Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Pipra

Chakia News Graphic Banner

सड़क दुर्घटना: तीन की मौत | चकिया की खबर


पिपरा थाना क्षेत्र के बखरी बजार समिप शनिवार कि देर रात अज्ञात वाहन कि ठोकर लगने से बाइक सवार एक बालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद तीनों को स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चकिया पहुंचाया। जहां दो लोगों की मौत हो गई।गंभीर रूप से घायल बालक को बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया ।

मृतकों कि पहचान मोतिपुर थाना के महवल कोहियो गाँव निवासी नंद किशोर प्रसाद कुशवाहा 35 वर्ष एवं उनके मित्र उसी गाँव के जितेंद्र सिंह 38 वर्ष व उनके पुत्र सुजीत कुमार 7 वर्ष के रूप में किया गई है। घटना कि सुचना पर पीपरा पुलिस घटना स्थल पहुँची तथा मृतको के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है । जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया ।घटना कि पुष्टि थाना अध्यक्षे अम्बेस कुमार ने किया है। मिली जानकारी के अनुसार तीनो मृतक एक वाईक पर सवार होकर विशुनपुरो गाँव से बरात जा रहे थे । ईसी क्रम मे बखरी बजार समिप अज्ञात वाहन ने वाईक मे ठोकर मार दी।

source: दैनिक उजाला – जिला संवादाता