चकिया थाना क्षेत्र के बूढ़ीगंडक नदी के बाराघाट पुल के नीचे नदी में एनडीआरएफ की टीम को एक अज्ञात युवती का शव मिला है। शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। मृत युवती लाल रंग की सलवार व समीज पहनी हुई है। इसकी जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने दी। वहीं बताया जाता है कि एनडीआरएफ की दस जवान एक महिला के शव को ढूढ़ने उक्त नदी में गयी थी जहां पर एक अज्ञात युवती का शव पुल के नीचे मिला है। बताया जाता है कि जिस नवविवाहिता का शव एनडीआरएफ के जवान ढूढ़ने गए थे। उस महिला का मायका बरमदिया गांव में है। शादी बीते साल माधोपुर गांव में हुआ था। महिला का मेहसी में भी घर है वह वही रहती थी। ससुराल वालों ने महिला के गुम होने संबंधी आवेदन पांच दिन पूर्व में दिया था ।मेहसी पुलिस मामला दर्ज कर महिला के ससुराल वाले के अनुरोध पर एनडीआरएफ की टीम को बुला कर महिला का शव नदी में शव ढूंढ़ रहे थे। इसी बीच अज्ञात युवती का शव एनडीआरएफ के जवान को मिला । इसकी जानकारी एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने दी।
थाना क्षेत्र के नयागांव के एक नवयुवक की रविवार को हरियाणा के गुरुगाव में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। मंगलवार को शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया।देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई। ग्रामीणों ने नम आंखों से विदाई दी। उसका दाह संस्कार कर दिया गया। मृतक नयागाँव के मदन पासवान का 22 वर्षीय रितिक कुमार बताया जाता है।
परिजनों ने बताया कि दिल्ली के नजदीक गुरुगावां में रह कर किसी निजी कम्पनी में काम करता है। गत रविवार को गुरुगावां में शाम को बाइक से समान खरीदने बाजार जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रहे बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई। रितिक बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे मौजुद लोगों ने अस्पताल पहुँचाया लेकिन अस्पताल में वह दम तोड़ दिया। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। अभी शादी भी नहीं हुई थी। घर का बड़ा चिराग ही बुझ गया यह कह कर उसके पिता बार बार बेहोश हो जाते थे। पुरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।
बिहार के पटना में पीएफआई के आतंकी ट्रेनिंग कैंप के भंडाफोड़ के बाद ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआई की टीम ने मोतिहारी में छापेमारी की। टीम ने पूर्वी चंपारण जिले के ढाका और पलनवा इलाके में अलग-अलग जगहों पर मंगवार को छापा मारा।
इस दौरान ढाका के एक मदरसा से शिक्षक को उठाया। स्थानीय पुलिस थाने में पूछताछ के बाद पुलिस मौलाना मुफ्ती असगर अली को पकड़ कर अपने साथ ले गई।
पटना में आतंकी ट्रेनिंग कैंप के खुलासे के बाद एनआईए की टीम ने पूर्वी चंपारण जिले में कई जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान ढाका में मदरसा से मौलाना असगर अली को पकड़ा गया है।
जानकारी के मुताबिक एनआईए टीम ने ढाका के केदार नगर स्थित जामिया मारिया निस्वा मदरसा में छापेमारी की। इस दौरान मदरसे के दो अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। एनआईए की टीम मदरसा शिक्षक मौलाना मुफ्ती असगर अली को अपने साथ लेकर गई। उस पर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का संदेह है।
हालांकि जामा मस्जिद ढाका के मौलाना नजरुल मुबीन ने असगर अली के ढाका मदरसा में ठहरने की बात से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि असगर अली दो साल पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला स्थित एक मदरसे में पढ़ता था।
बिहार की राजधानी पटना में हुई गिरफ्तारी के बाद पीएफआई का पूर्वी चंपारण के चकिया से कनेक्शन सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। फुलवारीशरीफ से गिरफ्तार अतहर व जलालुद्दीन के साथ कुंअवा निवासी रेयाज मारूफ का नाम एफआईआर में आने के बाद कुंअवा गांव में सन्नाटा पसरा है। कोई कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है। वहीं एएनआई के रडार पर आने के बाद से ही रेयाज फरार है। रेयाज के परिवार को उसकी कोई जानकारी नहीं है। इसी बीच एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जो चकिया गांधी मैदान का है। वीडियो में चकिया का ही रहने वाला उस्मान सुल्तान कैंप में ट्रेनिंग देता हुआ नजर आ रहा है।
हालांकि ‘हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। नगर सहित कई जगहों पर संगठन से जुड़े बैनर पोस्टर लगाए जाने की भी बात सामने आई है। खुफिया विभाग के सूत्रों की माने तो रेयाज को संगठन के कई महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। रेयाज की इसके पूर्व में भी देश विरोधी कार्यों में संलिप्तता रहने की जानकारी सामने आई है।
NIA के रडार पर आते ही फरार हुआ चकिया का रेयाज, मोतिहारी के गांधी मैदान में लगता था PFI ट्रेनिंग कैंप, वीडियो वायरल
रेयाज मरहूम इस्लामुद्दीन अंसारी का पुत्र बताया जाता है। रेयाज तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर है। इसका बड़ा भाई विदेश रहता है, जबकि छोटा भाई कुंअवा स्थित मदरसे में शिक्षक है। आसपास के लोगों ने बताया कि रेयाज पहले मुजफ्फरपुर से बेकरी बिस्कुट लाकर चकिया में बेचने का काम करता था। रेयाज का नाम सामने आने के बाद कुंअवा गांव में हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय लोग कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं।
मालूम हो कि पटना के फुलवारी शरीफ से दो व्यक्ति अतहर परवेज और जलालुद्दीन को पहले गिरफ्तार किया गया था। ये दोनों पीएफआई और एसडीपीआई के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं जो साल 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के प्लान पर काम कर रहे थे। इस मामले में एफआईआर में 26 लोगों को नामजद बनाया गया है। एफआईआर के अनुसार, तामिलनाडु और केरल से 12 लोग आए थे जो लोगों को शारीरिक प्रशिक्षण के साथ ही तलवारबाजी की भी ट्रेनिंग दे रहे थे।
चकिया में व्यवसायी पुत्रों को गोली मार 2.70 करोड़ के आभूषण लूट मामले का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है।चार बदमाशों को पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज से गिरफ्तार कर लिया।
एसपी डॉ कुमार आशीष का कहना है कि बदमाशों के पास से लूट के सोने-चांदी का आभूषण, आर्म्स, कारतूस व मादक पदार्थ बरामद किया गया है। लूट की योजना चकिया के स्थानीय बदमाशों ने मुजफ्फरपुर व केसरिया के पेशेवर बदमाशों के साथ मिलकर नौ मई को बनायी गयी थी। योजना के बाद से बदमाश घटना को अंजाम देने के लिये रेकी कर रहे थे। दस बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। छह बदमाश कार में थे। दो बदमाश बाइक पर तथा दो लाइनर की भूमिका में थे। सभी बदमाशाों की पहचान हो गयी है। गिरफ्तारी व लूट का और सामान बरामदगी के लिये एसआईटी छापेमारी कर रही है। सीसीटीवी फुटेज से ही बदमाशों की पहचान हुई।
बरामद आर्म्स व आभूषण : बदमाशों के पास से लूट के सात सौ पांच ग्राम सोने के आभूषण, दो किलो आठ सौ तीस ग्राम चांदी के आभूषण, एक पिस्टल, पांच जिन्दा कारतूस व एक किलोग्राम चरस बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ पूर्व से लूट के तीन मामले दर्ज हैं।
केसरिया थाना क्षेत्र के सुंदरापुर गांव में सोमवार को बिजली का करंट लगने से ललन साह नामक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि ललन साह का आटा चक्की मशीन बिजली से संचालित होता है। सोमवार की सुबह जब ललन साह ग्राहक का गेंहू तौलने के लिए तराजू टांग रहे थे तो तराजू में ही करंट आ गया। जिसके संपर्क में आते ही उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। ललन साह अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। उसकी छह संतान हैं। जिसमें तीन पुत्र व तीन पुत्री शामिल है। जो छोटे छोटे हैं। उसकी पत्नी अमरावती देवी का रो रो कर बुरा हाल है। वह रोते रोते बेहोश हो जा रही थी। पूरा गांव इस घटना से मर्माहत है। इस हृदय विदारक घटना को सुनकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी ।
चकिया प्रखंड क्षेत्र के 77 टोला में 1 जून से समर कैंप चलेगा। समर केंप में 4,5 व 6 वर्ग के 770 बच्चे पढ़ेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बीआरसी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के 77 टोला सेवकों को प्रशिक्षित किया गया है।
सभी टोला सेवकों को दो दिनों के अंदर प्रत्येक टोला से 4, 5 व वर्ग 6 के दस दस बच्चों की सूची बनाकर बीआरसी में जमा कराने का निर्देश दिया गया है। 1 जून से 30 तक अक्षर आंचल योजना से कोई बच्चा पीछे नहीं, माता भी छूटे नहीं कार्यक्रम के तहत प्रखंड के 77 टोला में समर कैंप का आयोजन होगा। इस संबंध में बी ई ओ मिथिलेश कुमारी ने बताया कि महादलित, दलित, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत एक माह चलने वाली समर कैंप को सफल बनाने को लेकर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
समर कैंप में शिक्षा सेवक व शिक्षा सेवक तालमी मरकज के द्वारा सभी टोला में बच्चो के पढ़ने व सरल गणित के बुनियादी दक्षता को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे। 1 जून से प्रखंड के 77 टोला में 770 बच्चों को पढ़ाने के लिए केंद्र का चयन कर लिया गया है।
मोतिहारी में चकिया थाना क्षेत्र के केसरिया रोड में बुधवार शाम उजले रंग की कार से आये हथियारबंद अपराधियों ने देवीलाल प्रसाद ज्वेलर्स से 60 लाख के गहने लूट लिए। लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने देवीलाल प्रसाद के दो बेटों पवन सर्राफ व सुधीर सर्राफ को गोली मार दी। दोनों को मोतिहारी अस्पताल भेजा गया है। एसपी डॉ. कुमार आशीष का कहना है कि अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है। जल्द सभी को पकड़ लिया जाएगा।
दुकान मालिक देवीलाल प्रसाद ने बताया कि शाम करीब 5:30 बजे आठ से 10 की संख्या में आए अपराधियों ने उन्हें व कर्मचारियों को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय वे और उनके दोनों लड़के दुकान में ग्राहकों को सामान दिखा रहे थे। इसी बीच हथियार से लैस 8-10 की संख्या में अपराधी दुकान में घुस कर लूटपाट करने लगे। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने उनके दोनों लड़कों को गोली मार घायल कर दिया। पवन सर्राफ को बांह में जबकि उनके छोटे भाई सुधीर को पेट में गोली लगी है। दोनों को मोतिहारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोली चलाते हुए सभी अपराधी कार से फरार दुकान मालिक ने बताया कि सभी अपराधी हथियार से लैस थे। करीब 10 राउंड फायरिंग की। अपराधियों ने अपनी कार को दुकान के सामने लगभग एक सौ गज की दूरी पर केसरिया रोड में खड़ी कर पैदल ही लूट की घटना को अंजाम दिया। लोगों ने अपराधियों का पीछा भी किया लेकिन सभी गोली चलाते हुए कार से फरार हो गए।
शहर के व्यवसायियों में दहशत सूचना मिलते ही लोगों की भारी भीड़ दुकान के सामने जमा हो गयी। सूचना पर डीएसपी संजय कुमार, एएसआई सुरेश कुमार, मो असलम सहित पुलिस बल ने पहंचकर छानबीन की। इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन खोखे बरामद किये हैं। इस घटना से शहर के व्यवसायियों सहित लोगों में दहशत व्याप्त है। एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के अनुसार अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है। पुलिस बदमाशों के भागने की दिशा में केसरिया की ओर पीछा कर रही है। केसरिया बॉडर एरिया की नाकेबंदी कर दी गयी है।
मेहसी में राजमार्ग 28 पर बथना गांव के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से घटनास्थल पर ही बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे व अज्ञात वाहन को पकड़ने की मांग को लेकर शव को राजमार्ग पर रखकर जाम कर दिया।
मेहसी में राजमार्ग 28 पर बथना गांव के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से घटनास्थल पर ही बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे व अज्ञात वाहन को पकड़ने की मांग को लेकर शव को राजमार्ग पर रखकर जाम कर दिया। जिससे दोनों लेन में आवागमन बाधित हो गई। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस बल ने लोगो को समझ बुझा कर शांत किया व जाम को हटवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक करवाई पूरी करने के बाद अंत्यपरीक्षण हेतु मोतिहारी भेजा। मृतक की पहचान बथना गांव निवासी मुस्तफा (18) व केसरिया थाना क्षेत्र के कुशहर गांव निवासी मोहम्मद मुमताज (19) वर्ष के रूप में की गई है। घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बाइक से किसी कार्य हेतु मेहसी आ रहे थे। इसी बीच मुजफ्फरपुर से मोतिहारी की तरफ तीव्र गति से जा रही अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है। दो बाइको की टक्कर चार घायल कुण्डवाचैनपुर, संस : कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर मिडिल स्कूल के पास छह बजे के करीब दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। गांव के लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों चालक कई फीट उड़कर जमीन पर गिरे। ग्रामीणों की सूचना पर कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने पहुंच कर चारों घायलों को घोड़ासहन अस्पताल पहुंचाया जहां से तीन को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया है। घायलों में मनीष कुमार एवं विनय शर्मा घोड़ासहन थाना क्षेत्र के महदेवा का जबकि राजन कुमार एवं उपेंद्र सोनी नेपाल के कटहरिया का है। चारो कुछ भी बताने की कि स्थिति मे नहीं थे। पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि सभी घायलों को नजदीकी घोड़ासहन अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
जिले के चकिया थाना क्षेत्र के फलाई ओवर के पास डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सरोतर गांव निवासी संवेदक जयप्रकाश साहू की हत्या मामले का पर्दाफाश पुलिस ने कर लिया है। इस मामले में हत्या के कारण भी खुलकर सामने आ गए हैं। पत्नी के साथ जयप्रकाश के अवैध संबंध होने के कारण अवनीश ने उसकी हत्या कराई थी।
चकिया थाना क्षेत्र के फलाई ओवर के पास डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सरोतर गांव निवासी संवेदक जयप्रकाश साहू की हत्या मामले का पर्दाफाश पुलिस ने कर लिया है। इस मामले में हत्या के कारण भी खुलकर सामने आ गए हैं। पत्नी के साथ जयप्रकाश के अवैध संबंध होने के कारण अवनीश ने उसकी हत्या कराई थी। जयप्रकाश की हत्या 16 मई को गोली मारकर कर दी गई थी। हत्या के बाद एसपी के निर्देश पर गठित एसआइटी की टीम भी छापेमारी कर रही थी व इसी क्रम में राजद नेत्री चिरैया थाना के खड़तरी गांव निवासी निराली ठाकुर उर्फ पल्लवी व अवनीश सिंह उर्फ अनीश तथा बंजरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मण चौक बैंकर्स कालोनी निवासी संवेदक राजीव सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसपी डा. कुमार आशीष ने पत्रकारों को बताया कि घटना के 48 घंटे के अंदर तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं दो शूटर, एक लाइनर व तीन नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि वैज्ञानिक पद्वति से जांच के बाद यह उजागर हुआ है कि अवनीश की पत्नी से संवेदक का अवैध संबंध था, जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद भी होता रहा था। इसी को लेकर अवनीश ने संवेदकों से संबंध स्थापित कर जयप्रकाश की हत्या करा दी। अवनीश ने ही शूटर की व्यवस्था की थी। दोनों शूटर से उसकी मुलाकात जेल में ही हुई थी। अवनीश जब जेल में था उसी दौरान उससे मिला था। जेल से आने के बाद उसी ने शूटर को सुपारी दिलवाई थी। सुपारी की राशि कितनी थी, यह जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। जयप्रकाश का राजद नेत्री से अवैध संबंध था व उसे लेकर नेपाल सहित कई जगहों पर भी गया था। यह अवनीश को नागवार गुजरता था। तब अवनीश ने जयप्रकाश के व्यावसायिक प्रतिद्वंद्वियों से संपर्क व उन लोगों द्वारा आर्थिक सहयोग देने के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।
पटना जाने के क्रम में अवनीश ने वाट्सएप कॉलिंग कर संपर्क किया व कहा कि जयप्रकाश पटना के लिए निकल पड़ा है। हत्या के बाद शूटरों ने फिर अवनीश को काल कर कहा कि काम हो गया है। वही पुलिस भूमि विवाद, व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता के पक्ष की भी जांच कर रही है। तीन फरार नामजद छतौनी के मठिया जिरात निवासी मणि सिंह, सुभाष सिंह व छतौनी के जयप्रकाश नगर निवासी बाबू खान के अलावा दो शूटर व लाइनर की खोज जारी है। छापेमारी टीम में चकिया डीएसपी संजय कुमार, सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, चकिया थाना के पुलिस निरीक्षक धंनजय कुमार मिश्रा, दारोगा मनीष कुमार, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अभिनव कुमार दुबे व सिपाही मुन्ना कुमार व कुमार चिरंजीवी शामिल थे।