वृंदावन तालाब में एक साथ तीन युवतियों के शव मिलने से मचा हड़कंप
चकिया और कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बीच स्थित वृंदावन तालाब में एक साथ तीन युवतियों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पहले पुलिस ने इसे दो थाना क्षेत्रों के बीच का मामला मानते हुए जांच में देरी की, जिससे काफी समय तक तीनों शव पानी में ही पड़े रहे। जब एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के आदेश दिए, तब शनिवार को तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया। घटना के बाद कुछ लोग तीनों युवतियों की हत्या की आशंका जता रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि यह हादसा या आत्महत्या हो सकती है। कुछ का कहना है कि शव पानी में बहकर यहां आए हैं। इस तालाब में वर्षों से पानी भरा हुआ है।
बड़ा सवाल यह है कि तालाब के आसपास न तो शमशान घाट है और न ही कब्रिस्तान, तो फिर तीनों युवतियों के शव कहां से आए? मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं, कुछ पुलिसकर्मी यह भी मानते हैं कि शवों की स्थिति देखकर लगता है कि ये किसी समय मिट्टी में दफनाए गए थे, जो अब पानी में तैरने लगे हैं। हालांकि, मामले की स्पष्टता एफएसएल टीम की रिपोर्ट के बाद ही संभव होगी, क्योंकि तीनों शव पूरी तरह सड़ चुके हैं और इन्हें पहचानना काफी मुश्किल है।
source: दैनिक उजाला
0 Comments