नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा
अनुमंडल क्षेत्र के वृंदावन परसौनी गांव अवस्थित कैलाश आश्रम परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी महायज्ञ हेतु बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 1100 महिलाओं ने भाग लिया। यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर चकिया नगर भ्रमण करते हुए बारा घाट गंडक नदी पहुंचा। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भर जल यात्रा वापस यज्ञ स्थल पहुंच कर समाप्त हो गई। इस यज्ञ के मुख्य आचार्य के रूप में सीताराम दास शास्त्री,जबकि जल यात्रा को सफल बनाने में प्रमोद कुमार कुशवाहा, अच्छेलाल प्रसाद, सत्येंद्र सिंह, अरुण बैठा, महेश यादव, विजय कुशवाहा, चंद्रिका सिंह, अमीर राय, सुरेश सिंह, रामनिवास शाह, रूपन सिंह, राजेश्वर सिंह, प्रदीप राय, विनय राम, रामविलास साह, भागल, रामेश्वर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे। इस महायज्ञ में संत समागम प्रवचन, रभंडारा सहित मेला का भी आयोजन किया गया है।
महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा में शामिल लोग।
source: bhaskar.com
0 Comments