Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Sport

खेलकूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

लेवाना पब्लिक स्कूल में एक सम्मान समारोह आयोजित कर गत माह नगर पंचायत के तत्वाधान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में सफल विद्यालय के छात्र अमन कुमार, अभिषेक कुमार, सन्नी कुमार व आदित्य राज को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथि इंग्लैंड से आई शिक्षाविद लावेंडर राॅलस्टन शॉल व विद्यालय के निदेशक इंजीनियर सुशील कुमार तथा नव नियुक्त प्राचार्या आरती भदौरिया शर्मा ने देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होने के साथ-साथ जीवन अनुशासित भी होता है। बच्चों में अल्प आयु में ही खेल के प्रति रुचि डालने पर बल देते हुए कहा कि खेल में भी कैरियर है। इसके माध्यम से भी जीवन में उंचाई व शोहरत हासिल की जा सकती है। 

प्रतियोगिता में असफल रहे बच्चो का भी हौसला बढ़ाया। कहा कि असफलता ही सफलता की कड़ी है। लग्न व समर्पित होकर खेलेंगे तो कल के विजेता आप होंगे। विद्यालय के निदेशक ने कहा कि विद्यालय में पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है। यहां के बच्चे पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी कामयाबी का परचम लहरा सकते हैं। नवनियुक्त प्राचार्या ने कहा कि यहां के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत प्रतिभा को पंख लगाने की। 

यहां के बच्चे जिला लीग खेलकूद चैंपियनशिप एवं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होंगे। मौके पर चेयर पर्सन रानी शाह, सहायक निदेशक संतोष कुमार, प्रशासक वकील प्रसाद, अतिथि शिक्षिका वैरायटी एवं एलेक्सा (दोनों इंग्लैंड) व खेल शिक्षक जोहा अफजल व इंजीनियर जहांगीर आलम शांतनु, अमित मिश्रा सवा परवीन सहित अन्य मौजूद थे। 

चकिया में शिल्ड के साथ विजेता खिलाड़ी। 

source: Bhaskar.com

Exit mobile version