150 क्षय रोगियों को दिया गया पोषण पैकेट
चकिया परसौनी खेम स्थित टोल प्लाजा में क्यूब रूट्स फाउंडेशन और टोल प्लाजा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को क्षय रोगियों के बीच पोषण पैकेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान 150 क्षय रोगियों को पोषण पैकेट दिए गए। यह वितरण कार्यक्रम चकिया, मेहसी, पिपराकोठी तथा कोटवा में आयोजित किया गया । क्यूब रूट्स फाउंडेशन व टोल प्लाजा द्वारा प्रधानमंत्री क्षय रोग मुक्त भारत योजना के अंतर्गत यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर 2024 को शुरू किया गया था।
इसका उद्देश्य क्षय रोगियों को उचित पोषण प्रदान करना है ।पोषण पैकेट में उच्च गुणवत्ता वाले आहार शामिल होते हैं जो मरीजों की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम के दौरान टोल प्लाजा प्रबंधक सरोज कुमार, ट्रैफिक एवं सुरक्षा प्रबंधक विवेक सिंह सहित स्थानीय अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी रही ।
source: दैनिक उजाला
0 Comments