Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Tag: Accident

चकिया में बस की ठोकर से मां-बेटी की मौत, पति व पुत्री घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना क्षेत्र के बनरझूला चौक के समीप गुरुवार को पंजाब की एक बस ने बाइक सवार एक ही परिवार के चार लोगों को रौंद दिया। इससे बाइक सवार मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिता पुत्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। सड़क पर शव बिखरे होने के कारण करीब आधा घंटे तक राजमार्ग जाम रहा। बताया जाता है कि कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के छोटी हरदिया निवासी सदरुल अंसारी का पुत्र शकील अंसारी अपाची बाइक से पत्नी शबनम खातून व दो पुत्रियों के साथ अपनी ससुराल वैशाली जिला के गोरौल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उक्त स्थान पर जैसे ही एनएच 104 में जाने के लिए बाइक को टर्न किया कि पीछे से आ रही हरगोबिद कंपनी की बस (पीबी 13 ए आर 0375) ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे वे तथा उनकी दुधमुंही बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए तथा उनकी पत्नी शबनम खातून व बड़ी पुत्री ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घायल शकील व उनकी दुधमुंही बच्ची को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। यहां उपस्थित चिकित्सकों ने शकील की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। वही बच्ची का चकिया में ही इलाज किया जा रहा हैं। बताया जाता है कि शकील दिल्ली में सिलाई का काम करता है। लॉक डाउन के दौरान वह ससुराल में रह रहा था। वहां से आज अपनी पत्नी व दो पुत्री को लेकर घर लौट रहा था कि दुर्घटना का शिकार हो गया। पुलिस ने मृतक मां बेटी की शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।

source: Jagran

परीक्षा दे लौट रही छात्रा की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत

चकिया में इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा की मंगलवार को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। मृत छात्रा सुधा कुमारी (18), पिता जगनंद ठाकुर केसरिया थाने के सागर चुरामन गांव की थी। सुधा अपने भाई दिनेश कुमार के साथ बाइक से म्यूजिक की परीक्षा देने गई थी। परीक्षा देकर लौटने के दौरान लौकाहां गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से छात्रा को गंभीर हालत में चकिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छात्रा के भाई दिनेश ने बताया कि उनकी बहन मधुडीह गांव में फूफा जगनारायण ठाकुर के यहां रहकर परीक्षा दे रही थी। वह उसे मध्य विद्यालय बालक परीक्षा केंद्र से म्यूजिक की परीक्षा दिलवाकर फूफा के घर मधुडीह जा रहे थे। इसी दौरान लौकाहां गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने चपेट में ले लिया। बहन सड़क पर गिर गई। सड़क पर गिरी बहन को चालक कुचलते हुए फरार हो गया। तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया। दूसरी ओर, छात्रा की मौत की खबर सुनकर रेफरल अस्पताल में परिजनों की भीड़ जुट गई। घटना के बाद छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन की।


Source: livehindustan.com

Exit mobile version