Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

बिहार दिव्यांग संघ 26 फरवरी को एसडीएम के समक्ष करेगा प्रदर्शन

अनुमंडल के दिव्यांगजन आगामी 26 फरवरी को विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए बिहार दिव्यांग संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने देते हुए बताया कि संघ के निर्देशानुसार सभी अनुमंडल मुख्यालयों के समक्ष 26 फरवरी को प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रदर्शन के लिए एसडीएम से अनुमति के लिए आवेदन दिया गया है। उन्होंने कहा कि काफी दिनों से बिहार प्रदेश में दिव्यांगजनों को केंद्र व व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का समुचित लाभ नहीं प्राप्त हो पा रहा है। सरकारी नौकरियों में मिलने वाले आरक्षण का अक्षरशः अनुपालन भी नही हो रहा है। पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत संचालित मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशनकार्ड, जनवितरण प्रणाली की अनुज्ञप्ति, आजीविका प्रोत्साहन जैसी योजनाओं में भागीदारी व लाभ नहीं मिल रहा है।

इससे सूबे के दिव्यांग जनों में क्षोभ व्याप्त है। इन समस्याओं को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। चकिया प्रखंड अध्यक्ष विक्की कुमार ने बताया कि इस धरना व प्रदर्शन के कार्यक्रम में अनुमंडल से सैकड़ों महिला व पुरुष दिव्यांग भाग लेंगे। संघ दिव्यांगो की एकजुटता को लेकर कृतसंकलिप्त है।

source: Bhaskar.com

0 Comments

There are no comments yet

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.