विनय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से नाराज लोगों ने एनएच व एसएच को पांच घंटे तक किया जाम
रामपुर खजुरिया पंचायत के पूर्व सरपंच के पुत्र विनय गिरि की हत्या की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ब्रेन हेमरेज का खुलासा होते ही क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया, जिसके बाद वे सड़क पर उतर आए। सैकड़ों नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को सुबह 10 बजे एनएच 28 को दुबौली बांध और खजुरिया मलंग बाबा के मंदिर के निकट, तथा राज्य मार्ग 74 को खजुरिया चौक के पास और उसके चारों ओर सभी लिंक पथों को लगभग पांच घंटे के लिए जाम कर दिया। इसके कारण खजुरिया चौक से चारों दिशाओं में करीब आठ किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। प्रदर्शनकारी इस घटना की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे, साथ ही जाम स्थल पर जिले के डीएम और एसपी को बुलाने की इच्छा जाहिर कर रहे थे। लगभग चार घंटे बाद चकिया के डीएसपी शैलेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें प्रदर्शनकारियों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा।
उन्होंने बातचीत करके जाम समाप्त कराया। डीएसपी के कहने पर ग्रामीणों ने उन्हें एक आवेदन दिया, जिसे वे सीधे एसपी को देने और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देने के लिए तैयार थे। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन और सदर अस्पताल के सीएस हत्याकांड में लीपापोती कर रहे हैं। वे इस मामले को रफा-दफा करने में जुटे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को यह बात पता है कि हत्यारा कौन है, लेकिन वे कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डालना चाहती हैं। उन्हें बिना किसी पूर्व स्वास्थ्य समस्या के विनय की हत्या को लेकर गहरी चिंता है, क्योंकि उनका मानना है कि विभाग हत्यारे की रक्षा कर रहा है।
source: bhaskar.com
0 Comments