फाइलेरिया की दवा खाने 1 से दो दर्जन बच्चे बीमार
चकिया प्रखंड क्षेत्र के एनपीएस उच्चीडीह में फाइलेरिया की दवा खाने से लगभग दो दर्जन बच्चे बीमार हो गए। दवा खाने के साथ बच्चों के बेहोश में होने की सिलसिला शुरू हो जाने से ने स्कूल में हड़कंप मच गया। एंबुलेंस ने से सभी बच्चों को स्थानीय रेफरल हो अस्पताल में भर्ती कराया गया।
स्कूल के प्रभारी प्रधान शिक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि मध्यांतर के बाद बच्चों को भोजन कराने के बाद बच्चों को स्थानीय आशा कार्यकर्ता के द्वारा फाइलेरिया की दवा मो खिलाई गई। दवा खाने के बाद सबसे पहले वर्ग 4 के छात्र शुभम कुमार व वर्ग 5 की छात्रा अंशु कुमारी को चक्कर के साथ उल्टी आना शुरू हुआ, धीरे धीरे करीब दो दर्जन बच्चों को चक्कर वि आने लगी। प्रधान शिक्षक ने बताया कि व स्थानीय रेफरल अस्पताल को सूचित किया गया, अस्पताल से ऐन वक्त पर पहुंचे एंबुलेंस से सभी बच्चों को बुलाया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में बच्चों का इलाज कराया गया।
source: hindustan
0 Comments