Skip to content Skip to left sidebar Skip to footer

Tag: bara chakia

पटना PFI आतंकी मॉड्यूल: एनआईए की पूर्वी चंपारण में छापेमारी

बिहार के पटना में पीएफआई के आतंकी ट्रेनिंग कैंप के भंडाफोड़ के बाद ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआई की टीम ने मोतिहारी में छापेमारी की। टीम ने पूर्वी चंपारण जिले के ढाका और पलनवा इलाके में अलग-अलग जगहों पर मंगवार को छापा मारा।

इस दौरान ढाका के एक मदरसा से शिक्षक को उठाया। स्थानीय पुलिस थाने में पूछताछ के बाद पुलिस मौलाना मुफ्ती असगर अली को पकड़ कर अपने साथ ले गई।

पटना PFI आतंकी मॉड्यूल: एनआईए की पूर्वी चंपारण में छापेमारी, मदरसा से मौलाना को उठाया
पटना में आतंकी ट्रेनिंग कैंप के खुलासे के बाद एनआईए की टीम ने पूर्वी चंपारण जिले में कई जगहों पर छापेमारी की।
इस दौरान ढाका में मदरसा से मौलाना असगर अली को पकड़ा गया है।

जानकारी के मुताबिक एनआईए टीम ने ढाका के केदार नगर स्थित जामिया मारिया निस्वा मदरसा में छापेमारी की। इस दौरान मदरसे के दो अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। एनआईए की टीम मदरसा शिक्षक मौलाना मुफ्ती असगर अली को अपने साथ लेकर गई। उस पर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का संदेह है। 

हालांकि जामा मस्जिद ढाका के मौलाना नजरुल मुबीन ने असगर अली के ढाका मदरसा में ठहरने की बात से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि असगर अली दो साल पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला स्थित एक मदरसे में पढ़ता था।

Source: Hindustan

PFI का पूर्वी चंपारण के चकिया से कनेक्शन सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। NIA के रडार पर आने के बाद से ही चकिया का रेयार फरार है। इस बीच ट्रेनिंग कैंप का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

बिहार की राजधानी पटना में हुई गिरफ्तारी के बाद पीएफआई का पूर्वी चंपारण के चकिया से कनेक्शन सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। फुलवारीशरीफ से गिरफ्तार अतहर व जलालुद्दीन के साथ कुंअवा निवासी रेयाज मारूफ का नाम एफआईआर में आने के बाद कुंअवा गांव में सन्नाटा पसरा है। कोई कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है। वहीं एएनआई के रडार पर आने के बाद से ही रेयाज फरार है। रेयाज के परिवार को उसकी कोई जानकारी नहीं है। इसी बीच एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जो चकिया गांधी मैदान का है। वीडियो में चकिया का ही रहने वाला उस्मान सुल्तान कैंप में ट्रेनिंग देता हुआ नजर आ रहा है।

हालांकि ‘हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। नगर सहित कई जगहों पर संगठन से जुड़े बैनर पोस्टर लगाए जाने की भी बात सामने आई है। खुफिया विभाग के सूत्रों की माने तो रेयाज को संगठन के कई महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। रेयाज की इसके पूर्व में भी देश विरोधी कार्यों में संलिप्तता रहने की जानकारी सामने आई है।

chakiya resident riyaz maruf on run after nia searching motihari suspected pfi traning video viral o 1657990357 - Chakia
NIA के रडार पर आते ही फरार हुआ चकिया का रेयाज, मोतिहारी के गांधी मैदान में लगता था PFI ट्रेनिंग कैंप, वीडियो वायरल

रेयाज मरहूम इस्लामुद्दीन अंसारी का पुत्र बताया जाता है। रेयाज तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर है। इसका बड़ा भाई विदेश रहता है, जबकि छोटा भाई कुंअवा स्थित मदरसे में शिक्षक है। आसपास के लोगों ने बताया कि रेयाज पहले मुजफ्फरपुर से बेकरी बिस्कुट लाकर चकिया में बेचने का काम करता था। रेयाज का नाम सामने आने के बाद कुंअवा गांव में हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय लोग कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं।

मालूम हो कि पटना के फुलवारी शरीफ से दो व्यक्ति अतहर परवेज और जलालुद्दीन को पहले गिरफ्तार किया गया था। ये दोनों पीएफआई और एसडीपीआई के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं जो साल 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के प्लान पर काम कर रहे थे। इस मामले में एफआईआर में 26 लोगों को नामजद बनाया गया है। एफआईआर के अनुसार, तामिलनाडु और केरल से 12 लोग आए थे जो लोगों को शारीरिक प्रशिक्षण के साथ ही तलवारबाजी की भी ट्रेनिंग दे रहे थे।

https://twitter.com/HindustanUPBH/status/1548344629602693121?t=-wsnm7Yuy_vBWlJqMuJCFQ&s=19
Source: Hindustan 

हॉन्गकॉन्ग ने कोरोना की वजह से चुनाव टाला।

images 6 - Chakia

हॉन्गकॉन्ग ने कोरोना महामारी की वजह से एक साल के लिए चुनाव टाला। वही बिहार में सत्ता में आने या बने रहने के लिए हमारे रहनुमाई नेता तथा सुशाशन व्यवस्था चुनाव के लिए अग्रसर हैं न स्वास्थ्य की चिंता हैं न लोगो का ध्यान। बाढ़ से कितनी आबादी त्रस्त है फिर भी इनको चुनाव का महापर्व मनाना हैं और कोई नही हैं काम बस चुनाव चुनाव करना हैं यही हैं एक काम।

आप अपनी राय दे चुनाव के लिए।

बिहार में फिर 16 दिनों के लिए बढ़ा लॉकडाउन, जानिए गाइडलाइन्‍स

बिहार में कोरोना संक्रमण के लगातार खराब होते हालात को देखते हुए एक अगस्‍त से 16 अगस्‍त तक फिर लॉकडाउन लागू  कर दिया गया है। इसके लिए गुरुवार को राज्‍य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया। विदित हो कि राज्‍य में पहले से ही 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू है, जिसे 16 अगस्‍त तब बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन के दौरान केटेनमेंट जोन में पूरी सख्ती बरती जाएगी। हालांकि, कई छूटें भी दी गईं हैं।

01 से 16 अगस्‍त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

राज्‍य सरकार ने कोरोना के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। इस मामले को लेकर राज्य सरकार के आला अधिकारियों के साथ मुख्य सचिव की हुई बैठक में स्थिति की समीक्षा के बाद इसका फैसला लिया गया है। लॉकडाउन की अवधि को एक अगस्त से बढ़ाकर अगले 16 दिन के लिए प्रभावी कर दिया गया है।

50 फीसद कर्मियों के साथ खुलेंगे कार्यालय

लॉकडाउन पूर्व की तरह ही होगा, लेकिन इसमें कुछ रियायतें भी दी गई हैं। सरकारी दफ्तरों को 50 फीसद कर्मचारियों के साथ खोलने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही निजी क्षेत्र के कार्यालय को भी 50 फ़ीसद कर्मचारियों के साथ खोलने के आदेश दिए गए हैं।

अभी बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान, धर्म स्थल

लॉकडाउन में जिन चीजों को पूरी तरह से बंद रखने के आदेश दिए गए हैं उसमें सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। सभी धार्मिक स्थलों को भी बंद रखने के आदेश दिए गए गए हैं। सभी प्रकार के राजनीतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी रोक होगी। पार्क व जिम भी बंद रहेंगे।

लॉकडाउन की गाइडलाइन जारी, जानिए

  • राज्‍य सरकार ने लॉकडाउन की गाइडलाइन जारी कर दी है। आइए डालते हैं इसपर नजर…
  • इनपर लगाया गया है प्रतिबंध
  • कंटेनमेंट जोन में सभी तरह की गतिविधियों पर प्रतिबंध जारी रहेगा।
  • राज्य सरकार तथा भारत सरकार के कार्यालय, अर्धसरकारी कार्यालय और सार्वजनिक निगमों के कार्यालयों में 50 फीसद कर्मचारियों के साथ काम होगा। निजी कार्यालयों में ऐसा ही प्रावधान रहेगा। केवल बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सिंचाई, खाद्य वितरण, कृषि एवं पशुपालन विभागों को इसमें छूट दी गई है।
  • राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियां बंद रहेंगी। शॉपिंग मॉल भी बंद रहेंगे।

इन्‍हें दी गई है छूट

  • सभी अस्पताल और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों और कार्यों को छूट दी गई है।
  • अनाज, दूध, मांस-मछली, फल, सब्जी आदि के दुकानें खुली रहेंगी।
  • जिला प्रशासन दुकानों व बाजार का समय तय करेगा।
  • बैंक और एटीएम खुले रहेंगे।
  • होटल, रेस्त्रां व ढाबे आदि खुलेंगे, लेकिन केवल होम डिलेवरी देंगे।
  • रेल व हवाई सफर को अनु‍मति रहेगी।
  • ऑटो व टैक्सी पूरे राज्य में चलते रहेंगे।
  • निजी वाहन चलेंगे।
  • जरूरी सेवाओं के लिए गाड़ियों का संचालन किया जा सकता है।
  • सेना, केंद्रीय सुरक्षा बल, कोषागार, सार्वजनिक उपयोगिता (पेट्रोल, सीएनजी, एलपीजी), आपदा प्रबंधन, ऊर्जा क्षेत्र, डाकघर, बैंक, एटीएम और मौसम विभाग जैसी चेतावनी देने वाली एजेंसियां लॉकडाउन से मुक्त रहेंगी।
  • पुलिस, सुरक्षा और आपातकालीन सेवाएं खुली रहेंगी।
  • नाइट कफ्यू रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा।

चकिया में फेल हो रहा लॉकडाउन

 चकिया शहर में लॉक डाउन पूरी तरह फेल हैं। नतीजतन दिनभर सड़कों पर आमदिनों की तरह लोगों की भीड़ जुटी रह रही है । सुबह से ही शहर के कई कपड़ों की दुकान, जूता चपल की दुकान, ज्वेलरी की दुकान, श्रृंगार की दुकान समेत वैसी सारी दुकानें खुली रही, जिसे लॉक डाउन के दौरान पूरी तरह बंद कर दिया गया हैं। वही किराना, हार्डवेयर समेत वह सारी दुकानें, जिन्हें एक बजे दिन तक खोलने का आदेश है, आज दिनभर खुली रही। कोई भी इसे देखने सुनने वाला नही हैं।

शहर की सड़कों पर बाइक पर दो से तीन लोग बिना मास्क का घूमते दिखे। पैदल हो,साइकिल से हो, बाइक से हो या फिर चार चक्के से, सभी लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते दिखे। ऐसा नही है कि पुलिस की गाड़ी नही निकलती। दिनभर पुलिस की दो गश्ती गाड़ी सड़कों पर दौड़ते रही, लेकिन लॉक डाउन से किसी को कोई मतलब नही। यहां अघोषित रूप से थाना पुलिस ने लॉक डाउन की छूट दे रखी हैं। शहर की कई दुकानें देर शाम तक तबतक खुली रह रही है, जबतक बाजार में लोग दिखें। जब अनुमंडल मुख्यालय की यह स्थिति है तो ग्रामीण क्षेत्र में लॉक डाउन की क्या स्थिति है, इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है।

source: Jagran

चकिया सीओ निकले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

चकिया अंचलाधिकारी का बुधवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आया हैं। वे बुखार व सर्दी खांसी से पीड़ित होने के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में कोविड 19 की एंटीजन किट से जांच कराए थे। इसकी जानकारी अंचलाधिकारी ने दी। पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में ही आइसोलेट कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को रेफरल अस्पताल में एंटीजन किट से 28 लोगों की जांच की गई, जिसमें अंचलाधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। सीओ का पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों, कर्मचारियों,जनप्रतिनिधियों व आमजनों में हड़कंप मचा हुआ हैं।

स्थानीय विधायक श्यामबाबू यादव भी बाढ़ राहत कार्य को लेकर लगातार उनके संपर्क में रहे हैं। उन्होंने विधायक व बीडीओ अब्दुल कयूम के साथ बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत का वितरण किया है। वितरण से लौटने के बाद उनको पता चला कि रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। सीओ के पॉजिटिव होने की सूचना के बाद स्थानीय विधायक, बीडीओ, सीओ के संपर्क में आए कर्मचारियों व सीओ के परिवार के सदस्यों की जांच कराई जाएगी।

source: Jagran

इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

इंटरमीडिएट परीक्षा शनिवार को शहर स्थित बाबूलाल साह कन्या उच्च विद्यालय, बलदेव अयोध्या अतीम हाई स्कूल, डीपीटीएस इंटर कॉलेज, मध्य विद्यालय बालक, एमएसबीएस इंटर कॉलेज व एसआरएपी कालेज केंद्र पर शांति पूर्ण सम्पन्न हो गया।

संयोजक अनुमंडल कोषांग प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया सभी परीक्षा केन्द्र पर प्रथम पाली में कुल 2814 परीक्षार्थी में 50 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे जबकि दूसरे पाली में 783 परीक्षार्थी में 27 अनुपस्थित थे। परीक्षा शांतिपूर्वक व कदाचार मुक्त माहौल में कराने को लेकर स्थाई व भ्रमणशील दंडाधिकारी नियुक्त किए गए थे।

वही परीक्षा संचालन करने में सहयोगी के रूप में विकास कुमार, सुनील कुमार श्रीवास्तव, रामबाबू भगत, रामानंद राम सहित अन्य शामिल थे ।

source: bhaskar.com

चकिया: साहेबगंज रोड स्थित नर्सिंग होम में बच्चे की मौत

चकिया-साहेबगंज रोड स्थित नर्सिंग होम में बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, मासूम की मौत से गुस्साए लोगों ने नर्सिंग होम पर की पत्थरबाजी
source

मधुमक्खी व मत्स्य पालन से किसानों की बढ़ेगी आय

केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने रविवार को चकिया के बैशाहा में किसानों को खेती से अधिकाधिक लाभ मिलने के उपायों पर चर्चा की तथा इसके उपाय भी बताए। उन्होंने कहा कि आज करीब पन्द्रह हजार किसान अलग-अलग तरीके का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पांच सौ महिलाएं मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण लेकर अपना और परिवार का जीविकोपार्जन कर रही हैं। उन्होंने किसानों से धान व गेहूं के साथ इन अच्छी आमदनी वाले फसल के उत्पादन की भी बात कही। उन्होंने कहा कि बांस लगा कर भी किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा मधुमक्खी तथा मत्स्य पालन में भी अपार संभावनाएं हैं।

जिले भर में 150 लोग मधुमक्खी तथा 400 लोग मत्स्य पालन कर अपनी आजीविका बखूबी चला रहे हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार की जानकारी पिपरा कोठी स्थित केन्द्र से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध केन्द्र खोलने पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि किसानों के हितों के लिए सरकार दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना पर कार्यरत हैं। इसके तहत हर खेत को बिजली के खंभे से जोड़ने का प्रावधान है। दिसंबर 2019 तक सभी खेतों को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।इस बिजली के लिए किसानों को न्यूनतम 85 पैसे प्रति यूनिट ही देने होंगे।

इस दौरान उन्होंने राजकिशोर ठाकुर के घर से बूढ़ी गंडक बांध तक सड़क निर्माण की बात भी कही। इसके साथ ही प्रखंड के बलोचक कोन्हिया टोला से अहिरौलिया होते हुए नगर जाने वाले मार्ग पर 1200 मीटर पीसीसी सड़क के निर्माण का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक श्यामबाबू यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कृषि मंत्री ने वैशाहा गांव मे जल्द ही दुग्ध सेन्टर खोलने की बात कही। पीड़ित परिवार से मिले कृषि मंत्री: इस दौरान केन्द्रीय मंत्री बैशाहा गांव में घटित दर्दनाक घटना से आहत परिवार से मिले और सात्वना दी। उन्होंने परिवार को जिविकोपार्जन हेतू पांच बकरीयां भी उपलब्ध कराई। ाृतका धनवंती की सास मधु देवी को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने उपस्थित क्षेत्रीय विधायक से हर संभव सहायता देने की बात भी कही। बीते शुक्रवार बैशाहा गांव में एक महिला और उसके तीन अबोध बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। मौके पर रोहित सिंह, नीरज सिंह, मनोज सहनी, राजा सहनी, काशी सहनी सहित अन्य मौजूद रहे।

Source: livehindustan

उत्तर बिहार में खुलेंगे आधा दर्जन नए रेल थाने

उत्तर बिहार में आधा दर्जन नए रेल थाने खोले जाएंगे। इसके लिए रेल जिला मुजफ्फरपुर ने पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव की प्रति संबंधित मंडल के डीआरएम को भी भेजी गई है।

पूर्वी चंपारण जिला के चकिया, मधुबनी के झंझारपुर व सारण के मशरख के अलावा हाजीपुर, सीतामढ़ी व जयनगर में नए रेल थाना खोले जाएंगे। फिलहाल हाजीपुर, सीतामढ़ी व जयनगर स्टेशन में प्लेटफॉर्म पोस्ट (पीपी) से काम चलाया जा रहा है। मुख्यालय से मंजूरी मिलते ही तीनों पीपी थाने में अपग्रेड किए जाएंगे। हाजीपुर पीपी सोनपुर रेल थाना, सीतामढ़ी पीपी समस्तीपुर रेल थाना व जयनगर पीपी दरभंगा रेल थाना से जुड़ा है।

चकिया में नया रेल थाना खुलने से यात्रियों को शिकायत दर्ज कराने के लिए 32 किमी दूर मोतिहारी रेल थाना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जबकि मशरख में थाना खुलने से यात्री को 40 किमी दूर छपरा व झंझापुर में रेल थाना खुलने से 29 किमी दूर जयनगर नहीं जाना पड़ेगा।

लगातार यात्रियों व ट्रेनों की संख्या बढ़ रही है। इस अनुपात में थानों की संख्या नहीं बढ़ी है। छह नए रेल थाना के लिए मुख्यालय में प्रस्ताव भेजा गया है। शीघ्र ही प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने की संभावना है। अपराध पर रोकथाम के साथ विधि व्यवस्था कायम करने में मदद मिलेगी।

-संजय कुमार सिंह, रेल एसपी मुजफ्फरपुर

source