Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

News

Chakia News Graphic Banner

प्रधानाध्यापिका ने रसोइया के बहाली में रिश्वत, रसोइया ने काटा बवाल

चकिया अनुमंडल के कल्याणपुर प्रखंड के माधोपुर गोविन्द गांव स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पहल पर स्थापित बुनियादी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने रसोइया की बहाली के लिए खुलेआम रिश्वत की मांग की है। यह जानकारी हाल ही में कार्यरत तीन रसोइयों द्वारा उजागर की गई है। इससे पूर्व भी, उक्त प्रधानाध्यापिका पर विद्यालय से संबंधित कई गंभीर आरोप ग्रामीणों और अभिभावकों द्वारा लगाए जा चुके हैं।

रसोइया बहाली में रिश्वत मांगने का ठोस प्रमाण यह है कि जब विद्यालय में कार्यरत तीनों रसोइयों ने रिश्वत देने में असमर्थता जताई, तो प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी ने खुद का सिग्नेचर और विद्यालय का मोहर लगाकर नियुक्ति पत्र उनके सामने फेंक दिया। इस मामले की जानकारी अभिभावकों और शिक्षा समिति के सदस्यों ने बैठक में साझा की, जिसमें चयनित रसोइयां सीमा देवी, मनिता देवी और सोना देवी ने बताया कि रसोइया पद के लिए नियुक्ति पत्र देने के बदले रिश्वत की मांग की जा रही है। साथ ही, उन्हें यह धमकी भी दी गई कि अगर रिश्वत नहीं दी गई तो नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि रसोइया की बहाली के संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना के तहत पत्रांक 50 दिनांक 15 जनवरी 2024 के अनुसार, प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी ने 25 फरवरी 2025 को उक्त तीन रसोइयों की बहाली के लिए अनुशंसा की थी।

Chakia News Graphic Banner

अधिवक्ताओं ने सुनवाई के दौरान दंपति को पिटा

चकिया अनुमंडल न्यायालय में मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान अधिवक्ताओं ने वहां मौजूद एक दंपति की पिटाई कर दी। घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, कुमकुम देवी बनाम संतोष कुमार के वाद संख्या 1301एम/2024 पर सुनवाई चल रही थी। इसी बीच, दूसरे पक्ष के अधिवक्ता अभिषेक कुमार ने संतोष कुमार के साथ गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी।

इस दौरान, अधिवक्ता जयप्रकाश सिंह और राममनोहर कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और सभी ने मिलकर संतोष कुमार और उनकी पत्नी सुनीता कुमारी की बुरी तरह पिटाई कर दी। वहां मौजूद गार्ड ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया। इस घटना के बाद पीड़ित संतोष कुमार ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी शिवानी शुभम ने भी स्थानीय थाने को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है, जिसमें न्यायालय के कार्य में बाधा डालने तथा मारपीट की घटनाओं का उल्लेख किया गया है।

बैंक लूट कांड का अप्राथमिक अभियुक्त गिरफ्तार

चकिया पुलिस ने एसटीएफ के साथ कार्रवाई में आईसीआईसीआई बैंक लूट कांड से जुड़े दसवें अप्राथमिक अभियुक्त लक्की उर्फ मो तौकिर आलम को गिरफ्तार किया है. लक्की उर्फ तौकिर आलम पिता गुलाम मोयउद्दिन अंसारी परसौनी नाथ, फुलवरिया थाना राजेपुर, मुजफ्फरपुर का निवासी बताया जाता है. उसे थाना क्षेत्र के पुरन छपरा चौक से गिरफ्तार किया गया है. इस कांड में गिरफ्तार होने वाला वह लक्की उर्फ तौकिर दसवां अभियुक्त हैं.

घटना 12 अप्रैल 2023 को दोपहर पौने तीन बजे घटित हुई थी. तब अपराधियों ने हथियारों के बल पर आईसीआईसीआई बैंक से 48 लाख से ज्यादा रुपए लूट लिए थे. बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक कमलेश कुमार चौबे द्वारा इसको लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी ।

source: दैनिक उजाला

Vehicle crashed upside down

एनएच 27 पर पलटा मध निषेध का स्कार्पियो, चालक गंभीर

मधुबन उत्पाद विभाग की स्कार्पियो शनिवार को बैशाहा एनएच 27 पर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। चार लोग घायल हुए, जिसमें चालक संतोष कुमार को गंभीर चोट के कारण मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच रेफर किया गया। अन्य तीन घायलों का चकिया अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Read More

sky sunset field sunrise

आल इंडिया महात्मा गांधी फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज

चकिया नगर परिषद क्षेत्र के गांधी मैदान में रविवार से आल इंडिया महात्मा गांधी फुटबॉल टूनामेंट की शुरुआत होगी। उद्घाटन मुकाबले में उत्तराखंड फुटबॉल क्लब का सामना आर-डीपीएस दुगार्पुर, बंगाल से होगा। इस टूनामेंट का उद्घाटन विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि विधायक मनोज यादव और सभापति पवन सर्राफ भी उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें भाग लेंगी, जिनमें उत्तराखंड फुटबॉल क्लब, आरडीपीएस दुगार्पुर, मोहम्मडन स्पोर्टिंग कोलकाता, उड़िसा फुटबॉल क्लब, युथ स्पोर्ट्स क्लब नेपाल, पटना डिस्ट्रिक्ट ऐसोसिएशन, एक्वा एकेडमी रांची और साउथ इस्टर्न रेलवे, जमशेदपुर शामिल हैं। यह प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर आयोजित की जाएगी।

टूर्नामेंट पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ, बिहार फुटबॉल क्लब और भारतीय फुट महासंघ से पंजीकृत है, जिसका फाइनल एक मार्च को होगा। सचिव सुभाष कुमार ने बताया कि मैचों के दौरान शशिकुमार सुमन, दीपक कुमार, मनीष कुमार और दिनेश कुमार रेफरी की भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष हरजित सिंह राजू, अरुण कुमार मिश्रा, अशोक यादव, रोहित सिंह, हरप्रीत सिंह प्रिंस, दाउद आलम, जोहा अफजल, प्रदीप गुप्ता, अजय कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे।

People lighting the candle at event.

केसरिया महोत्सव में विभागों की प्रदर्शनी

संस्कृति युवा विभाग द्वारा संचालित तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव मे विभिन्न विभागों के स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाई गयी थी । इस संदर्भ में जिलाधिकारी
सौरभ जोरवाल द्वारा बताया गया कि कुल 12 विभागों के 14 प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए हैं। जिलाधिकारी के द्वारा पोस्ट ऑफिस एवं बैंक का भी प्रदर्शनी स्टॉल लगाने का निर्देश दिया गया। वहीं सभी विभागों के स्टॉल काफी आक र्षक और सराहनीय थे।

वहीं सुन्दरापूर, ढेकहां, बनकट सहित अन्य विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया था जो महोत्सव स्थल पर आकर्षक का केन्द्र बना हुआ था। वहीं कार्यक्रम में थोड़ा विलंब जरूर हुआ मगर कार्यक्रम को सफल बनाने मे जिलाधिकारी देर रात तक महोत्सव में डटे रहे। केसरिया महोत्सव के पहले दिन उद्घाटन में थोड़ी विलंब हुआ

source: hindustan live

Chakia News Graphic Banner

वृंदावन तालाब में एक साथ तीन युवतियों के शव मिलने से मचा हड़कंप

चकिया और कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बीच स्थित वृंदावन तालाब में एक साथ तीन युवतियों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पहले पुलिस ने इसे दो थाना क्षेत्रों के बीच का मामला मानते हुए जांच में देरी की, जिससे काफी समय तक तीनों शव पानी में ही पड़े रहे। जब एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के आदेश दिए, तब शनिवार को तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया। घटना के बाद कुछ लोग तीनों युवतियों की हत्या की आशंका जता रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि यह हादसा या आत्महत्या हो सकती है। कुछ का कहना है कि शव पानी में बहकर यहां आए हैं। इस तालाब में वर्षों से पानी भरा हुआ है।

बड़ा सवाल यह है कि तालाब के आसपास न तो शमशान घाट है और न ही कब्रिस्तान, तो फिर तीनों युवतियों के शव कहां से आए? मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं, कुछ पुलिसकर्मी यह भी मानते हैं कि शवों की स्थिति देखकर लगता है कि ये किसी समय मिट्टी में दफनाए गए थे, जो अब पानी में तैरने लगे हैं। हालांकि, मामले की स्पष्टता एफएसएल टीम की रिपोर्ट के बाद ही संभव होगी, क्योंकि तीनों शव पूरी तरह सड़ चुके हैं और इन्हें पहचानना काफी मुश्किल है।

source: दैनिक उजाला

फाइलेरिया की दवा खाने 1 से दो दर्जन बच्चे बीमार

चकिया प्रखंड क्षेत्र के एनपीएस उच्चीडीह में फाइलेरिया की दवा खाने से लगभग दो दर्जन बच्चे बीमार हो गए। दवा खाने के साथ बच्चों के बेहोश में होने की सिलसिला शुरू हो जाने से ने स्कूल में हड़कंप मच गया। एंबुलेंस ने से सभी बच्चों को स्थानीय रेफरल हो अस्पताल में भर्ती कराया गया।

स्कूल के प्रभारी प्रधान शिक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि मध्यांतर के बाद बच्चों को भोजन कराने के बाद बच्चों को स्थानीय आशा कार्यकर्ता के द्वारा फाइलेरिया की दवा मो खिलाई गई। दवा खाने के बाद सबसे पहले वर्ग 4 के छात्र शुभम कुमार व वर्ग 5 की छात्रा अंशु कुमारी को चक्कर के साथ उल्टी आना शुरू हुआ, धीरे धीरे करीब दो दर्जन बच्चों को चक्कर वि आने लगी। प्रधान शिक्षक ने बताया कि व स्थानीय रेफरल अस्पताल को सूचित किया गया, अस्पताल से ऐन वक्त पर पहुंचे एंबुलेंस से सभी बच्चों को बुलाया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में बच्चों का इलाज कराया गया।

source: hindustan

क्रिकेट: सासाराम ने छपरा को हरा पहुंचा सेमीफाईनल

चकिया । स्थानीय गांधी मैदान में चकिया क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में खेले जा रहे सात दिवसीय चकिया चैम्पियंस न्स ट्राफी टेनिस क्रिकेट टूनार्मेन्ट का उद्घाटन को का मुकाबला छपरा बनाम सासाराम क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक श्याम बाबू ना प्रसाद यादव ने फीता काट कर किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। सरकार भी खेल को बढ़ावा दे रही है। ना खेल में भी कैरियर है। इसके माध्यम से । यश व धन दोनों कमाया जा सकता है। जरूरत है समर्पण के भावना से खेलने की। साथ ही कहा कि चकिया शहर क की पहचान फुटबॉल आदि खेलों से है । अधिक्तर खेलो का सफल संचालन से कराने वाले पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सह भाजपा नेता हरजीत सिंह राजू को के निकट भविष्य में फुटबॉल टूनामेंट आयोजित कराने के लिए जिम्मेवारी दी तथा पुरा सहयोग देने का आश्वासन दिवा । इस घोषणा से मौजूद खेल प्रेमियों ने तालियों के गड़गड़ाहट से स्वागत किया। वहीं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरजीत सिंह ने अपना विचार व्यक्त किया । पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने विधायक को जबकि अन्य आगत अतिथियों को टुनार्मेन्ट आयोजन समिति के मोदाऊद आलम तथा रम्भू कुमार ने अंग वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया। साथ ही विधायक रनर व विनर के लिए रखे कप का अनावरण के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टॉस छपरा की टीम ने जीती तथा पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। इस तरह बैटिंग के लिए उतरी सासाराम टीम ने निर्धारित 20 वोवर में 224 रन बना टीम पावेलियन लौट गई। वहीं जवाब में उतरी छपरा की टीम बीस ओवर में मात्र 168 रन ही बना सकी। इस प्रकार 56 रन से सासाराम की टीम ने जीत का सेहरा अपने नाम कर लिया तथा सेमीफ इनल में प्रवेश कर गई । वहीं मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सासाराम के खिलाड़ी रवि को गोविंद कुमार ओझा ने देकर सम्मानित किया। एम्पायर के रूप में मोसेराजुल होदा उर्फ टुल्लू एवं हरप्रीत सिंह सलूजा उर्फ प्रिंस तथा एनाउंसर कामेन्टेटर की जवाबदेही युवा भाजपा नेता रोहित सिंह तथा स्कोरर के रूप में रजत श्रीवास्तव ने निभाई। कार्यक्रम की शुरूआत करने से पहले स्कूली बच्चों द्वारा बैंड बाजा के साथ मार्च पास्ट निकाला गया। इस दौरान बच्चें अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज ले रखे थे तथा ग्राउंड का भ्रमण किया। छपरा टीम को विलंब से आने व एक खिलाड़ी द्वारा खेल नियम के विरुद्ध आउट होने पर बैट जमीन पर पटकने के लिए पेनाल्टी भरना पड़ा। मौके पर टीआईएस प्रिंसिपल अखिलेश कुमार सिंह वार्ड पार्षद विशाल कुमार, समाजसेवी मो फिरदौस, पवन, मोनू सहित अन्य मौजूद थे। साथ ही रविवार को दरभंगा बनाम पटना क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा।