंधर रोह अमृतसर का रहने वाला था।
सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया। चालक के साथ आये खलासी का कहना है कि उसके सीने में दर्द हुआ तो दवा खायी थी। रात में खाना खाकर सो गया। सुबह नहीं उठ पाया है। ट्रक पर बरौनी से पंजाब सरिया लोडकर जा रहा था।


नहर मे डूबने से हुई मौत

कल्याणपुर। राजपुर पंचायत के बहुआरा हरिवंश निवासी सुनील पासवान के तीन साल का पुत्र सत्यम की मौत रविवार को नहर में डूबने हो गयी। पिता चारा काटने खेत में गये थे। सत्यम भी उनके पीछे पीछे चला गया। जब पिता खेत से वापस लौटे तो अपने बच्चे को घर पर नहीं देख उसे खोजने निकले। खोजबीन के बाद उसका शव नहर में मिला।


झाड़ी से अज्ञात शव बरामद

चकिया। चकिया मेहसी रेल खंड पर हरपुरनाग रेलवे गुमटी के समीप रेलवे ट्रैक व एनएच 28 रोड के झाड़ी में बीच एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा था। पुलिस ने रविवार की देर शाम शव को बरामद किया। लोग हत्या कर शव को फेंकने की चर्चा कर रहे थे। पुष्टि प्रभारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने की।

source: livehindustan