Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Crime

PFI का पूर्वी चंपारण के चकिया से कनेक्शन सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। NIA के रडार पर आने के बाद से ही चकिया का रेयार फरार है। इस बीच ट्रेनिंग कैंप का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

बिहार की राजधानी पटना में हुई गिरफ्तारी के बाद पीएफआई का पूर्वी चंपारण के चकिया से कनेक्शन सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। फुलवारीशरीफ से गिरफ्तार अतहर व जलालुद्दीन के साथ कुंअवा निवासी रेयाज मारूफ का नाम एफआईआर में आने के बाद कुंअवा गांव में सन्नाटा पसरा है। कोई कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है। वहीं एएनआई के रडार पर आने के बाद से ही रेयाज फरार है। रेयाज के परिवार को उसकी कोई जानकारी नहीं है। इसी बीच एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जो चकिया गांधी मैदान का है। वीडियो में चकिया का ही रहने वाला उस्मान सुल्तान कैंप में ट्रेनिंग देता हुआ नजर आ रहा है।

हालांकि ‘हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। नगर सहित कई जगहों पर संगठन से जुड़े बैनर पोस्टर लगाए जाने की भी बात सामने आई है। खुफिया विभाग के सूत्रों की माने तो रेयाज को संगठन के कई महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। रेयाज की इसके पूर्व में भी देश विरोधी कार्यों में संलिप्तता रहने की जानकारी सामने आई है।

chakiya resident riyaz maruf on run after nia searching motihari suspected pfi traning video viral o 1657990357 - Chakia
NIA के रडार पर आते ही फरार हुआ चकिया का रेयाज, मोतिहारी के गांधी मैदान में लगता था PFI ट्रेनिंग कैंप, वीडियो वायरल

रेयाज मरहूम इस्लामुद्दीन अंसारी का पुत्र बताया जाता है। रेयाज तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर है। इसका बड़ा भाई विदेश रहता है, जबकि छोटा भाई कुंअवा स्थित मदरसे में शिक्षक है। आसपास के लोगों ने बताया कि रेयाज पहले मुजफ्फरपुर से बेकरी बिस्कुट लाकर चकिया में बेचने का काम करता था। रेयाज का नाम सामने आने के बाद कुंअवा गांव में हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय लोग कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं।

मालूम हो कि पटना के फुलवारी शरीफ से दो व्यक्ति अतहर परवेज और जलालुद्दीन को पहले गिरफ्तार किया गया था। ये दोनों पीएफआई और एसडीपीआई के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं जो साल 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के प्लान पर काम कर रहे थे। इस मामले में एफआईआर में 26 लोगों को नामजद बनाया गया है। एफआईआर के अनुसार, तामिलनाडु और केरल से 12 लोग आए थे जो लोगों को शारीरिक प्रशिक्षण के साथ ही तलवारबाजी की भी ट्रेनिंग दे रहे थे।

https://twitter.com/HindustanUPBH/status/1548344629602693121?t=-wsnm7Yuy_vBWlJqMuJCFQ&s=19
Source: Hindustan 

आभूषण लूट मामले मे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान

चकिया में व्यवसायी पुत्रों को गोली मार 2.70 करोड़ के आभूषण लूट मामले का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है।चार बदमाशों को पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज से गिरफ्तार कर लिया।

Jewellery Shop Loot Chakia 2 - Chakia

एसपी डॉ कुमार आशीष का कहना है कि बदमाशों के पास से लूट के सोने-चांदी का आभूषण, आर्म्स, कारतूस व मादक पदार्थ बरामद किया गया है। लूट की योजना चकिया के स्थानीय बदमाशों ने मुजफ्फरपुर व केसरिया के पेशेवर बदमाशों के साथ मिलकर नौ मई को बनायी गयी थी। योजना के बाद से बदमाश घटना को अंजाम देने के लिये रेकी कर रहे थे। दस बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। छह बदमाश कार में थे। दो बदमाश बाइक पर तथा दो लाइनर की भूमिका में थे। सभी बदमाशाों की पहचान हो गयी है। गिरफ्तारी व लूट का और सामान बरामदगी के लिये एसआईटी छापेमारी कर रही है। सीसीटीवी फुटेज से ही बदमाशों की पहचान हुई।

बरामद आर्म्स व आभूषण : बदमाशों के पास से लूट के सात सौ पांच ग्राम सोने के आभूषण, दो किलो आठ सौ तीस ग्राम चांदी के आभूषण, एक पिस्टल, पांच जिन्दा कारतूस व एक किलोग्राम चरस बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ पूर्व से लूट के तीन मामले दर्ज हैं।

ज्वेलर के दो बेटों को गोली मारकर 60 लाख के गहने लूटे, चकिया में वारदात

Chakia Weather Image 1 - Chakia

मोतिहारी में चकिया थाना क्षेत्र के केसरिया रोड में बुधवार शाम उजले रंग की कार से आये हथियारबंद अपराधियों ने देवीलाल प्रसाद ज्वेलर्स से 60 लाख के गहने लूट लिए। लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने देवीलाल प्रसाद के दो बेटों पवन सर्राफ व सुधीर सर्राफ को गोली मार दी। दोनों को मोतिहारी अस्पताल भेजा गया है। एसपी डॉ. कुमार आशीष का कहना है कि अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है। जल्द सभी को पकड़ लिया जाएगा। 

दुकान मालिक देवीलाल प्रसाद ने बताया कि शाम करीब 5:30 बजे आठ से 10 की संख्या में आए अपराधियों ने उन्हें व कर्मचारियों को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय वे और उनके दोनों लड़के दुकान में ग्राहकों को सामान दिखा रहे थे। इसी बीच हथियार से लैस 8-10 की संख्या में अपराधी दुकान में घुस कर लूटपाट करने लगे। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने उनके दोनों लड़कों को गोली मार घायल कर दिया। पवन सर्राफ को बांह में जबकि उनके छोटे भाई सुधीर को पेट में गोली लगी है। दोनों को मोतिहारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

गोली चलाते हुए सभी अपराधी कार से फरार
दुकान मालिक ने बताया कि सभी अपराधी हथियार से लैस थे। करीब 10 राउंड फायरिंग की। अपराधियों ने अपनी कार को दुकान के सामने लगभग एक सौ गज की दूरी पर केसरिया रोड में खड़ी कर पैदल ही लूट की घटना को अंजाम दिया। लोगों ने अपराधियों का पीछा भी किया लेकिन सभी गोली चलाते हुए कार से फरार हो गए। 

Jewellery Shop Loot Chakia - Chakia

शहर के व्यवसायियों में दहशत
सूचना मिलते ही लोगों की भारी भीड़ दुकान के सामने जमा हो गयी। सूचना पर डीएसपी संजय कुमार, एएसआई सुरेश कुमार, मो असलम सहित पुलिस बल ने पहंचकर छानबीन की। इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन खोखे बरामद किये हैं। इस घटना से शहर के व्यवसायियों सहित लोगों में दहशत व्याप्त है। एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के अनुसार अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है। पुलिस बदमाशों के भागने की दिशा में केसरिया की ओर पीछा कर रही है। केसरिया बॉडर एरिया की नाकेबंदी कर दी गयी है।

शुशांत का केस सीबीआई ने दर्ज किया

सुशांत सिंह मामला: सीबीआई ने दर्ज किया FIR, स्पेशल टीम करेगी मामले की जांच

पटना: सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई एक्शन में आ गयी है। सीबीआई हेडक्वार्टर से मिल रही जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने इस मामले में नये सिरे से एफआईआर दर्ज कर लिया है। सीबीआई ने सुशांत मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम भी तैयार कर लिया है। यही टीम इस मामले की जांच करेगी।

CBI ने दर्ज किया FIR

20200731 204710 - Chakia

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार के डीओपीटी यानि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग का पत्र कल शाम ही सीबीआई मुख्यालय पहुंच गया था। सूत्रों ने बताया कि आज निदेशक स्तर पर इस मामले की समीक्षा हुई। फिर ये तय किया है कि इस मामले की जांच के लिए तत्काल काम शुरू कर दिया जाये।इसके लिए आज ही मामले की सीबीआई में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। दरअसल राज्य सरकार द्वारा भेजे गये किसी भी मामले की जांच के लिए सीबीआई उस मामले का नये सिरे से एफआईआर दर्ज करती है और फिर जांच-पड़ताल शुरू करती है। लिहाजा सीबीआई ने सुशांत मामले में नये सिरे से एफआईआर दर्ज कर लिया है।

विशेष टीम बनी, कल बिहार आयेगी सीबीआई टीम

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए विशेष टीम बनायी गयी है। सीबीआई इस टीम में हत्या जैसे मामलों के एक्सपर्ट माने जाने वाले अधिकारियों को रखा गया है। गुजरात कैडर के अधिकारी मनोज शशिधर को सीबीआई ने सुशांत मामले की जांच के लिए बनी स्पेशल टीम का प्रमुख बनाया है। इस टीम में कई और अधिकारियों को शामिल किया गया है।

सबसे पहले बिहार आयेगी सीबीआई की टीम

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक एफआईआर दर्ज होने के बाद उनकी टीम सबसे पहले बिहार आयेगी। सीबीआई सबसे पहले बिहार पुलिस से वो सारे तथ्य लेगी जो उन्होंने अब तक एकत्र किये हैं। इसके बाद सीबीआई टीम मुंबई रवाना होगी और वहां जांच पड़ताल शुरू होगी।सीबीआई सूत्र बता रहे हैं कि कल उसकी टीम बिहार पहुंच सकती है।

हालांकि ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है और सुप्रीम कोर्ट को अगले सप्ताह इस पर सुनवाई करना है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बता दिया है कि सीबीआई से मामले की जांच कराने की बिहार सरकार की मांग स्वीकार कर ली गयी है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच पर कोई रोक नहीं लगायी है। लिहाजा सीबीआई अपना काम कर रही है।

गुप्तेश्वर पांडेय ने लगाया सनसनीखेज आरोप

ऐक्टर सुशांत सिंह की मौत का मामला:

बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का सनसनीखेज आरोप – हमारे आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को जिस तरीके से मुंबई पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया है मुझे आशंका है कि अगर अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को वहां भेजते हैं तो उनको वहां काम करने नहीं दिया जाएगा बल्कि हाउसअरेस्ट अरेस्ट कर लिया जाएगा। पांडेय ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए आज सवेरे कहां है कि सुशांत सिंह राजपूत की तथाकथित आत्महत्या के अगले दिन मैंने मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमजीत सिंह ,जो मुझ से 2 साल आईपीएस अफसर है , को फोन किया और अपना परिचय देते हुए मैसेज भी भेजा . लिखा कि इस विषय में कुछ जानकारी चाहता हूं लेकिन 50 दिन बीतने के बावजूद न तो उन्होंने कोई जवाब दिया और ना ही पलट के कोई बात की है। यही स्थिति महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक की भी है। इतना ही नहीं, बिहार के अपर मुख्य सचिव रे महाराष्ट्र के अपर प्रमुख सचिव गृह से भी कोई बात नहीं कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि आज बिहार के एडवोकेट जनरल से बात करके तय करेंगे कि आगे क्या करना है.आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी के हाउस अरेस्ट का विरोध करते हुए हमने पत्र भेजा है लेकिन उसका भी कोई जवाब हमे नहीं मिला है.

20200731 204710 - Chakia
फ़ाइल फोटो

बिहार पुलिस एसोसिएशन हुआ नाराज

फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा दर्ज एफआईआर की तफ्तीश करने मुंबई पहुंची बिहार पुलिस की टीम के साथ शुक्रवार की शाम जो कुछ हुआ उस पर बवाल मचा हुआ है। इस मामले में बिहार पुलिस एसोसिएशन ने कड़ी नाराजगी जताई है।

बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा है कि मुंबई पुलिस की एक कार्रवाई संघीय ढांचे के अनुकूल नहीं है। मृत्युंजय सिंह ने कहा है कि अपराध अनुसंधान के मामलों में एक राज्य की पुलिस दूसरे राज्य में जाते रहती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि दूसरे राज्य की पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया जाए या फिर सहयोग न किया जाए। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव की मांग

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव की मांगमुख्यमंत्री बिहार और केंद्रीय गृह मंत्री से की मांगसुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले की जांच सीबीआई से होसुशांत सिंह राजपूत के मौत में कई पहलू सामने आ रहे हैं।

डकैती कांड का आरोपित कचहरी चौक से धराया

चकिया थाने क बारागोविन्द गांव के रिटायर्ड कर्नल पुण्यदेव देव के घर डकैती में शामिल बदमाश को चकिया पुलिस ने कचहरी चौक से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूट की साड़ी व बैग बरामद किये गये। गिरफ्तार डकैत का नाम भुनटुन राय है, जो राजेपुर थाना क्षेत्र के मुरना पुर गांव का निवासी है। चकिया इंस्पेक्टर संजय कुमार का कहना है कि वह चार जिलों में तीस डकैती कांड में चार्जशीटेड है। पुलिस टीम उससे पूछताछ कर रही है। 06 मार्च की रात चकिया थाना के बारागोविन्द निवासी रिटायर्ड कर्नल पुण्यदेव देव के घर से डकैतों ने तीस लाख की सम्पत्ति लूटी थी। इस मामले में अज्ञात पर चकिया थाने में एफआईआर दर्ज की गयी थी। घटना के बाद पुलिस पूर्व में तीन डकैतों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज चुकी है। कचहरी चौक से धराया भुनटुन से पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वीचम्पारण, बेतिया जिलों में डकैती के कई मामले दर्ज है। तीस कांडों में उसके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है।

source: livehindustan.com

सेवानिवृत्त कर्नल के घर डकैती मामले में एक गिरफ्तार

चकिया थाना के बारा गोविन्द गांव निवासी रिटायर्ड कर्नल पूण्यदेव राय के घर में बीते छह मार्च को डाका डालकर दस लाख की संपति लूटने के साथ गृहस्वामी सहित उनके भाई अजय देव को बदमाशों ने जख्मी कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए राजेपुर निवासी ज्ञानचंद्र सहनी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूटी गई सेलफोन को पुलिस ने बरामद कर लिया है। चकिया डीएसपी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले में अब तक कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें राजेपुर निवासी बाबूलाल पासवान उर्फ बुढ़वा व सिकंदर सहनी को जेल भेज दिया गया है।

वहीं लूटी गई कम्प्यूटर भी जब्त किया गया है। मामले में कम्प्यूटर पर पाए गए फिगर प्रिट निकाला जाएगा, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए न्यायालय को लिखा गया है। अनुमति मिलने के बाद सभी गिरफ्तार बदमाशों के फिगर प्रिट निकाला जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। चकिया के पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह लगातार छापेमारी कर रहे है। अब तक कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

source: jagran.com

पूजा में शामिल होने गया युवक लापता, प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के घासी पाकड़ गांव निवासी सरस्वती देवी ने अपने पुत्र कृष्णा साह 20 वर्ष का अपहरण कर लिए जाने की शंका व्यक्त करते हुए थाना में आवेदन देकर तीन ग्रामीणों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। कहा है कि रविवार को गांव में ही हो रहे पूजा में शामिल होने के लिए उक्त सभी लोग उसके पुत्र को बुला कर ले गए। वह अभी तक नहीं लौटा है। कहा कि आरोपितों ने पूर्व में उसके पुत्र को जान से मार देने की धमकी दी थी। 

source: bhaskar.com