जब तक महिला सशक्त नहीं होंगी, तब तक देश व समाज का समुचित विकास नहीं होगा। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते ही देश की आधी आबादी को सशक्त करने का संकल्प लिया और दीनदयाल अंत्योदय योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त किया है। आज महिलाएं स्वयं सहायता समूह से स्वरोजगार प्राप्त कर समाज में अपने विकास की गाथा लिख रही हैं। उक्त बातें केंद्रीय कृषि मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राधामोहन सिंह ने सोमवार को राष्ट्रीय शहरी एवं ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित महिला सम्मेलन के दौरान कही। आगे कहा कि सरकार ने घर- घर बिजली, गैस कनेक्शन व तेजी से शौचालय घर का निर्माण कराया है जिससे समाज मे बड़ा बदलाव आया है। जिले में गठित स्वयं सहायता समूह को रिवाल्विंग फंड से 38 करोड़ प्रोत्साहन राशि दी गई है। किसान व पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए मठबनवारी मे दुग्ध प्लांट लगाया गया है। इसके माध्यम से पशुपालकों को दूध का उचित मूल्य मिलने लगा है। वहीं छोटे किसानों को साल मंे छह हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसकी शुरुआत दो-दो हजार के किस्त के माध्यम से शुरू कर दी गयी है। साथ ही स्वरोजगार, पशुपालन, मशरूम की खेती, मधुमक्खी पालन आदि की वैज्ञानिक विधि से करने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
14 स्वयं सहायता समूहों को दस-दस हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि का दिया गया चेक
इस मौके से मंत्री ने नगर पंचायत अंतर्गत गठित 14 स्वयं सहायता समूहों के बीच दस- दस हजार का चक्र चालित प्रोत्साहन राशि चेक के रूप मे वितरित किया। कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक श्याम बाबू यादव व कल्याणपुर विधायक सचिंद्र सिंह ने भी सम्बोधित किया। वहीं कार्यक्रम मे प्रखंड के विभिन्न समूह से आई आजीविका व जीविका दीदियों ने अपने समूह स्तर से स्वच्छता, साक्षरता, स्वरोजगार के क्षेत्र में किये गए काम पर अपना-अपना विचार व्यक्त किया। वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, विधायक श्याम बाबू यादव, सचिन्द्र सिंह व अन्य ने किया। मौके पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद हरजीत सिंह राजू, वार्ड पार्षद रंजीत कुमार, नारायण दास ,छोटेलाल प्रसाद व पवन शराफ, श्यामा तोदी, रोहित सिंह, सुधीर मिश्रा, भोला शर्मा, रामानंद पटेल ,विशाल कुमार,स्टैनली पिल्लई,मोहन भार्गव, बबलू सिकारिया, नीरज यादव सहित अन्य मौजूद थे।
source: bhaskar.com