कड़ी सुरक्षा के बीचबीपीएससी परीक्षा हुई सम्पन्न
चकिया शहर स्थित पांच परीक्षा केंद्रों पर आयोजित बीपीएससी की परीक्षा शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो गया । परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर स्थाई मजिस्ट्रेट के देखरेख में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था । वही आला अधिकारियों की वाहन ने लगातार गस्त लगती दिखी।
एसआरएपी महाविद्यालय केंद्र पर 7 सौ 92 जबकि बीएएपी प्लस टू विद्यालय केंद्र पर 9 सौ तथा बीएलएस हाई स्कूल परीक्षा केन्द्र पर 6 सौ एवं डीपीटीएस इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र 3 सौ 96 व लेवाना पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर 6 सौ 96 परीक्षार्थियों को सूचि अनुसार शामिल होना था । इस बाबत एसडीओ शिवानी शुभम ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल परीक्षा संपन्न हुई ।
source: दैनिक उजाला
0 Comments