ज्वेलर के दो बेटों को गोली मारकर 60 लाख के गहने लूटे, चकिया में वारदात
मोतिहारी में चकिया थाना क्षेत्र के केसरिया रोड में बुधवार शाम उजले रंग की कार से आये हथियारबंद अपराधियों ने देवीलाल प्रसाद ज्वेलर्स से 60 लाख के गहने लूट लिए। लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने देवीलाल प्रसाद के दो बेटों पवन सर्राफ व सुधीर सर्राफ को गोली मार दी। दोनों को मोतिहारी अस्पताल भेजा गया है। एसपी डॉ. कुमार आशीष का कहना है कि अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है। जल्द सभी को पकड़ लिया जाएगा।
दुकान मालिक देवीलाल प्रसाद ने बताया कि शाम करीब 5:30 बजे आठ से 10 की संख्या में आए अपराधियों ने उन्हें व कर्मचारियों को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय वे और उनके दोनों लड़के दुकान में ग्राहकों को सामान दिखा रहे थे। इसी बीच हथियार से लैस 8-10 की संख्या में अपराधी दुकान में घुस कर लूटपाट करने लगे। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने उनके दोनों लड़कों को गोली मार घायल कर दिया। पवन सर्राफ को बांह में जबकि उनके छोटे भाई सुधीर को पेट में गोली लगी है। दोनों को मोतिहारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोली चलाते हुए सभी अपराधी कार से फरार
दुकान मालिक ने बताया कि सभी अपराधी हथियार से लैस थे। करीब 10 राउंड फायरिंग की। अपराधियों ने अपनी कार को दुकान के सामने लगभग एक सौ गज की दूरी पर केसरिया रोड में खड़ी कर पैदल ही लूट की घटना को अंजाम दिया। लोगों ने अपराधियों का पीछा भी किया लेकिन सभी गोली चलाते हुए कार से फरार हो गए।
शहर के व्यवसायियों में दहशत
सूचना मिलते ही लोगों की भारी भीड़ दुकान के सामने जमा हो गयी। सूचना पर डीएसपी संजय कुमार, एएसआई सुरेश कुमार, मो असलम सहित पुलिस बल ने पहंचकर छानबीन की। इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन खोखे बरामद किये हैं। इस घटना से शहर के व्यवसायियों सहित लोगों में दहशत व्याप्त है। एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के अनुसार अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है। पुलिस बदमाशों के भागने की दिशा में केसरिया की ओर पीछा कर रही है। केसरिया बॉडर एरिया की नाकेबंदी कर दी गयी है।