पिस्टल के बल पर अपराधियों ने गैस गोदाम से पैसा लूटा
बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार को जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में एक गैस गोदाम में पिस्टल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह लूट घटना केसरिया थाना क्षेत्र के गवन्द्री में संचालित मेसर्स शर्मा इंडेन ग्रामीण वितरक नामक गैस एजेंसी के गोदाम में हुई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम गैस गोदाम का गेटकीपर संजीव कुमार दिनभर की बिक्री का हिसाब कर रहा था। तभी एक ही पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधी तेजी से गोदाम पहुंचे और पिस्टल दिखाकर गेटकीपर से साढ़े सात हजार रुपए लूट लिए।
source: सुदामा न्यूज
0 Comments