Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

News

सड़क दुघर्टना में एक बाईक सवार हुआ घायल

मधुबन चकिया लिंक पथ पर बारा घाट पुल के पास रविवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बाइक सवार को आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है घायल की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव हरदिया निवासी राम बहादुर सहनी का पुत्र लखन सहनी के रूप में बताई गई है। घटना को लेकर बताया गया है कि किसी कारणवश बाईक असंतुलित हो कर पलट गई। जिस कारण सवार गंभीर रूप से घायल हो गया ।

पैक्स चुनाव में पुराने चेहरे पड़े नये चेहरों पर भारी

चकिया प्रखंड के सभी 12 पैक्सों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं । जिसमे बैसाहा से पंकज तिवारी, सागर से कन्हैया सिंह, भेरखिया से रामबाबू यादव, रामगढ़ महुआवा से भाग्यनारायण यादव, बेदिबन मधुबन से उदय कुमार गुप्ता, जमुनिया से रीमा कुमारी, हरपुर से संजीव कुमार सिंह, विशुनपुरा से राजेश्वर प्रसाद, मधुरापुर से संतोष कुमार, चकवारा से रमेश सिंह, महुअवा से किशुन सहनी और हरदियाबाद से अनिल सिंह विजयी घोषित किए गए हैं।

वहीं मेहसी प्रखंड के सभी सात पैक्सों का चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिया गया हैं। जिसमें हरपुर नाग पैक्स से पुषवंत कुमार, बखरी नाजिर से राजू कुमार, कोठिया हरिराम से सुजीत कुमार, झिटकहियां से अटल बिहारी, मिजापुर से भारत भूषण सिंह, महमदपुर मझौलीया से दिलीप कुमार कुशवाहा व राजेपुर से विनोद प्रसाद कुशवाहा विजयी हुए हैं। प्रखंड की कुल सात सीटों में छः पर निवर्तमान अध्यक्ष दुबारा सफल हुए हैं ।

Source: दैनिक उजाला

Chakia News Graphic Banner

सामाजिक कार्यकर्ता सह प्रमुख नारायण किशोर प्रसाद जी की दसवीं पुण्यतिथि मनाई गई


केसरिया प्रखंड के 20 वर्षों तक रहने वाले प्रमुख लोक नायक कहे जाने वाले स्वर्गीय कॉमरेड नारायण किशोर प्रसाद दसवीं पुण्यतिथि मनाई गई । केसरिया प्रखंड परिसर स्थित स्वर्गीय नारायण किशोर प्रसाद जी के प्रतिमा पर उनके छोटे पुत्र कौशल किशोर एवं उनके चाहने वालों के द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित की गई। तत्पश्चात इनके पैतृक आवास फूल तकिया में प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित किया गया । कानू हलवाई विकास मंच के तत्वाधान से पूर्व प्रमुख सह समाजसेवी स्वर्गीय नारायण किशोर प्रसाद जी की पुण्यतिथि मनाई गई।

जिसमें मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री सह वर्तमान मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता थे।स्वर्गीय नारायण किशोर प्रसाद जी के दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर कानू एवं हलवाई विकास मंच के तत्वाधान से केसरिया स्थित सम्राट अशोक भवन में बड़े ही धूमधाम से पूर्व प्रमुख नारायण किशोर प्रसाद जी की पुण्यतिथि मनाई गई । जिसकी अध्यक्षता पूर्व शिक्षक सीताराम यादव एवं मंच संचालन मोतिहारी के पूर्व मेयर भोला गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार कुंदन कुमार गुप्ता एवं राकेश कुमार र ने संयुक्त रूप से किया ।

इस कार्यक्रम में केसरिया के पूर्व चेयर मैन एवं वर्तमान मेयर पति वार्ड पार्षद रजनीश पाठक उर्फ रिंकू पाठक, भाजपा नेता प्रकाश अस्थाना, शंभू प्रसाद गुप्ता, आनंद सिंह, केसरिया के वर्तमान उप मेयर पति सह वार्ड पार्षद श्याम बाबू प्रसाद, कम्युनिस्ट पार्टी के नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह, नेजाम खां पूर्व, जिला पार्षद सह राजद नेत्री पूनम देवी, मुख्तार प्रसाद, विनोद गुप्ता, सुभाष प्रसाद, जन सुराज के नेता सह फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिला मंत्री सुरेंद्र प्रसाद, राजपुर के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, जन सुराज नेता रामशरण यादव, केसरिया के महाराजा मिष्ठान प्रतिष्ठान के मालिक मुकेश कुमार, रविंद्र सिंह बेरुआर, केसरिया के पूर्व मुखिया राजकुमार प्रसाद, प्रफुल्ल कुंवर, राजद नेता अवधेश यादव, लव कुमार यादव एवं अन्य हजारों लोगों ने पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व प्रमुख स्व नारायण किशोर प्रसाद जी को श्रद्धांजलि स्वरुप पुष्प सुमन अर्पित किया।

सभी महानुभावों ने प्रमुख जी के सिद्धांत एवं जनमानस को किए गए भलाई हेतु कार्य शैली को याद किया। सभी लोगों ने एक सुर में कहा कि ऐसे महान लोग कोई कोई सदी में जन्म लेते हैं, जो निस्वार्थ लोगों के भलाई के लिए जात पात धर्म भेदभाव से ऊपर उठकर हमेशा तत्पर रहते हैं। ऐसे हीं थे हमारे प्रमुख स्वर्गीय नारायण किशोर प्रसाद ।

क्राइम सीन रीक्रिएट करने के दौरान कुख्यात समीर सिंह ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गया

पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में बुधवार को समीर सिंह और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें समीर को गोली लगी। बैंक लूट, हत्या और अन्य गंभीर मामलों में पुलिस इस शार्प शूटर की तलाश कर रही थी। क्राइम सीन रीक्रिएट करने के दौरान समीर ने अचानक पुलिस पर गोली चला दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और उसे घायल कर दिया।

घायिल समीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके खिलाफ दर्जन भर आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में डुमरिया घाट पुल के पास बदमाशों ने लूट के दौरान आईसीआईसीआई बैंक के एक कर्मचारी की हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हत्याकांड में शामिल समीर सिंह को गिरफ्तार किया, साथ ही उसके पास से लूटी गई बाइक भी बरामद की गई।

मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि समीर सिंह सीएसपी लूटकांड में भी शामिल रहा है। गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने उसे क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए अपने साथ लिया, जहां उसने फिर से पुलिस पर गोली चलाई। आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई, जो समीर के दोनों पैरों में जाकर लगी। गोली लगने के बाद वह गिर गया, और तुरंत गिरफ्तार होकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में दो अन्य अपराधियों की भी पहचान हुई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

स्रोत: दैनिक उजाला

Chakia News Graphic Banner

खुले में हो रही मांस-मछली की बिक्री, प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई

शहर में नियमों का उल्लंघन करते हुए खुले में मांस और मछली की बिक्री की जा रही है। इस समस्या का सबसे अधिक प्रभाव रूपमहल सिनेमा हॉल के पास देखने को मिल रहा है। यह महत्वपूर्ण सड़क रोजाना हजारों लोगों द्वारा रेलवे स्टेशन जाने के लिए उपयोग की जाती है। वहीं, मुजफ्फरपुर रोड पर चकिया थाना के समीप भी कई लोग अपने कार्यों के सिलसिले में आते हैं और इस स्थिति का सामना कर रहे हैं। चकिया थाना के निकट खुले में मछलियों की बिक्री हो रही है, जबकि शहर के अन्य सड़कों और चौक-चौराहों पर भी मांस-मछली की दुकानें बिना लाइसेंस के संचालित हो रही हैं।

यहां तक कि कई स्थलों पर मंदिरों के निकट भी मांस और मछली की बिक्री हो रही है, लेकिन जिम्मेदारों द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में खुले में मांस और मछली की बिक्री से संक्रमण का खतरा भी बना रहता है, और बकरे तथा मुर्गे के मांस से उठने वाली दुर्गंध लोगों को परेशान करती है। मछली रखने के लिए जो बर्तन में पानी भरकर रखा जाता है, वह सड़क पर बहा दिया जाता है जिससे आसपास की स्वच्छता पर असर पड़ता है। दुकानों के संचालक इन स्थितियों की अनदेखी कर रहे हैं, जबरदस्त तरीके से नियमों को उल्लंघन करते हुए मांस बिक्री का कारोबार कर रहे हैं।

सड़क किनारे बकरे और मुर्गे की दुकानें गुमटियों और स्थायी स्थानों से चलाई जा रही हैं। हैरत की बात यह है कि कुछ दुकानदार बीमार बकरों और मुर्गों का मांस बेचकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। साफ-सफाई की कोई भी चिंता नहीं दिखाई दे रही है जिससे वहां से गुजरने वाली महिलाओं को नाक बंद कर चलना पड़ता है। शाकाहारी लोगों का हाल तो और खराब हो जाता है।

सभी व्यवस्थाओं की अनदेखी पुलिस, नगर परिषद और पशुपालन विभाग के संरक्षण में हो रही है, जिसके कारण खुले में मांस बेचने का कारोबार प्रारंभ है। खुले में जानवरों को काटना और बेचने पर प्रतिबंध होते हुए भी इसका उल्लंघन हो रहा है। बुरा तो यह कि बिक रहे जानवरों की स्वास्थ्य जांच भी नहीं हो रही है। दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर टाट आदि लगाकर मांस को छुपाने की भी व्यवस्था नहीं की जा रही है, जबकि यह आवश्यक है।

कानून के अनुसार, 1960 के प्रिवेंशन ऑफ क्रूएल्टी टू एनिमल एक्ट के तहत अवैध रूप से मांस की दुकानें लगाना और पशुओं के प्रति हिंसा करना प्रतिबंधित है। इन नियमों को लागू करने वाले विभिन्न विभागों को शक्ति प्रदान की गई है, लेकिन उन शक्तियों का उपयोग नहीं किया जा रहा है। बिना लाइसेंस वाले दुकानों को नगर परिषद बंद कर सकती है या फुटपाथ से हटा सकती है। नियम स्पष्ट हैं कि बिना अनुज्ञप्ति के मांस की दुकानें नहीं चलनी चाहिए, मांस को खुले में नहीं बेचा जाना चाहिए और काटे गए जानवरों के अवशेष को व्यवस्थित रूप से disposing किया जाना चाहिए। औजारों को संक्रमण रहित करने के बाद ही जानवरों को काटने की प्रक्रिया अपनानी चाहिए, परंतु अफसोस कि यह सब कहीं दिखाई नहीं दे रहा है।

source: दैनिक उजाला

Police gather to collect information about crime incident

जिले में चौबीस घंटे में दूसरी लूट की घटना

अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। डुमरिया घाट में बीती रात एक निजी फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर बाइक लूटने की घटना घटी। जब पुलिस कार्रवाई कर रही थी, तभी कल्याणपुर थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक के कनपटी पर पिस्टल तानकर दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना के दौरान हंगामा करने पर फायरिंग भी की गई, लेकिन गनीमत रही कि सीएसपी संचालक को गोली नहीं लगी। यह मामला मोतिहारी के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के फूलवरिया बाजार का है।

सीएसपी संचालक प्रदीप कुमार ने बताया कि जब वह अपने सीएसपी कार्यालय में बैठे थे, तभी एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी पहुंचे। इनमें से एक बाइक पर खड़ा रहा जबकि दो अंदर घुस आए और पिस्टल तानकर बाकी सबको घेर लिया। उन्होंने कहा कि जितना पैसा है, निकाल दो नहीं तो गोली मार देंगे। इसके बाद उन्होंने गल्ले में रखा लगभग दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। जब प्रदीप ने विरोध जताया तो अपराधियों ने फायरिंग की, लेकिन वह किसी प्रकार बाल-बाल बच गए।

इस घटना की जानकारी मिलते ही मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने चकिया के एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। उन्होंने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने का आदेश दिया और आश्वासन दिया कि सभी अपराधियों को जल्दी पकड़ लिया जाएगा। महज 24 घंटों के भीतर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वारदातों का सिलसिला जारी रहा, जिसमें पहली घटना डुमरिया घाट की है, जहां लूट के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। वहीं दूसरी घटना में लूट के बाद गोली चलाई गई, जिसमें सीएसपी संचालक बाल-बाल बचे।

Source: दैनिक उजाला

Chakia News Graphic Banner

अपराधियो ने कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर हत्या, बाइक लूट – चकिया न्यूज़

मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों ने दो वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को अलर्ट कर दिया है। अपराधियों ने दिन के उजाले में सीएसपी संचालक पर गोलीबारी करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया। वहीं रात में, घर लौट रहे कलेक्शन एजेंट की बाइक लूटने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद एसपी ने जांच के लिए विभिन्न एसआईटी टीमों का गठन किया। एसआईटी टीम लगातार छापेमारी कर रही है। मृतक कलेक्शन एजेंट की पहचान छपरा के अवनीश कुमार के रूप में की गई है। यह घटना रात 9 बजे के आसपास हुई। पुलिस, जिसमें डिप्टी एसपी भी शामिल हैं, घटनास्थल पर पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई।

मोतिहारी के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में दिन के समय अपराधियों ने सीएसपी संचालक पर हमला कर रुपए लूट लिए। वहीं, देर रात डुमरिया घाट थाना अंतर्गत सेमवापुर पोखर के पास कलेक्शन एजेंट की हत्या कर बाइक लूटने का मामला सामने आया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पहले इसे एक्सीडेंट मान लिया था, लेकिन चकिया डीएसपी की दोबारा जांच में युवक की सीने में गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है।

मृतक की पहचान सारण जिले के लोहरी गांव के अवनीश कुमार के रूप में हुई है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डुमरिया घाट थानाध्यक्ष को निलंबित किया और जांच के लिए एसआईटी का गठन किया। इस टीम में एसडीपीओ चकिया सत्येंद्र कुमार सिंह, प्रशिक्षु डीवाईएसपी वसीम फिरोज, प्रशिक्षु डीवाईएसपी पूजा विश्वास, एसएचओ कोटवा, भोपतपुर और डीआईयू की टीम शामिल है। गठित एसआईटी टीम छापेमारी में सक्रिय है।

Farmer training cum material program organized

किसान प्रशिक्षण सह उपादान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चकिया में रबी महाअभियान के अंतर्गत मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित ट्रायसम भवन में एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण एवं उपादान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, प्रखंड के किसान और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। बीएओ ने जानकारी दी कि कम लागत में अधिक उपज के लिए जीरो टिलेज विधि से गेहूं की बुवाई अत्यधिक लाभकारी हो सकती है।

इसके साथ ही, सूक्ष्म सिंचाई विधियों पर जोर देते हुए बताया गया कि इन तकनीकों से पानी की खपत में कमी आती है और फसलों की सही समय पर सिंचाई सुनिश्चित होती है। दूसरी ओर, तोरी एवं सरसों की उन्नत खेती, समेकित कृषि प्रणाली, और आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग एवं रखरखाव पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। किसानों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर और कृषि संबंधी समस्याओं के समाधान की चर्चा की गई। बीएओ ने बताया कि मानकों पर खरे उतरने वाले किसानों को अनुदानित दर पर गेहूं के बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में सहकारिता पदाधिकारी, कृषि सलाहकार, कृषि समन्वयक और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Source: दैनिक उजाला

Chakia News Graphic Banner

बरमदिया की महिला की कोलकाता में ट्रेन से कटकर मौत

चकिया थाना क्षेत्र की बरमदिया वार्ड 2 निवासी महिला की कोलकाता के श्रीरामपुर स्टेशन पर रेल से कट कर मौत हो गई।मृतक महिला स्व संजय कुमार पैंतालीस वर्षीय पत्नी अस्तुरन देवी बताई जाती है । मृतका कोलकाता से सब्जी का व्यापार करती थी । घटना शनिवार की बताई जाती है. सब्जी लोड करने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई । जिससे उसकी मौत हो गई।प्रशासन द्वारा मृतका का पोस्टमार्टम कोलकाता में कराया गया।जिसके बाद सोमवार सुबह एंबुलेंस से उसका शव चकिया थाना स्थित बरमदिया उसके घर पहुंचा। मृतका को एक दिव्यांग पुत्र हैं । उसकी दो पुत्रियां हैं जिसमें एक की शादी हो चुकी है। दुसरी पुत्री की शादी अगले माह होनी थी । महिला की मौत से पूरे परिवार के सामने बड़ा संकट आ खड़ा हुआ है।

Source: दैनिक उजाला

Chakia News Graphic Banner

विशुनपुर में अज्ञात वाहन के ठोकर से वृद्ध महिला की मौत

कोटवा प्रखंड के भोपतपुर थाना के विशुनपुर भगाड़ी गांव में रविवार की संध्या अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान उक्त गांव के बूटाई यादव की पत्नी मरछाई देवी उर्फ मूर्ति देवी (74) के रुप में हुई है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज कर पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है । मृत महिला के परिजनों द्वारा थाना में अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है महिला अपने घर के समीप सड़क पार कर रही थी। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। घायल अवस्था में महिला को इलाज के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को तत्काल कब्जे में ले लिया गया। सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन शव के दाह संस्कार में लगे हुए हैं। थानाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार विक्की ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। अभी तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

source: दैनिक उजाला