Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षाएं आज से शुरू

 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (bihar board) की मैट्रिक परीक्षा 2019 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बिहार बोर्ड के अनुसार, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 का आयोजन 21 फरवरी 2019 से 28 फरवरी 2019 तक किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए राज्य के 38 जिलों से 1660609 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में राज्यभर में बनाए गए 1418 परीक्षा केंद्रों में होगा।

इस बारे में समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 1660609 परीक्षार्थियों में कुल 824888 विद्यार्थी (428273 छात्राएं व 414615 छात्र) पूरी परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में शमिल होंगे। जबकि दूसरी पाली में 817721 विद्यार्थी (408802 छात्राएं व 408919 छात्र) शामिल होंगे।


माध्यमिक परीक्षा 2019 में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए निर्देश- 

1- विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने के समय से 10 मिनट पहले ही परीक्षा भवन में दाखिल होना होगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे शुरू होगी। इसलिए वे निर्धारित समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं।

2- उत्तरपुस्तिका व ओएमआर उत्तर पत्रक में परीक्षार्थी का नाम, रोल नं, रोल कोड, विषय कोड, विषय का नाम, पाली आदि की जानकारी पहले ही प्रिंटेड होगी। इसलिए परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से पहले अपने नाम और विषय का मिलान करने बाद ही परीक्षा शुरू करें।

3- किसी भी परीक्षार्थी को जूता मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित होगा। चप्प्ल पहन कर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे।

4- परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस  आदि का प्रयोग वर्जित है।

5- उत्तर पुस्तिका में व्हाइटनर, ब्लेड, इरेजर और नाखून आदि का इस्तेमाल वर्जित है। ऐसे करने वाले विद्यार्थी का परीक्षाफल अमान्य कर दिया जाएगा।

source: hindustanlive

0 Comments

There are no comments yet

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.