अधिवक्ताओं ने सुनवाई के दौरान दंपति को पिटा
चकिया अनुमंडल न्यायालय में मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान अधिवक्ताओं ने वहां मौजूद एक दंपति की पिटाई कर दी। घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, कुमकुम देवी बनाम संतोष कुमार के वाद संख्या 1301एम/2024 पर सुनवाई चल रही थी। इसी बीच, दूसरे पक्ष के अधिवक्ता अभिषेक कुमार ने संतोष कुमार के साथ गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी।
इस दौरान, अधिवक्ता जयप्रकाश सिंह और राममनोहर कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और सभी ने मिलकर संतोष कुमार और उनकी पत्नी सुनीता कुमारी की बुरी तरह पिटाई कर दी। वहां मौजूद गार्ड ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया। इस घटना के बाद पीड़ित संतोष कुमार ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी शिवानी शुभम ने भी स्थानीय थाने को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है, जिसमें न्यायालय के कार्य में बाधा डालने तथा मारपीट की घटनाओं का उल्लेख किया गया है।