Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Tag: Accident

प्रसूता के साथ अस्पताल पहुंची महिला को एंबुलेंस ने कुचला, मौत

Ambulance crushes woman who reached hospital with her pregnant woman, dies

चकिया नगर परिषद स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार प्रसूता का इलाज कराने पहुंची महिला को 102 एंबुलेंस ने कुचल दिया। घटना शनिवार सुबह पौने आठ बजे के करीब की बताई जाती है । घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला थाना क्षेत्र के परसौनी खेम निवासी भिखारी राम की पैंसठ वर्षीय पत्नी फुलेश्वरी देवी बताई जाती है। घटना की सूचना पर अस्पताल परिसर में काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय उक्त महिला एएनएम हास्टल के सामने फर्श पर बैठी थी । उसी समय बीआर01 पीपी 0488 नंबर की एंबुलेंस ने उसे कुचल दिया।

घटना के बाद एंबुलेंस का चालक फरार हो गया। जिसकी पहचान बेतिया निवासी डब्लू कुमार के रूप में हुई है। दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस जेन प्लस एजेंसी की बताई जाती है । अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी डॉ चंदन कुमार ने बताया कि एंबुलेंस को पीछे करने के दौरान महिला हादसे का शिकार हो गई । उसकी चपेट में आ गई। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि चालक की लापरवाही के कारण घटना हुई है। चालक ने शोर मचाने पर भी ध्यान नहीं दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी कार्रवाई के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पर लोककल्याण फाउंडेशन मोतिहारी के डॉ मुन्ना सिंह कोषाध्यक्ष डॉ अंगेश कुमार ने परिजनों से मिल कर सांत्वना दी।

source: दैनिक उजाला

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

चकिया रेलवे समपार संख्या 136 के पास 05259 अप ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक की दुखद और दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार की रात देर शाम को घटित हुई बताई जा रही है। मृतक की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव जितौरा के निवासी सिध्दांत कुमार के रूप में की गई है।

सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस मामले की पुष्टि आरपीएफ इंचार्ज राजेश झा ने करते हुए आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।

source: दैनिक उजाला

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार घायल

Bike rider injured after being - Chakia

चकिया में सड़क दुर्घटना में एक बाईक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना गुरुवार की देर शाम एन एच 28 पर गांव ओझा टोला के सामने घटित बताई गई है। घायल व्यक्ति को ग्रामीणों ने आनन-फानन में ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति नाजुक देख श्री कृष्णा सिंह मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया ।घायल व्यक्ति जो मवेशी व्यापारी बताया जा रहा है जिनकी पहचान सीतामढ़ी जिला अंतर्गत का रहने वाले प्रमोद राय के रूप में बताई गई है घटना को लेकर बताया गया है कि व्यापारी बाइक से आ रहे थे कि घटनास्थल के सामने कोई अज्ञात वाहन चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए।

Source: दैनिक उजाला

Chakia News Graphic Banner

ई-रिक्शा के ठोकर से किशोरी की मौत

चकिया में मंगलवार को एक 8 वर्षीय किशोरी की दुर्घटना में जान चली गई। यह घटना क्षेत्र के एन एच 28 से बलोचक गांव को जोड़ने वाले लिंक मार्ग पर इंडियन गैस एजेंसी के पास हुई। किशोरी को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान तेतरिया थाना क्षेत्र के सिधौलिया गांव निवासी संजय भगत की पुत्री रीतम कुमारी के रूप में हुई है।

किशोरी अपने रिश्तेदारों के पास गांव घासीपाकड़ में रह रही थी। घटना के अनुसार, ई-रिक्शा चालक अपने वाहन के साथ शहर से वापस अपने गांव जा रहा था, जब उसने किशोरी को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों और रिश्तेदारों में चीख-पुकार मच गई और अस्पताल में पहुंचे परिजन रोते-बिलखते देखे गए।

सड़क दुघर्टना में एक बाईक सवार हुआ घायल

biker accident chakia madhuban link road - Chakia

मधुबन चकिया लिंक पथ पर बारा घाट पुल के पास रविवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बाइक सवार को आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है घायल की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव हरदिया निवासी राम बहादुर सहनी का पुत्र लखन सहनी के रूप में बताई गई है। घटना को लेकर बताया गया है कि किसी कारणवश बाईक असंतुलित हो कर पलट गई। जिस कारण सवार गंभीर रूप से घायल हो गया ।

Chakia News Graphic Banner

बरमदिया की महिला की कोलकाता में ट्रेन से कटकर मौत

चकिया थाना क्षेत्र की बरमदिया वार्ड 2 निवासी महिला की कोलकाता के श्रीरामपुर स्टेशन पर रेल से कट कर मौत हो गई।मृतक महिला स्व संजय कुमार पैंतालीस वर्षीय पत्नी अस्तुरन देवी बताई जाती है । मृतका कोलकाता से सब्जी का व्यापार करती थी । घटना शनिवार की बताई जाती है. सब्जी लोड करने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई । जिससे उसकी मौत हो गई।प्रशासन द्वारा मृतका का पोस्टमार्टम कोलकाता में कराया गया।जिसके बाद सोमवार सुबह एंबुलेंस से उसका शव चकिया थाना स्थित बरमदिया उसके घर पहुंचा। मृतका को एक दिव्यांग पुत्र हैं । उसकी दो पुत्रियां हैं जिसमें एक की शादी हो चुकी है। दुसरी पुत्री की शादी अगले माह होनी थी । महिला की मौत से पूरे परिवार के सामने बड़ा संकट आ खड़ा हुआ है।

Source: दैनिक उजाला

Chakia News Graphic Banner

विशुनपुर में अज्ञात वाहन के ठोकर से वृद्ध महिला की मौत

कोटवा प्रखंड के भोपतपुर थाना के विशुनपुर भगाड़ी गांव में रविवार की संध्या अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान उक्त गांव के बूटाई यादव की पत्नी मरछाई देवी उर्फ मूर्ति देवी (74) के रुप में हुई है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज कर पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है । मृत महिला के परिजनों द्वारा थाना में अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है महिला अपने घर के समीप सड़क पार कर रही थी। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। घायल अवस्था में महिला को इलाज के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को तत्काल कब्जे में ले लिया गया। सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन शव के दाह संस्कार में लगे हुए हैं। थानाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार विक्की ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। अभी तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

source: दैनिक उजाला

Chakia News Graphic Banner

सड़क दुर्घटना: तीन की मौत | चकिया की खबर


पिपरा थाना क्षेत्र के बखरी बजार समिप शनिवार कि देर रात अज्ञात वाहन कि ठोकर लगने से बाइक सवार एक बालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद तीनों को स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चकिया पहुंचाया। जहां दो लोगों की मौत हो गई।गंभीर रूप से घायल बालक को बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया ।

मृतकों कि पहचान मोतिपुर थाना के महवल कोहियो गाँव निवासी नंद किशोर प्रसाद कुशवाहा 35 वर्ष एवं उनके मित्र उसी गाँव के जितेंद्र सिंह 38 वर्ष व उनके पुत्र सुजीत कुमार 7 वर्ष के रूप में किया गई है। घटना कि सुचना पर पीपरा पुलिस घटना स्थल पहुँची तथा मृतको के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है । जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया ।घटना कि पुष्टि थाना अध्यक्षे अम्बेस कुमार ने किया है। मिली जानकारी के अनुसार तीनो मृतक एक वाईक पर सवार होकर विशुनपुरो गाँव से बरात जा रहे थे । ईसी क्रम मे बखरी बजार समिप अज्ञात वाहन ने वाईक मे ठोकर मार दी।

source: दैनिक उजाला – जिला संवादाता

सुंदरापुर में करंट लगने से युवक की हुई मौत

केसरिया थाना क्षेत्र के सुंदरापुर गांव में सोमवार को बिजली का करंट लगने से ललन साह नामक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

बताया जाता है कि ललन साह का आटा चक्की मशीन बिजली से संचालित होता है। सोमवार की सुबह जब ललन साह ग्राहक का गेंहू तौलने के लिए तराजू टांग रहे थे तो तराजू में ही करंट आ गया। जिसके संपर्क में आते ही उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। ललन साह अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। उसकी छह संतान हैं। जिसमें तीन पुत्र व तीन पुत्री शामिल है। जो छोटे छोटे हैं। उसकी पत्नी अमरावती देवी का रो रो कर बुरा हाल है। वह रोते रोते बेहोश हो जा रही थी। पूरा गांव इस घटना से मर्माहत है। इस हृदय विदारक घटना को सुनकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी ।

तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से दो की मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

Mehsi Accident Road - Chakia
मेहसी में राजमार्ग 28 पर बथना गांव के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से घटनास्थल पर ही बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे व अज्ञात वाहन को पकड़ने की मांग को लेकर शव को राजमार्ग पर रखकर जाम कर दिया।

मेहसी में राजमार्ग 28 पर बथना गांव के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से घटनास्थल पर ही बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे व अज्ञात वाहन को पकड़ने की मांग को लेकर शव को राजमार्ग पर रखकर जाम कर दिया। जिससे दोनों लेन में आवागमन बाधित हो गई। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस बल ने लोगो को समझ बुझा कर शांत किया व जाम को हटवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक करवाई पूरी करने के बाद अंत्यपरीक्षण हेतु मोतिहारी भेजा। मृतक की पहचान बथना गांव निवासी मुस्तफा (18) व केसरिया थाना क्षेत्र के कुशहर गांव निवासी मोहम्मद मुमताज (19) वर्ष के रूप में की गई है। घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बाइक से किसी कार्य हेतु मेहसी आ रहे थे। इसी बीच मुजफ्फरपुर से मोतिहारी की तरफ तीव्र गति से जा रही अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है। दो बाइको की टक्कर चार घायल कुण्डवाचैनपुर, संस : कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर मिडिल स्कूल के पास छह बजे के करीब दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। गांव के लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों चालक कई फीट उड़कर जमीन पर गिरे। ग्रामीणों की सूचना पर कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने पहुंच कर चारों घायलों को घोड़ासहन अस्पताल पहुंचाया जहां से तीन को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया है। घायलों में मनीष कुमार एवं विनय शर्मा घोड़ासहन थाना क्षेत्र के महदेवा का जबकि राजन कुमार एवं उपेंद्र सोनी नेपाल के कटहरिया का है। चारो कुछ भी बताने की कि स्थिति मे नहीं थे। पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि सभी घायलों को नजदीकी घोड़ासहन अस्पताल पहुंचा दिया गया है।