Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Tag: Bank

बैंक लूट कांड का अप्राथमिक अभियुक्त गिरफ्तार

चकिया पुलिस ने एसटीएफ के साथ कार्रवाई में आईसीआईसीआई बैंक लूट कांड से जुड़े दसवें अप्राथमिक अभियुक्त लक्की उर्फ मो तौकिर आलम को गिरफ्तार किया है. लक्की उर्फ तौकिर आलम पिता गुलाम मोयउद्दिन अंसारी परसौनी नाथ, फुलवरिया थाना राजेपुर, मुजफ्फरपुर का निवासी बताया जाता है. उसे थाना क्षेत्र के पुरन छपरा चौक से गिरफ्तार किया गया है. इस कांड में गिरफ्तार होने वाला वह लक्की उर्फ तौकिर दसवां अभियुक्त हैं.

घटना 12 अप्रैल 2023 को दोपहर पौने तीन बजे घटित हुई थी. तब अपराधियों ने हथियारों के बल पर आईसीआईसीआई बैंक से 48 लाख से ज्यादा रुपए लूट लिए थे. बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक कमलेश कुमार चौबे द्वारा इसको लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी ।

source: दैनिक उजाला