बैंक लूट कांड का अप्राथमिक अभियुक्त गिरफ्तार
चकिया पुलिस ने एसटीएफ के साथ कार्रवाई में आईसीआईसीआई बैंक लूट कांड से जुड़े दसवें अप्राथमिक अभियुक्त लक्की उर्फ मो तौकिर आलम को गिरफ्तार किया है. लक्की उर्फ तौकिर आलम पिता गुलाम मोयउद्दिन अंसारी परसौनी नाथ, फुलवरिया थाना राजेपुर, मुजफ्फरपुर का निवासी बताया जाता है. उसे थाना क्षेत्र के पुरन छपरा चौक से गिरफ्तार किया गया है. इस कांड में गिरफ्तार होने वाला वह लक्की उर्फ तौकिर दसवां अभियुक्त हैं.
घटना 12 अप्रैल 2023 को दोपहर पौने तीन बजे घटित हुई थी. तब अपराधियों ने हथियारों के बल पर आईसीआईसीआई बैंक से 48 लाख से ज्यादा रुपए लूट लिए थे. बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक कमलेश कुमार चौबे द्वारा इसको लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी ।
source: दैनिक उजाला
0 Comments