एड्स रोग के खिलाफ जन-जागरूकता
चकिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित एस् आरएपी महाविद्यालय परिसर से मंगलवार को एड्स रोग के खिलाफ जन-जागरूकता को लेकर महा- विद्यालय ईकाई के एन एस एस एवं हिंदू यूनिवर्स फाउंडेशन नीदरलैंड के संयुक्त तत्वाधान में रैली निकाली गई । जिसका नेतृत्व हिंदी विभागाध्यक्ष सह एन एस एस प्रभारी रंजीत कुमार दिनकर एवं रमाकांत पांडेय द्वारा की गई । यह जागरूकता रैली महाविद्यालय परिसर से बैनर आदि के साथ निकाली गई जो गांव बरमदिया एवं स्टेशन रोड समेत अन्य मार्गों से होते हुए पूनः महा- विद्यालय परिसर पहुंच समाप्त हुई। रैली परिभ्रमण के दौरान शामिल व्याख्याता तथा महाविद्यालय कर्मी व विधार्थी आदि एड्स विरुद्ध एवं बचाव के लिए स्लोगन लिखित तख्तियां हाथों में ले रखे थे तथा जन-जागरूकता को गगनभेदी नारा भी लगाया गया ।
वहीं रैली समापन के बाद व्याख्यान भवन में पूर्व T लेकर एक प्राचोक विहार समिति, पटना कुलपति सह प्राचार्य डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में एड्स होने के कारणो तथा रोकथाम एवं उपचार विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि एड्स बरती जा रही लापरवाही व अज्ञानता के कारण महामारी की तरह फैल रही है । झिजक को छोड़ परिवार व समाज में रोग के होने के मुख्य कारणों के प्रति जागरूकता पैदा करने पर बल दिया । साथ ही कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार दिनकर ने कहा कि यह एक लाईलाज बीमारी है जो संक्रमित निडील एवं रक्त के आदान-प्रदान आदि से भी हो सकता है सावधानी बरतने से बचा जा सकता है।
वहीं डॉ अंगद मिश्रा, ड- आर सनौवर अली डॉ सुमन लाल यादव, डॉ रमन, डॉ दिलीप कुमार सहित अन्य ने भी व्याख्यान प्रस्तुत किया। मौके पर चंदन कुमार, कमलेश प्रसाद यादव, कुमार रोशन पांडेय , यासमीन खातून, तबस्सुम खातून, रूपम कुमारी, मुनिता कुमारी, सूरज कुमार, अंजली कुमारी, गोल्डी कुमारी सहित बड़ी संख्या में कालेज कर्मी व विधार्थी तथा गणमान्य मौजूद थे।
Source: दैनिक उजाला