मिले 48 पॉजिटिव केस, कोरोना से एक की हुई मौत
पूर्वी चंपारण में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी दिखने लगी है। जहां प्रतिदिन जांच की संख्या को बढ़ाया जा रहा है, वहीं कोरोना से संक्रमित लोग अपेक्षाकृत कम मिल रहे हैं। मंगलवार को 8201 सैंपल की जांच में 48 पॉजिटिव केस मिले। वहीं, जांच में 49 संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके साथ ही जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6192 हो गई है। जबकि 5656 मरीजों ने कोरोना को मात देने में कामयाबी पाई है। मंगलवार को रिकवरी रेट 91.3 फीसद दर्ज किया गया।
वहीं, एक्टिव केस 508 प्रतिवेदित हुई है। इनमें 23 मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। जबकि 475 संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं, 10 मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर पर रेफर किया गया है। इस बीच कोरोना से एक मरीज की मौत की भी सूचना है। जिले में अब तक कोरोना से 31 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जांच की गति को और तेज कर दिया है। अब तक 276327 सैंपल की जांच हो चुकी है। इनमें एंटिजेन रैपिड टेस्ट किट से 248693, ट्रू-नेट से 8541 तथा आरटी-पीसीआर से 19093 सैंपल की जांच शामिल हैं।
नए संक्रमितों की प्रखंडवार स्थिति :
मोतिहारी अर्बन 18, अरेराज 08, छौड़ादानों 03, मोतिहारी ग्रामीण 03, रक्सौल 03, केसरिया 03, मेहसी 02, तुरकौलिया 01, चकिया 01, सुगौली 01, पहाड़पुर 01, पकड़ीदयाल 01, ढाका 01, घोड़ासहन 01, डंकन 01 ।
0 Comments