Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

जिले में चौबीस घंटे में दूसरी लूट की घटना

Police gather to collect information about crime incident

अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। डुमरिया घाट में बीती रात एक निजी फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर बाइक लूटने की घटना घटी। जब पुलिस कार्रवाई कर रही थी, तभी कल्याणपुर थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक के कनपटी पर पिस्टल तानकर दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना के दौरान हंगामा करने पर फायरिंग भी की गई, लेकिन गनीमत रही कि सीएसपी संचालक को गोली नहीं लगी। यह मामला मोतिहारी के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के फूलवरिया बाजार का है।

सीएसपी संचालक प्रदीप कुमार ने बताया कि जब वह अपने सीएसपी कार्यालय में बैठे थे, तभी एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी पहुंचे। इनमें से एक बाइक पर खड़ा रहा जबकि दो अंदर घुस आए और पिस्टल तानकर बाकी सबको घेर लिया। उन्होंने कहा कि जितना पैसा है, निकाल दो नहीं तो गोली मार देंगे। इसके बाद उन्होंने गल्ले में रखा लगभग दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। जब प्रदीप ने विरोध जताया तो अपराधियों ने फायरिंग की, लेकिन वह किसी प्रकार बाल-बाल बच गए।

इस घटना की जानकारी मिलते ही मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने चकिया के एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। उन्होंने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने का आदेश दिया और आश्वासन दिया कि सभी अपराधियों को जल्दी पकड़ लिया जाएगा। महज 24 घंटों के भीतर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वारदातों का सिलसिला जारी रहा, जिसमें पहली घटना डुमरिया घाट की है, जहां लूट के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। वहीं दूसरी घटना में लूट के बाद गोली चलाई गई, जिसमें सीएसपी संचालक बाल-बाल बचे।

Source: दैनिक उजाला

0 Comments

There are no comments yet

Leave a ReplyCancel reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version