Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

News

Chakia News Graphic Banner

बरमदिया की महिला की कोलकाता में ट्रेन से कटकर मौत

चकिया थाना क्षेत्र की बरमदिया वार्ड 2 निवासी महिला की कोलकाता के श्रीरामपुर स्टेशन पर रेल से कट कर मौत हो गई।मृतक महिला स्व संजय कुमार पैंतालीस वर्षीय पत्नी अस्तुरन देवी बताई जाती है । मृतका कोलकाता से सब्जी का व्यापार करती थी । घटना शनिवार की बताई जाती है. सब्जी लोड करने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई । जिससे उसकी मौत हो गई।प्रशासन द्वारा मृतका का पोस्टमार्टम कोलकाता में कराया गया।जिसके बाद सोमवार सुबह एंबुलेंस से उसका शव चकिया थाना स्थित बरमदिया उसके घर पहुंचा। मृतका को एक दिव्यांग पुत्र हैं । उसकी दो पुत्रियां हैं जिसमें एक की शादी हो चुकी है। दुसरी पुत्री की शादी अगले माह होनी थी । महिला की मौत से पूरे परिवार के सामने बड़ा संकट आ खड़ा हुआ है।

Source: दैनिक उजाला

Chakia News Graphic Banner

विशुनपुर में अज्ञात वाहन के ठोकर से वृद्ध महिला की मौत

कोटवा प्रखंड के भोपतपुर थाना के विशुनपुर भगाड़ी गांव में रविवार की संध्या अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान उक्त गांव के बूटाई यादव की पत्नी मरछाई देवी उर्फ मूर्ति देवी (74) के रुप में हुई है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज कर पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है । मृत महिला के परिजनों द्वारा थाना में अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है महिला अपने घर के समीप सड़क पार कर रही थी। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। घायल अवस्था में महिला को इलाज के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को तत्काल कब्जे में ले लिया गया। सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन शव के दाह संस्कार में लगे हुए हैं। थानाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार विक्की ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। अभी तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

source: दैनिक उजाला

Chakia News Graphic Banner

पकड़ीदयाल में चल रहा धर्मातरण का खेल

मोतिहारी के ग्रामीण इलाकों में ईसाई मिशनरी की नई पाठशाला लगाकर गुपचुप तरीके से लोगों को प्रार्थना के नाम पर ब्रेन वाश किया जा रहा है। पकड़ीदयाल अनुमंडल के सिरहा पंचायत में धर्मांतरण की पाठशाला चुपके चुपके लगाई जा रही है । इस पाठशाला में अनुमंडल के मधुबन, चैता, कटास, मझार, बहुआरा, राजेपुर, तेतरिया सहित दर्जनों गांव के दलित और कमजोर वर्ग के लोगों को सॉफ्ट टारगेट किया जा रहा है । हर रविवार को विशेष प्रार्थना के नाम पर महिलाओं को बच्चों को टेंपो से बैठाकर चर्च लाया जा रहा है।

गांव के लोग बताते हैं कि पहले ऐसा नहीं होता था लेकिन इन दिनों इस तरह की गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं। और खास तौर पर ईसाई मिशनरी के गरीब दलित शोषित समाज के लोगों को लालच से देकर ग्रामीण परिवेश की दलित और पिछली समाज की महिलाओं को ही टारगेट करके बुलाते है । केवल सिरहा पंचायत के तकरीबन 20 से 25 लोग ने ईसाई धर्म ग्रहण कर लिया है जबकि अनुमण्डल में यह संख्या 500 से ज्यादा हो गया है।

वहीं सिरहा पंचायत के इटावा गाव के गणेशा राम, जिन्होंने पहले ईसाई धर्म ग्रहण किया था लेकिन पिछले दिनों फिर उन्होंने ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया। गणेशा राम ने बताया कि उन्होंने ईसाई धर्म में अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था लेकिन फिर बाद में परिवार के लोगों के कहने पर और अपनी इच्छा से हिंदू धर्म में लौटने का काम किया। धर्मांतरण के इस खेल को लेकर इलाके के लोग काफी चिंतित हैं।

source: दैनिक उजाला

Police captured culprits

अवैध हथियार के साथ तीन गिरफ्तार | चकिया की खबर


चकिया में अपराधियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । दो अवैध देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधियों को धर दबोचा है । वहीं पकड़े गए अपराधियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्यवाई की जा रही है। इस कड़ी में रविवार को थाना परिसर में डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आलोक में त्वरित कारवाही करते हुए पुलिस द्वारा दो अग्नेयास्त्र व तीन जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

बताया कि सोशल मीडिया से प्राप्त वीडियो के आलोक में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में त्वरित गठित टीम के द्वारा सोशल मीडिया पर प्राप्त वीडियो जांच पड़ताल करने पर ग्राम शैखी चकिया वार्ड नंबर 25 निवासी वीडियो फुटेज में दिख रहे नौशाद आलम से पूछताछ की गई उसके निशानदेही पर उसी गांव निवासी उसके सहयोगी मो इफ्तार उर्फ राजा जबकि मो हाकीब को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से क्रमशः एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस एवं एक कट्ठा एक गोली बरामद किया गया |

इस संदर्भ में थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। इस छापामारी दल में डीएसपी के अलावा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अरविंद कुमार परिपुअनि गौरव कुमार व अफजल रजा एवं राजकुमार राजू तथा साक्षी सेहा सिपाही कुणाल किशोर के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

source: दैनिक उजाला – जिला संवादाता

Chakia News Graphic Banner

सड़क दुर्घटना: तीन की मौत | चकिया की खबर


पिपरा थाना क्षेत्र के बखरी बजार समिप शनिवार कि देर रात अज्ञात वाहन कि ठोकर लगने से बाइक सवार एक बालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद तीनों को स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चकिया पहुंचाया। जहां दो लोगों की मौत हो गई।गंभीर रूप से घायल बालक को बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया ।

मृतकों कि पहचान मोतिपुर थाना के महवल कोहियो गाँव निवासी नंद किशोर प्रसाद कुशवाहा 35 वर्ष एवं उनके मित्र उसी गाँव के जितेंद्र सिंह 38 वर्ष व उनके पुत्र सुजीत कुमार 7 वर्ष के रूप में किया गई है। घटना कि सुचना पर पीपरा पुलिस घटना स्थल पहुँची तथा मृतको के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है । जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया ।घटना कि पुष्टि थाना अध्यक्षे अम्बेस कुमार ने किया है। मिली जानकारी के अनुसार तीनो मृतक एक वाईक पर सवार होकर विशुनपुरो गाँव से बरात जा रहे थे । ईसी क्रम मे बखरी बजार समिप अज्ञात वाहन ने वाईक मे ठोकर मार दी।

source: दैनिक उजाला – जिला संवादाता

बूढ़ी गंडक नदी से एक अज्ञात शव बरामद

चकिया थाना क्षेत्र के बूढ़ीगंडक नदी के बाराघाट पुल के नीचे नदी में एनडीआरएफ की टीम को एक अज्ञात युवती का शव मिला है। शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। मृत युवती लाल रंग की सलवार व समीज पहनी हुई है। इसकी जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने दी। वहीं बताया जाता है कि एनडीआरएफ की दस जवान एक महिला के शव को ढूढ़ने उक्त नदी में गयी थी जहां पर एक अज्ञात युवती का शव पुल के नीचे मिला है। बताया जाता है कि जिस नवविवाहिता का शव एनडीआरएफ के जवान ढूढ़ने गए थे। उस महिला का मायका बरमदिया गांव में है। शादी बीते साल माधोपुर गांव में हुआ था। महिला का मेहसी में भी घर है वह वही रहती थी। ससुराल वालों ने महिला के गुम होने संबंधी आवेदन पांच दिन पूर्व में दिया था ।मेहसी पुलिस मामला दर्ज कर महिला के ससुराल वाले के अनुरोध पर एनडीआरएफ की टीम को बुला कर महिला का शव नदी में शव ढूंढ़ रहे थे। इसी बीच अज्ञात युवती का शव एनडीआरएफ के जवान को मिला । इसकी जानकारी एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने दी।

source: livehindustan

Chakia News Graphic Banner

केसरिया: नयागांव के युवक की हरियाणा में हुई मौत

थाना क्षेत्र के नयागांव के एक नवयुवक की रविवार को हरियाणा के गुरुगाव में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। मंगलवार को शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया।देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई। ग्रामीणों ने नम आंखों से विदाई दी। उसका दाह संस्कार कर दिया गया। मृतक नयागाँव के मदन पासवान का 22 वर्षीय रितिक कुमार बताया जाता है।

परिजनों ने बताया कि दिल्ली के नजदीक गुरुगावां में रह कर किसी निजी कम्पनी में काम करता है। गत रविवार को गुरुगावां में शाम को बाइक से समान खरीदने बाजार जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रहे बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई। रितिक बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे मौजुद लोगों ने अस्पताल पहुँचाया लेकिन अस्पताल में वह दम तोड़ दिया। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। अभी शादी भी नहीं हुई थी। घर का बड़ा चिराग ही बुझ गया यह कह कर उसके पिता बार बार बेहोश हो जाते थे। पुरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।

Source: bhaskar.com

पटना PFI आतंकी मॉड्यूल: एनआईए की पूर्वी चंपारण में छापेमारी

बिहार के पटना में पीएफआई के आतंकी ट्रेनिंग कैंप के भंडाफोड़ के बाद ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआई की टीम ने मोतिहारी में छापेमारी की। टीम ने पूर्वी चंपारण जिले के ढाका और पलनवा इलाके में अलग-अलग जगहों पर मंगवार को छापा मारा।

इस दौरान ढाका के एक मदरसा से शिक्षक को उठाया। स्थानीय पुलिस थाने में पूछताछ के बाद पुलिस मौलाना मुफ्ती असगर अली को पकड़ कर अपने साथ ले गई।

पटना PFI आतंकी मॉड्यूल: एनआईए की पूर्वी चंपारण में छापेमारी, मदरसा से मौलाना को उठाया
पटना में आतंकी ट्रेनिंग कैंप के खुलासे के बाद एनआईए की टीम ने पूर्वी चंपारण जिले में कई जगहों पर छापेमारी की।
इस दौरान ढाका में मदरसा से मौलाना असगर अली को पकड़ा गया है।

जानकारी के मुताबिक एनआईए टीम ने ढाका के केदार नगर स्थित जामिया मारिया निस्वा मदरसा में छापेमारी की। इस दौरान मदरसे के दो अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। एनआईए की टीम मदरसा शिक्षक मौलाना मुफ्ती असगर अली को अपने साथ लेकर गई। उस पर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का संदेह है। 

हालांकि जामा मस्जिद ढाका के मौलाना नजरुल मुबीन ने असगर अली के ढाका मदरसा में ठहरने की बात से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि असगर अली दो साल पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला स्थित एक मदरसे में पढ़ता था।

Source: Hindustan

PFI का पूर्वी चंपारण के चकिया से कनेक्शन सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। NIA के रडार पर आने के बाद से ही चकिया का रेयार फरार है। इस बीच ट्रेनिंग कैंप का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

बिहार की राजधानी पटना में हुई गिरफ्तारी के बाद पीएफआई का पूर्वी चंपारण के चकिया से कनेक्शन सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। फुलवारीशरीफ से गिरफ्तार अतहर व जलालुद्दीन के साथ कुंअवा निवासी रेयाज मारूफ का नाम एफआईआर में आने के बाद कुंअवा गांव में सन्नाटा पसरा है। कोई कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है। वहीं एएनआई के रडार पर आने के बाद से ही रेयाज फरार है। रेयाज के परिवार को उसकी कोई जानकारी नहीं है। इसी बीच एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जो चकिया गांधी मैदान का है। वीडियो में चकिया का ही रहने वाला उस्मान सुल्तान कैंप में ट्रेनिंग देता हुआ नजर आ रहा है।

हालांकि ‘हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। नगर सहित कई जगहों पर संगठन से जुड़े बैनर पोस्टर लगाए जाने की भी बात सामने आई है। खुफिया विभाग के सूत्रों की माने तो रेयाज को संगठन के कई महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। रेयाज की इसके पूर्व में भी देश विरोधी कार्यों में संलिप्तता रहने की जानकारी सामने आई है।

NIA के रडार पर आते ही फरार हुआ चकिया का रेयाज, मोतिहारी के गांधी मैदान में लगता था PFI ट्रेनिंग कैंप, वीडियो वायरल

रेयाज मरहूम इस्लामुद्दीन अंसारी का पुत्र बताया जाता है। रेयाज तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर है। इसका बड़ा भाई विदेश रहता है, जबकि छोटा भाई कुंअवा स्थित मदरसे में शिक्षक है। आसपास के लोगों ने बताया कि रेयाज पहले मुजफ्फरपुर से बेकरी बिस्कुट लाकर चकिया में बेचने का काम करता था। रेयाज का नाम सामने आने के बाद कुंअवा गांव में हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय लोग कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं।

मालूम हो कि पटना के फुलवारी शरीफ से दो व्यक्ति अतहर परवेज और जलालुद्दीन को पहले गिरफ्तार किया गया था। ये दोनों पीएफआई और एसडीपीआई के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं जो साल 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के प्लान पर काम कर रहे थे। इस मामले में एफआईआर में 26 लोगों को नामजद बनाया गया है। एफआईआर के अनुसार, तामिलनाडु और केरल से 12 लोग आए थे जो लोगों को शारीरिक प्रशिक्षण के साथ ही तलवारबाजी की भी ट्रेनिंग दे रहे थे।

https://twitter.com/HindustanUPBH/status/1548344629602693121?t=-wsnm7Yuy_vBWlJqMuJCFQ&s=19
Source: Hindustan 

आभूषण लूट मामले मे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान

चकिया में व्यवसायी पुत्रों को गोली मार 2.70 करोड़ के आभूषण लूट मामले का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है।चार बदमाशों को पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज से गिरफ्तार कर लिया।

एसपी डॉ कुमार आशीष का कहना है कि बदमाशों के पास से लूट के सोने-चांदी का आभूषण, आर्म्स, कारतूस व मादक पदार्थ बरामद किया गया है। लूट की योजना चकिया के स्थानीय बदमाशों ने मुजफ्फरपुर व केसरिया के पेशेवर बदमाशों के साथ मिलकर नौ मई को बनायी गयी थी। योजना के बाद से बदमाश घटना को अंजाम देने के लिये रेकी कर रहे थे। दस बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। छह बदमाश कार में थे। दो बदमाश बाइक पर तथा दो लाइनर की भूमिका में थे। सभी बदमाशाों की पहचान हो गयी है। गिरफ्तारी व लूट का और सामान बरामदगी के लिये एसआईटी छापेमारी कर रही है। सीसीटीवी फुटेज से ही बदमाशों की पहचान हुई।

बरामद आर्म्स व आभूषण : बदमाशों के पास से लूट के सात सौ पांच ग्राम सोने के आभूषण, दो किलो आठ सौ तीस ग्राम चांदी के आभूषण, एक पिस्टल, पांच जिन्दा कारतूस व एक किलोग्राम चरस बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ पूर्व से लूट के तीन मामले दर्ज हैं।