भूमि विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट, पांच घायल
चकिया थाना क्षेत्र के मठ गरीब में दो पक्षों के बीच हुए भूमि विवाद में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों का स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। मारपीट में संतोष पासवान, नंदकिशोर पासवान, कुमारी देवी, सीमा देवी व रवि पासवान घायल हो गए। इस मामले में घायलों मे शामिल युवक संतोष कुमार के बयान पर चकिया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
प्राथमिकी में सुदीश साह, भोला साह, पुकार साह, हीरा साह, त्रिभुवन साह व अंग्रेज साह आदि पर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने मारपीट कर महिलाओं के गहने छीन लेने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
source: दैनिक उजाला
0 Comments