Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

चकिया में फेल हो रहा लॉकडाउन

 चकिया शहर में लॉक डाउन पूरी तरह फेल हैं। नतीजतन दिनभर सड़कों पर आमदिनों की तरह लोगों की भीड़ जुटी रह रही है । सुबह से ही शहर के कई कपड़ों की दुकान, जूता चपल की दुकान, ज्वेलरी की दुकान, श्रृंगार की दुकान समेत वैसी सारी दुकानें खुली रही, जिसे लॉक डाउन के दौरान पूरी तरह बंद कर दिया गया हैं। वही किराना, हार्डवेयर समेत वह सारी दुकानें, जिन्हें एक बजे दिन तक खोलने का आदेश है, आज दिनभर खुली रही। कोई भी इसे देखने सुनने वाला नही हैं।

शहर की सड़कों पर बाइक पर दो से तीन लोग बिना मास्क का घूमते दिखे। पैदल हो,साइकिल से हो, बाइक से हो या फिर चार चक्के से, सभी लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते दिखे। ऐसा नही है कि पुलिस की गाड़ी नही निकलती। दिनभर पुलिस की दो गश्ती गाड़ी सड़कों पर दौड़ते रही, लेकिन लॉक डाउन से किसी को कोई मतलब नही। यहां अघोषित रूप से थाना पुलिस ने लॉक डाउन की छूट दे रखी हैं। शहर की कई दुकानें देर शाम तक तबतक खुली रह रही है, जबतक बाजार में लोग दिखें। जब अनुमंडल मुख्यालय की यह स्थिति है तो ग्रामीण क्षेत्र में लॉक डाउन की क्या स्थिति है, इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है।

source: Jagran

0 Comments

There are no comments yet

Leave a ReplyCancel reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version