Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

चकिया के 77 टोला में 1 जून से चलेगा समर कैंप

Chakia News Graphic Banner

चकिया प्रखंड क्षेत्र के 77 टोला में 1 जून से समर कैंप चलेगा। समर केंप में 4,5 व 6 वर्ग के 770 बच्चे पढ़ेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बीआरसी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के 77 टोला सेवकों को प्रशिक्षित किया गया है।

सभी टोला सेवकों को दो दिनों के अंदर प्रत्येक टोला से 4, 5 व वर्ग 6 के दस दस बच्चों की सूची बनाकर बीआरसी में जमा कराने का निर्देश दिया गया है। 1 जून से 30 तक अक्षर आंचल योजना से कोई बच्चा पीछे नहीं, माता भी छूटे नहीं कार्यक्रम के तहत प्रखंड के 77 टोला में समर कैंप का आयोजन होगा। इस संबंध में बी ई ओ मिथिलेश कुमारी ने बताया कि महादलित, दलित, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत एक माह चलने वाली समर कैंप को सफल बनाने को लेकर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

समर कैंप में शिक्षा सेवक व शिक्षा सेवक तालमी मरकज के द्वारा सभी टोला में बच्चो के पढ़ने व सरल गणित के बुनियादी दक्षता को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे। 1 जून से प्रखंड के 77 टोला में 770 बच्चों को पढ़ाने के लिए केंद्र का चयन कर लिया गया है।

Source: Hindustan

0 Comments

There are no comments yet

Leave a ReplyCancel reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version