Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Corona Virus

Chakia Corona Update banner

मिले 48 पॉजिटिव केस, कोरोना से एक की हुई मौत

 पूर्वी चंपारण में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी दिखने लगी है। जहां प्रतिदिन जांच की संख्या को बढ़ाया जा रहा है, वहीं कोरोना से संक्रमित लोग अपेक्षाकृत कम मिल रहे हैं। मंगलवार को 8201 सैंपल की जांच में 48 पॉजिटिव केस मिले। वहीं, जांच में 49 संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके साथ ही जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6192 हो गई है। जबकि 5656 मरीजों ने कोरोना को मात देने में कामयाबी पाई है। मंगलवार को रिकवरी रेट 91.3 फीसद दर्ज किया गया।

वहीं, एक्टिव केस 508 प्रतिवेदित हुई है। इनमें 23 मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। जबकि 475 संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं, 10 मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर पर रेफर किया गया है। इस बीच कोरोना से एक मरीज की मौत की भी सूचना है। जिले में अब तक कोरोना से 31 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जांच की गति को और तेज कर दिया है। अब तक 276327 सैंपल की जांच हो चुकी है। इनमें एंटिजेन रैपिड टेस्ट किट से 248693, ट्रू-नेट से 8541 तथा आरटी-पीसीआर से 19093 सैंपल की जांच शामिल हैं।

नए संक्रमितों की प्रखंडवार स्थिति :

मोतिहारी अर्बन 18, अरेराज 08, छौड़ादानों 03, मोतिहारी ग्रामीण 03, रक्सौल 03, केसरिया 03, मेहसी 02, तुरकौलिया 01, चकिया 01, सुगौली 01, पहाड़पुर 01, पकड़ीदयाल 01, ढाका 01, घोड़ासहन 01, डंकन 01 ।

ऑनलाइन शिक्षा V/S गरीबी

ऑनलाइन शिक्षा बनी गरीबों की मजबूरी

images 14 2 - Chakia
फ़ोटो सौजन्य: गूगल इमेज

कोरोना महामारी ने ऑनलाइन शिक्षा एक सामान्य बात बना है। सरकार भी इसे जोड़ो शोरों से जमीन पर लाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। मगर हकीकत यह है कि ऐसे कई परिवार हैं, जिनके पास स्मार्टफोन खरीदने के पैसे नहीं है। ये लैपटॉप तो दूर की बात हैं। यही नहीं इंटरनेट की कम रफ्तार भी बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में बाधा बन रहा है। जबकि स्कूल बंद होने के कारण इंटरनेट तक पहुंच बच्चों के लिए सबसे अहम चीज हो गई है, जिससे वे अपनी पढ़ाई से जुड़े रहें। इसी वजह से कई गरीब या कम आय वाले परिवार सस्ता या फिर सेकंड हैंड स्मार्टफोन खरीद रहे हैं। स्कूल जाने वाले 24 करोड़ बच्चों की वजह से कम कीमत वाले स्मार्ट फोन उद्योग के लिए नए ग्राहक वरदान साबित हुआ है। उद्योग से जुड़े जानकारों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में इस्तेमाल हो चुके हैंडसेट की बिक्री बढ़ी है। लेकिन इसके साथ ही डिजिटल डिवाइड भी बढ़ रही है।

गौरतलब है कि चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है। मगर आबादी के बड़े हिस्से के पास आज भी सस्ते या हलकी क्वालिटी के ऐसे फोन मौजूद हैं। बहुत से परिवारों के लिए स्मार्टफोन एक नई चीज है। फिलहाल दौर ऐसा कि शिक्षक व्हाट्स ऐप के जरिए घर पर किए जाने वाला सबक दे रहे हैं। या फिर वर्चुअल क्लास ले रहे हैं। बहरहाल, स्मार्टफोन की कमी ऑनलाइन स्कूली शिक्षा के लिए एकमात्र बाधा नहीं है। धीमा इंटरनेट भी एक बड़ा मुद्दा है। इसीलिए अनेक जगहों पर खराब कनेक्शन, फोन की लागत और महंगे डाटा प्लान के अलावा स्क्रीन पर अत्यधिक समय बिताने की चिंताओं के बीच पढ़ाने के तरीके को वापस ऑफलाइन की तरफ जाने पर विचार करने पर मजबूर किया जाने लगा है। हाल ही में मानव संसाधन मंत्रालय ने ‘वन क्लास वन चैनल’ की शुरूआत की थी। इसके तहत बच्चों को पढ़ाने के लिए टीवी और रेडियो का सहारा लिया जा रहा है। मगर क्लास में पढ़ाई का कोई विकल्प नहीं है। कम से भारत में तो ऐसा ही है। ऑनलाइन शिक्षा होने के कारण गरीब परिवारों के लाखों बच्चों की पढ़ाई छूट गई है। हकीकत चिंताजनक है। मसलन, गैर सरकारी संस्था कैरिटास इंडिया की रिपोर्ट गौरतलब है। उसके 600 से अधिक प्रवासी श्रमिकों पर किए गए एक सर्वे में पता चला कि उनमें से 46 फीसदी परिवारों ने अपने बच्चों को पढ़ाना बंद कर दिया है।

जिलाधिकारी ने खुद संभाला लॉकडाउन की कमान

पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी 6 अगस्त 2020

FB IMG 1596715533328 - Chakia

जिला पदाधिकारी मोतिहारी श्री शीर्षत कपिल अशोक पुलिस अधीक्षक एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों ने लॉकडाउन के अनुपालन कराने हेतु आज कचहरी चौक , मीना बाजार , होशीला चौक ,मखिया जिरात, छतौनी चौक नगर का भ्रमण किया और लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूकता के तहत मास्क लगाने ,सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने हेतु लोगों से अपील की।

FB IMG 1596715519492 - Chakia

संक्रमण से बचाव हेतु घर में रहने की सलाह दी।जो लोग आवश्यक कार्य से बाहर निकले थे उन्हें आवश्यक कार्य कर तुरंत घर लौटने को कहा । जो लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकले थे जिलाधिकारी ने डीटीओ एमवीआई को निर्देश दिया अगले 10 दिनों तक लगातार चेकिंग अभियान चलाएं बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहनों का चार पहिया वाहन का एवं बिना मास्क लगाए लोगों से जुर्माने की राशि वसूल करें ।

FB IMG 1596715528158 - Chakia


एसडीओ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दंडाधिकारी को उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारीयों को दिया।

FB IMG 1596715538690 - Chakia

जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों का भी जायजा लिया और प्रतिदिन आशा वर्कर को उनके घर जाकर के उनका मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया ।जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन सख्ती से पालन कराने को कहा है। उन्होंने कहा जो पॉजिटिव है और होम आइसोलेशन में.रह रहे हैं। उसके घर पर पोस्टर चस्पा कर दें ।जिससे पता चल सके और आशा वर्कर उसका निगरानी कर सके।

FB IMG 1596715541285 - Chakia

उन्होंने डब्ल्यूएचओ के अधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। कंटेनमेंट जोन गायत्री नगर बेल बनमा के निरीक्षण के पश्चात नर्सिंग होम का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश संचालक को और डॉक्टर को दिया।

FB IMG 1596715530632 - Chakia
FB IMG 1596715535858 - Chakia

जिलाधिकारी ने शहर में स्थित पुस्तकालय भवन का भी निरीक्षण किया। लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने में जिलाधिकारी के साथ सहायक समाहर्ता ,पुलिस अधीक्षक श्री नवीन चंद्र झा जिला परिवहन पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं एसडीपीओ सदर एवं जिला के अन्य पदाधिकारी साथ में थे।

FB IMG 1596715543784 - Chakia
सौजन्य: जिलाधिकारी मोतिहारी फेसबुक पेज

लखनऊ में लापता हो गए कोरोना पॉजिटिव

UP: बड़ी संख्या में लापता हुए कोरोना संक्रमित, तलाश में जुटी पुलिस

लखनऊः उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस उन कोरोना संक्रमितों की तलाश कर रही है जिन्होंने अपना गलत नाम पता देकर टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद लापता हो गये। स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी है और पुलिस खुला घूम रहे इन संक्रमितों की तलाश कर रही है।

सूत्रों के अनुसार 23 से 31 जुलाई के बीच 2290 लोगों ने अपनी कोरोना जांच कराया लेकिन अपना असली पता ठिकाना सरकारी रजिस्टर में अंकित नहीं कराया। रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने संपर्क करने की कोशिश की मगर असफल रहा। वहीं जिला प्रशासन ने इस संबंध में पुलिस की सर्विलांस सेल से संपर्क किया है जिसके बाद 1171 मरीज ढूंढ़ निकाले गये हैं जिन्हे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हालांकि अभी भी पुलिस लापता 1119 मरीजों की तलाश कर रही है।

images 20 - Chakia
लखनऊ जंक्शन

देश के इस मंत्री को हुआ कोरोना

गृहमंत्री अमित शाह हुए कोरोना पॉजिटिव..
शुरुआती लक्षण पाए जाने पर अस्पताल में हुए भर्ती ,गृहमंत्री ने ट्वीट कर स्वम् जानकारी दी।

images 18 - Chakia

अमित शाह ने ट्वीट किया: कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।

Screenshot 2020 08 02 17 13 34 48 - Chakia

unlock 3.0 guidelines

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में खुलने वाले निर्देश

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में 01 अगस्त से 16 अगस्त तक अनलॉक 3.0 खुलने वाले निर्देश


प्रतिदिन – खुलने वाले प्रतिष्ठान – 24×7
स्वास्थ सेवा से सम्बंधित सारे संस्थान

प्रतिदिन – सुबह 6 बजे से अपराह्न 5 बजे तक
फल एवं सब्जी की दुकाने, दूध तथा डेयरी उत्पाद की दुकाने, मोटर पार्ट्स और गैरेज, गैस एजेंसी

प्रतिदिन – सुबह 6 बजे से रात के 8 बजे तक
रेस्टोरेंट, ढाबा के माध्यम से केवल होम डिलीवरी और टेक अवे की सुविधा

सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार – सुबह 6 बजे से अपराह्न 2 बजे तक
मीट/मछली, कृषि उत्पादक, कीटनाशक उर्वरक तथा मिठाई की दुकान

सोमवार, बुधवार, शुक्रवार – सुबह 6 बजे से अपराह्न 2 बजे तक
सभी अन्य प्रकार की दुकाने और निजी कार्यालय (50% कर्मचारियों के उपस्तिथि के साथ)

रक्षा बंधन का त्यौहार 03-08-2020 को मनाया जायेगा, इसके मद्देनज़र सभी प्रकार की दुकान 02-08-2020 तथा 03-08-2020
को संध्या 5 बजे तक खोलने की अनुमति होगी

निजी वाहन का परिचालन प्रातः 6 से रात 9 बजे तक मोटरसाइकिल पर 01, टेम्पू-ई रिक्शा पर ०२ तथा चार पहिया पर चालक समेत 04 लोगो की अनुमति होगी

गुरुवार एवं रविवार के दिन पुरे जिले में मोटरसाइकिल परिचालन बंद रहेगी, सरकारी कर्मचारियों को छोड़कर केवल स्वस्थ सम्बंधित कारणो से ही मोटरसाइकिल का परिचालन की अनुमति होगी

हॉन्गकॉन्ग ने कोरोना की वजह से चुनाव टाला।

images 6 - Chakia

हॉन्गकॉन्ग ने कोरोना महामारी की वजह से एक साल के लिए चुनाव टाला। वही बिहार में सत्ता में आने या बने रहने के लिए हमारे रहनुमाई नेता तथा सुशाशन व्यवस्था चुनाव के लिए अग्रसर हैं न स्वास्थ्य की चिंता हैं न लोगो का ध्यान। बाढ़ से कितनी आबादी त्रस्त है फिर भी इनको चुनाव का महापर्व मनाना हैं और कोई नही हैं काम बस चुनाव चुनाव करना हैं यही हैं एक काम।

आप अपनी राय दे चुनाव के लिए।

चकिया में फेल हो रहा लॉकडाउन

 चकिया शहर में लॉक डाउन पूरी तरह फेल हैं। नतीजतन दिनभर सड़कों पर आमदिनों की तरह लोगों की भीड़ जुटी रह रही है । सुबह से ही शहर के कई कपड़ों की दुकान, जूता चपल की दुकान, ज्वेलरी की दुकान, श्रृंगार की दुकान समेत वैसी सारी दुकानें खुली रही, जिसे लॉक डाउन के दौरान पूरी तरह बंद कर दिया गया हैं। वही किराना, हार्डवेयर समेत वह सारी दुकानें, जिन्हें एक बजे दिन तक खोलने का आदेश है, आज दिनभर खुली रही। कोई भी इसे देखने सुनने वाला नही हैं।

शहर की सड़कों पर बाइक पर दो से तीन लोग बिना मास्क का घूमते दिखे। पैदल हो,साइकिल से हो, बाइक से हो या फिर चार चक्के से, सभी लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते दिखे। ऐसा नही है कि पुलिस की गाड़ी नही निकलती। दिनभर पुलिस की दो गश्ती गाड़ी सड़कों पर दौड़ते रही, लेकिन लॉक डाउन से किसी को कोई मतलब नही। यहां अघोषित रूप से थाना पुलिस ने लॉक डाउन की छूट दे रखी हैं। शहर की कई दुकानें देर शाम तक तबतक खुली रह रही है, जबतक बाजार में लोग दिखें। जब अनुमंडल मुख्यालय की यह स्थिति है तो ग्रामीण क्षेत्र में लॉक डाउन की क्या स्थिति है, इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है।

source: Jagran

चकिया सीओ निकले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

चकिया अंचलाधिकारी का बुधवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आया हैं। वे बुखार व सर्दी खांसी से पीड़ित होने के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में कोविड 19 की एंटीजन किट से जांच कराए थे। इसकी जानकारी अंचलाधिकारी ने दी। पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में ही आइसोलेट कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को रेफरल अस्पताल में एंटीजन किट से 28 लोगों की जांच की गई, जिसमें अंचलाधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। सीओ का पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों, कर्मचारियों,जनप्रतिनिधियों व आमजनों में हड़कंप मचा हुआ हैं।

स्थानीय विधायक श्यामबाबू यादव भी बाढ़ राहत कार्य को लेकर लगातार उनके संपर्क में रहे हैं। उन्होंने विधायक व बीडीओ अब्दुल कयूम के साथ बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत का वितरण किया है। वितरण से लौटने के बाद उनको पता चला कि रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। सीओ के पॉजिटिव होने की सूचना के बाद स्थानीय विधायक, बीडीओ, सीओ के संपर्क में आए कर्मचारियों व सीओ के परिवार के सदस्यों की जांच कराई जाएगी।

source: Jagran