इंटर की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा मंगलवार को शहर के 6 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। संयोजक अनुमंडल कोषांग प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में कुल 2097 में 41 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरे पाली में 1103 में 13 परीक्षार्थी अनुपस्थिति थे। परीक्षा शांति पूर्ण माहौल में कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर स्थाई दण्डाधिकारी के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। वही सभी केंद्रों पर भ्रमणशील दण्डाधिकारी घूमते रहे।
Source: Dainik Bhaskar