विनय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से नाराज लोगों ने एनएच व एसएच को पांच घंटे तक किया जाम
रामपुर खजुरिया पंचायत के पूर्व सरपंच पुत्र विनय गिरि की हत्या को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ब्रेन हेम्ब्रेज बताए जाने की खबर सुनते ही क्षेत्र के लोग आक्रोशित होकर सड़क पर उतर गए। सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को दस बजे दिन में एनएच 28 पथ को दुबौली बांध व खजुरिया मलंग बाबा के मंदिर के समीप एवं राज्य मार्ग 74 को खजुरिया चौक के समीप के साथ ही चौक के इर्द गिर्द सभी लिंक पथों को करीब पांच घंटे तक जाम कर दिया। इससे वाहनों की लंबी कतार खजुरिया चौक से करीब आठ आठ किमी चारो दिशाओं में लग गई। प्रदर्शनकारी घटना की सीबीआई से जांच कराने के साथ जाम स्थल पर डीएम व एसपी की बुलाने की मांग कर रहे थे। जाम के करीब चार घंटे बाद चकिया डीएसपी शैलेन्द्र कुमार पहुंचे। जहां उन्हें भी प्रदर्शनकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। उन्होंने लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया। वही डीएसपी के कहने पर ग्रामीणों ने उन्हें एक आवेदन दिया। जिसे अपने हाथों एसपी को देने के साथ अविलंब कार्रवाई करने की आश्वासन दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन व सदर अस्पताल के सीएस हत्याकांड की लीपा पोती कर रही हैं। मामले को रफा-दफा करने में विभाग जुटी है। इस हत्याकांड की जानकारी पुलिस को पता है, की हत्यारा कौन है। मगर मामले को ठंंडे बस्ते में बंद करना चाहती है। विनय को पहले से हार्ड या बीपी की कोई शिकायत नहीं थी। विनय की हत्या हुई है और विभाग हत्यारे को बचा रही है।
source: bhaskar.com