ई-रिक्शा के ठोकर से किशोरी की मौत
चकिया में मंगलवार को एक 8 वर्षीय किशोरी की दुर्घटना में जान चली गई। यह घटना क्षेत्र के एन एच 28 से बलोचक गांव को जोड़ने वाले लिंक मार्ग पर इंडियन गैस एजेंसी के पास हुई। किशोरी को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान तेतरिया थाना क्षेत्र के सिधौलिया गांव निवासी संजय भगत की पुत्री रीतम कुमारी के रूप में हुई है।
किशोरी अपने रिश्तेदारों के पास गांव घासीपाकड़ में रह रही थी। घटना के अनुसार, ई-रिक्शा चालक अपने वाहन के साथ शहर से वापस अपने गांव जा रहा था, जब उसने किशोरी को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों और रिश्तेदारों में चीख-पुकार मच गई और अस्पताल में पहुंचे परिजन रोते-बिलखते देखे गए।
0 Comments