Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

News

शुशांत का केस सीबीआई ने दर्ज किया

सुशांत सिंह मामला: सीबीआई ने दर्ज किया FIR, स्पेशल टीम करेगी मामले की जांच

पटना: सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई एक्शन में आ गयी है। सीबीआई हेडक्वार्टर से मिल रही जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने इस मामले में नये सिरे से एफआईआर दर्ज कर लिया है। सीबीआई ने सुशांत मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम भी तैयार कर लिया है। यही टीम इस मामले की जांच करेगी।

CBI ने दर्ज किया FIR

20200731 204710 - Chakia

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार के डीओपीटी यानि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग का पत्र कल शाम ही सीबीआई मुख्यालय पहुंच गया था। सूत्रों ने बताया कि आज निदेशक स्तर पर इस मामले की समीक्षा हुई। फिर ये तय किया है कि इस मामले की जांच के लिए तत्काल काम शुरू कर दिया जाये।इसके लिए आज ही मामले की सीबीआई में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। दरअसल राज्य सरकार द्वारा भेजे गये किसी भी मामले की जांच के लिए सीबीआई उस मामले का नये सिरे से एफआईआर दर्ज करती है और फिर जांच-पड़ताल शुरू करती है। लिहाजा सीबीआई ने सुशांत मामले में नये सिरे से एफआईआर दर्ज कर लिया है।

विशेष टीम बनी, कल बिहार आयेगी सीबीआई टीम

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए विशेष टीम बनायी गयी है। सीबीआई इस टीम में हत्या जैसे मामलों के एक्सपर्ट माने जाने वाले अधिकारियों को रखा गया है। गुजरात कैडर के अधिकारी मनोज शशिधर को सीबीआई ने सुशांत मामले की जांच के लिए बनी स्पेशल टीम का प्रमुख बनाया है। इस टीम में कई और अधिकारियों को शामिल किया गया है।

सबसे पहले बिहार आयेगी सीबीआई की टीम

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक एफआईआर दर्ज होने के बाद उनकी टीम सबसे पहले बिहार आयेगी। सीबीआई सबसे पहले बिहार पुलिस से वो सारे तथ्य लेगी जो उन्होंने अब तक एकत्र किये हैं। इसके बाद सीबीआई टीम मुंबई रवाना होगी और वहां जांच पड़ताल शुरू होगी।सीबीआई सूत्र बता रहे हैं कि कल उसकी टीम बिहार पहुंच सकती है।

हालांकि ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है और सुप्रीम कोर्ट को अगले सप्ताह इस पर सुनवाई करना है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बता दिया है कि सीबीआई से मामले की जांच कराने की बिहार सरकार की मांग स्वीकार कर ली गयी है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच पर कोई रोक नहीं लगायी है। लिहाजा सीबीआई अपना काम कर रही है।

जिलाधिकारी ने खुद संभाला लॉकडाउन की कमान

पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी 6 अगस्त 2020

FB IMG 1596715533328 - Chakia

जिला पदाधिकारी मोतिहारी श्री शीर्षत कपिल अशोक पुलिस अधीक्षक एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों ने लॉकडाउन के अनुपालन कराने हेतु आज कचहरी चौक , मीना बाजार , होशीला चौक ,मखिया जिरात, छतौनी चौक नगर का भ्रमण किया और लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूकता के तहत मास्क लगाने ,सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने हेतु लोगों से अपील की।

FB IMG 1596715519492 - Chakia

संक्रमण से बचाव हेतु घर में रहने की सलाह दी।जो लोग आवश्यक कार्य से बाहर निकले थे उन्हें आवश्यक कार्य कर तुरंत घर लौटने को कहा । जो लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकले थे जिलाधिकारी ने डीटीओ एमवीआई को निर्देश दिया अगले 10 दिनों तक लगातार चेकिंग अभियान चलाएं बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहनों का चार पहिया वाहन का एवं बिना मास्क लगाए लोगों से जुर्माने की राशि वसूल करें ।

FB IMG 1596715528158 - Chakia


एसडीओ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दंडाधिकारी को उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारीयों को दिया।

FB IMG 1596715538690 - Chakia

जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों का भी जायजा लिया और प्रतिदिन आशा वर्कर को उनके घर जाकर के उनका मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया ।जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन सख्ती से पालन कराने को कहा है। उन्होंने कहा जो पॉजिटिव है और होम आइसोलेशन में.रह रहे हैं। उसके घर पर पोस्टर चस्पा कर दें ।जिससे पता चल सके और आशा वर्कर उसका निगरानी कर सके।

FB IMG 1596715541285 - Chakia

उन्होंने डब्ल्यूएचओ के अधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। कंटेनमेंट जोन गायत्री नगर बेल बनमा के निरीक्षण के पश्चात नर्सिंग होम का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश संचालक को और डॉक्टर को दिया।

FB IMG 1596715530632 - Chakia
FB IMG 1596715535858 - Chakia

जिलाधिकारी ने शहर में स्थित पुस्तकालय भवन का भी निरीक्षण किया। लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने में जिलाधिकारी के साथ सहायक समाहर्ता ,पुलिस अधीक्षक श्री नवीन चंद्र झा जिला परिवहन पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं एसडीपीओ सदर एवं जिला के अन्य पदाधिकारी साथ में थे।

FB IMG 1596715543784 - Chakia
सौजन्य: जिलाधिकारी मोतिहारी फेसबुक पेज

स्वागत करो सियावर रामचंद्र जी का।

images 21 1 - Chakia

कल 9.35 को दिल्ली से अयोध्या जाएंगे पीएम मोदी

10.35 को लखनऊ पहुचेंगे

10.40 को हेलीकॉप्टर से अयोध्या जाएंगे

11.30 अयोध्या साकेत कॉलेज में

10.40 हनुमान गढ़ी दर्शन करेंगे

12.00 बजे राम जन्मभूमि पहुंचेंगे

10 मिनट रामलला का पूजन दर्शन

12.15 बजे पारिजात वृक्षारोपण करेंगे

12.30 भूमि पूजन की शुरुआत

12.40 आधारशिला की स्थापना

2.15 को साकेत कॉलेज रवाना

2.20 को लखनऊ रवाना होंगे

भूमि पूजन के बाद देश की जनता को संबोधित कर सकते है पीएम मोदी, मोहन भागवत भी करेंगे संबोधन

लखनऊ में लापता हो गए कोरोना पॉजिटिव

UP: बड़ी संख्या में लापता हुए कोरोना संक्रमित, तलाश में जुटी पुलिस

लखनऊः उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस उन कोरोना संक्रमितों की तलाश कर रही है जिन्होंने अपना गलत नाम पता देकर टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद लापता हो गये। स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी है और पुलिस खुला घूम रहे इन संक्रमितों की तलाश कर रही है।

सूत्रों के अनुसार 23 से 31 जुलाई के बीच 2290 लोगों ने अपनी कोरोना जांच कराया लेकिन अपना असली पता ठिकाना सरकारी रजिस्टर में अंकित नहीं कराया। रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने संपर्क करने की कोशिश की मगर असफल रहा। वहीं जिला प्रशासन ने इस संबंध में पुलिस की सर्विलांस सेल से संपर्क किया है जिसके बाद 1171 मरीज ढूंढ़ निकाले गये हैं जिन्हे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हालांकि अभी भी पुलिस लापता 1119 मरीजों की तलाश कर रही है।

images 20 - Chakia
लखनऊ जंक्शन

जनता ने विधायक को बंधक बना मांगा हिसाब।

मामला सीवान जिले के महाराजगंज का है जहाँ की जनता अब सुशासन के लिए आवाज तेज कर दी हैं सत्ताधारी दल जेडीयू के विधायक को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. बीच सड़क पर सरेआम विधायक को ग्रामीणों का गुस्से का सामना करना पड़ा है.  बाढ़ संकट में मदद नहीं करने को लेकर स्थानीय लोगों में  नाराजगी है.

Screenshot 2020 08 04 14 12 42 71 - Chakia

महाराजगंज सीट से जेडीयू के विधायक हेमनारायण साह को बाढ़ पीड़ितों ने उस वक्त बंधक बना लिया, जब वह अपने बॉडीगार्ड के साथ गाड़ी से कहीं जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक जिन लोगों ने विधायक का रास्ता रोका है, वे बाढ़ पीड़ित हैं. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से बाढ़ के कारण स्थिति भयावह है. लोगों को खाने-पीने की काफी दिक्कत हो रही है. ऐसे मुसीबत के समय में कोई भी स्थानीय जनप्रतिनिधि उनकी मदद नहीं  कर रहे हैं।

नेता की पत्नी ने बोला राज्य में रहना असुरक्षित।

सुशांत केस: जांच को लेकर पूर्व CM की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा, ‘मुंबई में रहना सु​रक्षित नहीं ‘

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने सुशांत केस को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ‘जिस तरह से सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच की जा रही है. मुझे लगता है कि मुंबई ने अपनी मानवीयता खो दी है और अब यहां सीधे-सादे, आत्म सम्मान के साथ जीने वाले नागरिकों के लिए रहना सुरक्षित नहीं है. जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत.’

images 14 1 - Chakia

गुप्तेश्वर पांडेय ने लगाया सनसनीखेज आरोप

ऐक्टर सुशांत सिंह की मौत का मामला:

बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का सनसनीखेज आरोप – हमारे आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को जिस तरीके से मुंबई पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया है मुझे आशंका है कि अगर अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को वहां भेजते हैं तो उनको वहां काम करने नहीं दिया जाएगा बल्कि हाउसअरेस्ट अरेस्ट कर लिया जाएगा। पांडेय ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए आज सवेरे कहां है कि सुशांत सिंह राजपूत की तथाकथित आत्महत्या के अगले दिन मैंने मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमजीत सिंह ,जो मुझ से 2 साल आईपीएस अफसर है , को फोन किया और अपना परिचय देते हुए मैसेज भी भेजा . लिखा कि इस विषय में कुछ जानकारी चाहता हूं लेकिन 50 दिन बीतने के बावजूद न तो उन्होंने कोई जवाब दिया और ना ही पलट के कोई बात की है। यही स्थिति महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक की भी है। इतना ही नहीं, बिहार के अपर मुख्य सचिव रे महाराष्ट्र के अपर प्रमुख सचिव गृह से भी कोई बात नहीं कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि आज बिहार के एडवोकेट जनरल से बात करके तय करेंगे कि आगे क्या करना है.आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी के हाउस अरेस्ट का विरोध करते हुए हमने पत्र भेजा है लेकिन उसका भी कोई जवाब हमे नहीं मिला है.

20200731 204710 - Chakia
फ़ाइल फोटो

बीएमसी के भी बदले तेवर

बिहार से शुशांत सिंह राजपूत के केस की तफ्तीश करने गए टीम को लीड करने के लिए सिटी एसपी आईपीएस विनय तिवारी को बीएमसी अधिकारियों ने रात्रि 11 बजे क्वारन्टीन में 14 दिन तक रहने को कहा हैं जब कि उन्हें ये पता हैं कि ये तफ्तीश को लीड करने को आये है। पहले से निवेदित आईपीएस मेस में भी रहने नही दिया गया हैं अब वह गोरेगांव स्थित मेस में रह रहे हैं।

FB IMG 1596394990786 - Chakia

नाइट्रोजन गैस के रिसाव से पटना में अफरा तफरी

पटना के मीठापुर के निकट बर्फ फैक्ट्री में विस्फोट
नाइट्रोजन गैस हुआ लीक
मौके पर भारी अफरातफरी
लोगो को सांस लेने में हो रही दिक्कत
इलाके के लोगो ने एरिया खाली किया।

Amar Singh Speaking

राज्यसभा सांसद अमरसिंह का सिंगापुर में 64 वर्ष की आयु में निधन

अमर सिंह का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में किया गया था और सिंगापुर में ही उनका निधन हुआ है। 64 साल की उम्र में राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने अंतिम सांस ली है राजनीति और सिनेमा जगत में भी अमर सिंह ने कई दोस्त बनाए। अंबानी परिवार के करीबी बच्चन परिवार के खासम खास और समाजवादी पार्टी के मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव से अमर सिंह की निकटता हमेशा उन्हें चर्चा में बनाए रखी थी।

अमर सिंह हरफनमौला किस्म के व्यक्तित्व वाले इंसान थे। उनका जन्म आज़मगढ़ के राजपूत परिवार में 27 जनवरी 1956 को हुआ था पहली बार 1996 मे राजसभा में सांसद बनकर गए थे । उनकी दो बेटियां हैं और पत्नी का नाम पंकजा सिंह जी हैं।